रविवार, 2 मार्च 2025

अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन दिल्ली प्रदेश के तत्वावधान में होली मंगल मिलन समारोह का भव्य आयोजन

संवाददाता

नई दिल्ली। अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन दिल्ली प्रदेश के तत्वावधान में होली मंगल मिलन समारोह का आयोजन 2 मार्च 2025 को शाह ऑडिटोरियम में किया गया। कार्यक्रम सायं 5 बजे मौजा ही मौजा एंटरटेनमेंट ग्रुप द्वारा आरंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभ आरंभ गणेश वंदना नृत्य नाटिका द्वारा किया गया। इसके उपरांत कैसे कटा ब्रह्म जी का पांचवां सिर, कालिया नाग मर्दन, कल्कि अवतार नाटिका, दुर्गा महिषासुर नृत्य नाटिका, देशभक्ति के गीत, फिल्मी चित्रहार, श्री राधाकृष्ण फूलों की होली का भव्य चित्रांकन किया गया।  शाम 5 बजे से ही पूरा स्टेडियम खचाखच भर गया था। हजारों अग्र बंधुओं ने होली मंगल मिलन कार्यक्रम में उपस्थित होकर इसका आनंद लिया। शाम 7 बजे अतिथि सम्मान किया गया। महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा पर सभी सम्मानित अतिथियों ने पुष्प चढ़ाए और दीप प्रज्ज्वलन किया। 
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्षा एवं पूर्व राज्य सभा सांसद डॉ सुशील गुप्ता जी, प्रेरणा सूत्र श्री सत्प्रकाश गुप्ता जी, संगठन के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष श्री देशबंधु गुप्ता जी, चेयरमैन महावीर गोयल जी, उदघाटन करता श्री विपिन गुप्ता जी, श्री सचिन गुप्ता जी (डायरेक्टर, बॉडीकेयर इंटरनेशनल), एडवोकेट भीमसेन मित्तल जी, श्री संजीव सिंहला जी, श्री हरिचंद अग्रवाल जी (अति विशिष्ट अतिथि), श्री नितिन अग्रवाल जी (अति विशिष्ट अतिथि), श्री गंगा बिशन गुप्ता जी (अति विशिष्ट अतिथि), श्रीमति अनिता मुकिम जी, श्री नवल किशोर जी, श्री नन्द किशोर अग्रवाल जी, श्री अमित गोयल जी, श्री बिहारी दास मंगला जी, श्री सतीश रामकुमार गोयल जी, श्री अनिल मित्तल जी (सत्मोला ग्रुप), श्री सुभाष जिंदल जी, श्री वासुदेव गोयल जी, श्री ललित अग्रवाल जी, श्री सोहित जैन जी, श्री नीरज कुमार अग्रवाल जी। 
इस अवसर पर संगठन के राष्ट्रिय अध्यक्ष डॉ सुशील गुप्ता जी द्वारा अग्र ज्योति पुस्तिका का विमोचन किया गया। इस पुस्तिका में संगठन द्वारा 2024 में किए जा रहे कार्यक्रमों की पूरी जानकारी दी गई। अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन दिल्ली प्रदेश के मीडिया सहयोगी वैश्य पैनोरमा द्वारा 26 समाचार प्रकाशित किए गए, मेरी दिल्ली द्वारा 24 समाचार प्रकाशित किए गए, नायक भारती द्वारा 25 समाचार प्रकाशित किए गए, दिल्ली न्यूज 7 द्वारा 24 समाचार प्रकाशित किए गए, हिंद टुडे द्वारा 18 समाचार प्रकाशित किए गए। 
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य सभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता जी ने कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर कहा कि पूरी दुनिया में ही वैश्य समाज है ओर यह समाज जब क्षत्रिय से वैश्य बना था तब उसने संकल्प लिया था कि वह अपनी कमाई का दसवां हिस्सा समाज को समर्पित करेंगे। आज भी वैश्य समाज उसी संकल्प से जुड़ा है। वैश्य समाज बहुत परिश्रमी है। 
उन्होंने होली के उपलक्ष्य पर वैश्य समाज को बधाई देते हुए कहा कि जैसे-जैसे हम अपने रीति-रिवाजों को देखते हैं तो हमें पता चलता है कि उनका बहुत अधिक महत्व है। होली का रंग जब लगता है तो खून की हर बूंद बदल जाती है। पशु-पक्षी और वनस्पतियों में एक अलग ही संचार शुरू हो जाता है। इस पावन पर्व का किसी जाति या धर्म से कोई सम्बंध नहीं है। इसको सभी जातियां हर्षोल्लास से मनाती हैं। हमारा समाज समाज के हर कार्य को सहयोग से ही करता है और हर वर्ग के लिए जनहित के कार्य करता है।
संगठन के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष देशबन्धु गुप्ता जी ने इस दौरान कहा कि इस वर्ष हमने 2025 में 1,000 बच्चो को अपने पैरों पर खड़ा होने का लक्ष्य रखा है ताकि वो अपनी जीविका कमा सके और परिवार का पालन पोषण कर सके। उन्होंने आह्वान किया कि किसी भी जरूरत मंद को कार्यालय का पता और फोन नम्बर दें ताकि हम उनकी यथोचित सहायता कर सकें। इस अवसर पर संगठन द्वारा किए जा रहे प्रत्येक कार्य की जानकारी भी दी। 
कार्यक्रम में वी.पी.क्रिएशन की ओर से 2100 रुपये के 10 लक्की ड्रा भी निकाले गये। वर्ल्डफा ग्रुप के तत्वावधान में कार्यक्रम में पहुंचने वाली पहली 100 महिलाओं को गिफ्ट के रूप में स्टील के 6 गिलास का एक सेट भी दिया गया।
इस अवसर पर दिल्ली प्रदेश की टीम पदाधिकारी महामंत्री सुभाष चंद गुप्ता जी, मुख्य सलाहकार पवन सिंहल जी, कोषाध्यक्ष अशोक सतरोदिया जी, उपाध्यक्ष अनिल टेकरीवाल जी, अशोक बंसल जी, जय प्रकाश सोमान जी, विनोद गुप्ता जी, मंत्री राजेश कुमार अग्रवाल जी, युवा चेयरमैन रविंद्र गर्ग जी, महिला चेयरमैन श्रीमति मंजू सिंहल जी, वरिष्ठ उपाध्यक श्रीमति सुदेश मित्तल जी, कार्यकारी महामंत्री श्रीमति आभा गुप्ता जी और अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे। संगठन के महामंत्री सुभाष चंद गुप्ता जी ने बताया कि संगठन समाज हित के अनेक कार्य कर रहा है । प्रति वर्ष धार्मिक और पारिवारिक यात्राओं का आयोजन भी किया जा रहा है।











http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/