संवाददाता
नई दिल्ली। हर कोई नववर्ष के मौके पर कुछ नया करना चाहते हैं तो कोई नववर्ष की शुरूआत भगवान के नाम से शुरू करते हैं। ऐसा ही कुछ गांधीनगर विधानसभा के महावीर स्वामी पार्क में श्रीमद् भगवात कथा का आयोजन 24 दिसंबर, 2016 से 31 दिसंबर, 2016 तक किया गया।
कथा के समापन पर भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हिंदू व मुस्लिम ने मिलकर भक्तों का गेट पर स्वागत किया और प्रसाद वितरण किया। इस मौके पर पंडित राकेश कुमार अवस्थी, सुभाष खरौलिया, लियकत खान, मोहम्मद आनीस, विनोद जैन आदि मौजूद रहे।