8 मार्च 2024 शुक्रवार को इन्द्रलोक क्षेत्र में पुलिस द्वारा हुई घटना के कारण, हालात को देखते हुए चांदनी महल क्षेत्र में अमन और शांति बनी रहे, इसके लिए SHO थाना चांदनी महल श्री प्रभात कुमार झा और चौकी इंचार्ज तुर्कमान गेट श्री विक्रम सिंह ने समाजसेवी फिरदौस मंसूरी व इलाक़े के स्थानीय लोगों के साथ मिल कर दौरा किया और लोगों से अमन और शांति बनाए रखने की अपील की।