मंगलवार, 30 जुलाई 2019

सोमवार, 29 जुलाई 2019

आवेदन के लिए खुला एफ्ले इंडिया का आईपीओ इश्यू

नई दिल्ली। मोबाइल मार्केटिंग प्लेटफॉर्म कंपनी एफ्ले इंडिया का आईपीओ इश्यू सोमवार 29 जुलाई को आवेदन के लिए खुल गया है। यह इश्यू 31 जुलाई को बंद होगा, जिसके जरिये एफ्ले की योजना 459 करोड़ रुपये जुटाने की है। कंपनी अपने आईपीओ में 90 करोड़ रुपये के नये शेयरों के साथ ही 359 करोड़ रुपये के शेयरों को ऑफर-फॉर-सेल (ओएफएस) के जरिये बेचेगी। आईपीओ में 740-745 रुपये का प्राइस बैंड रखा गया है। बाजार नियामक सेबी ने सिंगापुर में स्थित वैश्विक तकनीकी कंपनी एफ्ले होल्डिंग्स की भारतीय इकाई एफ्ले इंडिया को आईपीओ के लिए अक्टूबर 2018 में ही हरी झंडी दिखा दी थी। मोबाइल मार्केटिंग कंपनी एफ्ले इंडिया ने सेबी के पास जुलाई में आवेदन किया था। बाजार नियामक से कंपनी को 19 अक्टूबर को 'ऑब्जर्वेशंस' मिली, जो किसी भी तरह का सार्वजनिक इश्यू लाने वाली हर कंपनी के लिए प्राप्त करना जरूरी है। आईपीओ का प्रबंधन आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज और नोमुरा फाइनेंशियल करेंगी।

आईपीओ के जरिये प्राप्त पूँजी का इस्तेमाल एफ्ले इंडिया कार्यकारी पूँजी जरूरतों और अन्य कारोबारी उद्देश्यों के लिए करेगी। एफ्ले मोबाइल उपयोगकर्ताओं के साथ व्यवसाय को बढ़ाने के लिए कंपनियों को एंड-टू-एंड सॉल्युशंस और ऑनलाइन तथा ऑफलाइन कंपनियों के लिए उद्यम ग्रेड डेटा विश्लेषण प्रदान करती है। 2009 में माइक्रोसॉफ्ट ने एफ्फेल होल्डिंग्स में थोड़ी हिस्सेदारी खरीदी थी।

मंगलवार, 23 जुलाई 2019

शुक्रवार, 19 जुलाई 2019

लीप्स एंड बाउंड फाउंडेशन ने समाजसेवियों को दूसरे सोशल फाइटर अवार्ड से सम्मानित किया


 
संवाददाता 
नई दिल्ली। भारत की प्रसिद्ध संस्था लीप्स एंड बाउंड फाउंडेशन ने अपने 2 वर्ष पूरे होने पर 19 जुलाई 2019 को दिल्ली के राजेंद्र भवन आईटीओ पर समाजसेवियों को दूसरे सोशल फाइटर अवार्ड से सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में भारत एवं दिल्ली के कई समाजसेवी सम्मानित किए गए। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री प्रशांत रोहतगी (बब्बू खलीफा)(मुख्य संरक्षक दिल्ली रनिंग एसोसिएशन), प्रतीक पाठक (सचिव बाल आरोग्य), मोहित भीम पहलवान (संरक्षक कुश्ती जगत), मोहित नागपाल (मिस्टर यूनिवर्स), तृप्ति मिश्रा (उपाध्यक्ष), ज्योति पवार (महासचिव), निखिल कुमार (सचिव) ने इस कार्यक्रम को संबोधित किया।

मंगलवार, 16 जुलाई 2019

मंगलवार, 9 जुलाई 2019

मंगलवार, 2 जुलाई 2019

सोमवार, 1 जुलाई 2019

चीनी कंपनी के सीसीटीवी कैमरे न लगाने के लिए सीएम आवास पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया

संवाददाता

नई दिल्ली। जनशक्ति पार्टी (राष्ट्रीय) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्वाला सिंह के नेतृत्व में दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे के खिलाफ मोर्चा खोला और दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर इस विषय पर जांच करने के लिए ज्ञापन दिया।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्वाला सिंह ने बताया कि दिल्ली में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं परंतु यह सीसीटी वी कैमरे एक चाइनीज कंपनी हिकविजन के हैं। जिससे देश की सुरक्षा को खतरा होने की संभावना है। हमारा पड़ोसी मुल्क चाइना जिसकी बुरी नजर हमेशा भारत पर होती है, चाइना में बैठे-बैठे हमारे देश के राजधानी के कोने-कोने को देख सकता है। जिससे देश के जनता अधिकारियों शासन-प्रशासन और सरकारों को सुरक्षा का खतरा है। उन्होंने बताया कि हमने सीएम जी मिलने का समय लिया था पर जब हम यहां आए तो सीएम जी अपने सभी पार्टी सहयोगियों के साथ वहां से जा चुके थे।
पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्वाला सिंह ने आगे बताया इसलिए हमने यह ज्ञापन उस समय मौजूद कैंपस इंचार्ज गुरुदत्त रंगा को सौंपा और उनसे लगभग 1 घंटे तक बातचीत हुई जिसमें हमने देश की सुरक्षा में चीन की सेंध होने की संभावना जताते हुए एक पारदर्शी निरीक्षण की मांग की गई और पार्टी नेता कृष्ण कुमार पटैरिया ने गुरुदत्त रंगा को तकनीकी पहलुओं से रूबरू कराया गया और सबूतों के साथ उन्हें यह बताया गया कि इन कैमरों से देश की सुरक्षा को कैसे खतरा होने की पूरी संभावना है जिसकी तत्काल जांच की जानी चाहिए। साथ ही पटैरिया ने चेतवानी दी कि अगर इसकी पारदर्शी जांच नहीं हुई तो हम सड़कों से सुप्रीम कोर्ट तक का रास्ता अपनाएंगे।











 

http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/