रविवार, 27 अक्टूबर 2024

अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन ने मनाया महाराजा श्री अग्रसेन जयंती एवं दीपावली महोत्सव

-महाराजा श्री अग्रसेन जयंती एवं दीपावली महोत्सव का आयोजन सम्पन्न
-हमारा उद्देश्य समाज को संगठित करना है : डॉ सुशील गुप्ता




मो. रियाज़

नई दिल्ली। अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य सभा सदस्य डॉ सुशील गुप्ता ने कहा है कि हमारा उद्देश्य समाज को संगठित करना है। हम उसकी तरक्की के लिए काम करते हैं। कोई तकलीफ में है तो उसकी सहायता करते हैं और उसे आगे बढ़ाने का कार्य करते हैं।


श्री गुप्ता ने यह विचार जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के वेटलिफ्टिंग आॅडिटोरियम में ‘महाराजा श्री अग्रसेन जयंती एवं दीपावली महोत्सव’ के अवसर पर व्यक्त किये। इस दौरान उन्होंने दिल्ली प्रदेश के संगठन अध्यक्ष देशबन्धु गुप्ता, महामंत्री सुभाष चंद गुप्ता, कोषाध्यक्ष अशोक सतरोडिया एवं दूसरे अन्य पदाधिकारियों को पुन: नियुक्त किया। यह समस्त कार्यकारिणी वर्ष 2027 तक संगठन का कार्य करेगी। 


समारोह में संगठन के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष देशबन्धु गुप्ता ने कहा कि हमारी सबसे बड़ी ताकत समाज के लोग हैं। जिस तरह भारत और चीन में हुये समझौते का श्रेय सैनिकों को दिया गया है, उसी तरह हम भी सारे कार्यों का श्रेय अपनी टीम को देते हैं। श्री गुप्ता ने बताया कि यह कार्यक्रम करने के लिए हमें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा लेकिन थाना प्रभारी और पुलिस उपायुक्त के सहयोग से हमें यहां कार्यक्रम करने की अनुमति मिल गयी।
इस अवसर पर संगठन के दिल्ली प्रदेश महामंत्री सुभाष चंद गुप्ता ने पूरे वर्ष के कार्यकलापों का ब्यौरा पेश किया। उन्होंने बताया कि पिछले 12 वर्षों से स्थापित संगठन 500 सदस्यों से शुरू हुआ था जो अब वट वृक्ष बन गया है और उसमें अब 55 हजार सदस्य हो चुके हैं। श्री गुप्ता के मुताबिक जनहित के कार्यों में 11 परिवारों की लडकियों की शादी के लिए 50 हजार रुपये दिये जा चुके हैं और 4300 मरीजों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया गया है। इसके अतिरिक्त 459 बच्चों को कम्यूटर शिक्षा के प्रमाण पत्र दिये गये हैं और 8 बच्चों को छात्रवृत्ति भी दी गयी है। महामंत्री जी ने बताया कि संगठन के अध्यक्ष देशबन्धु गुप्ता की अध्यक्षता में यह सम्पूर्ण कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। संगठन समाज के हित में आगे भी कार्य करता रहेगा।
इस अवसर पर संगठन के तत्वावधान में 'मौजा ही मौजा एंटरटेनमेंट' ग्रुप द्वारा महाराजा श्री अग्रसेन जी पर एक नाटिका का मंचन किया गया। इनमें कर्मा बाई की खिचड़ी बनी महाभोग, शिव तांडव और दुर्गा महिषासुर नृत्य नाटिकाओं ने आगंतुकों का मन मोह लिया। महोत्सव में वरिष्ठ स्वास्थ्य विशेषज्ञ सुरेंद्र सेठी के दिशा निर्देश में एक मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में आगंतुकों ने अपने मेडिकल चेकअप कराये।
कार्यक्रम में पहले पहुंचने वाली 500 महिलाओं को वर्ल्डफा ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रमोद गुप्ता की ओर से स्टील के छह गिलास के सेट भी दिए गए। इसके अतिरिक्त वी.पी. क्रिएशन के मैनेजिंग डायरेक्टर विपिन गुप्ता द्वारा 5100 के 10 लक्की ड्रा भी निकाले गये। साथ ही 'भीमसेन मित्तल' ने योग टीम को 10 ग्राम चांदी का सिक्का भेंट किया।
उल्लेखनीय है कि संगठन दिल्ली इकाई जरूरतमंदों को एक लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करती है। इसके लिए 10 परिवारों का लक्ष्य रखा गया है, साथ ही 100 परिवारों को लघु रोजगार के लिए दस हजार रुपये की सहायता के साथ मुफ्त दवाई और 20 परिवारों को कन्या विवाह के लिए पचास हजार रुपये की सहयोग राशि दी जाती है। इसके अलावा संगठन 100 बच्चों को मुफ्त योग, 100 बच्चों को मुफ्त इंग्लिश कोर्स, 500 बच्चों को मुफ्त कंप्यूटर कोर्स, 100 बच्चों को फ्री मेहंदी कोर्स, 100 बच्चों को फ्री ब्यूटी पार्लर कोर्स और 20 बच्चों को यूपीएससी एग्जाम की तैयारी के लिए पचास हजार रुपये की स्कॉलरशिप उपलब्ध कराई जाती है।
संगठन द्वारा 100 बच्चों को नौकरी भी मुहैय्या कराई जाती है। वैश्य परिवारों को फ्री मेट्रीमोनियल सर्विस के अतिरिक्त साल में चार बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिसमें होली मंगल मिलन, स्थापना दिवस, तीज उत्सव और महाराजा अग्रसेन जयंती शामिल हैं। साल में चार घरेलू टूर और दो अंतरराष्ट्रीय टूर भी आयोजित किए जाते हैं।





























































































 

http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/