शनिवार, 19 अक्टूबर 2019

राजेश कुमार के परिवार को 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता का चेक दिलवा

संवाददाता

नई दिल्ली । बीएसईएस में आउटसोर्सिंग व एएमसी आधार पर काम करने वाले कर्मचारी अपनी जान पर खेलकर कार्य करते हैं। कभी-कभी तो कर्मचारियों की कार्य करते समय जान तक चली जाती है पर बीएसईएस में ऐसे कर्मचारियों की कोई गिनती नहीं होती। ऐसे कर्मचारी को कोई अपना मानने को तैयार नहीं होता है।
बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड के लिए चीना एण्ड चीना कम्पनी जो हर्ष विहार में काम करती है। इस कम्पनी में राजेश कुमार काम करता था जिसकी बुखार के बाद टाइफाइड होने से मृत्यु हो गई।
राजेश कुमार जो मूलतः बिहार का रहने वाला था वह अपने परिवार के साथ किराये के मकान में रहता था। राजेश कुमार जो क़रीब चार साल से चीना एण्ड चीना कंपनी के लिए काम करता था। काम के दौरान ही इसको बुखार लग गया। बुखार में ही वो काम पर जाता था ताकि पैसे नहीं कटें पर बुखार ने टाइफाइड का रूप धारण कर लिया जिस कारण 17 अक्टूबर को राजेश कुमार का देहांत हो गया।
राजेश कुमार के बारे में जब डेसू मजदूर संघ व कर्मचारी यूनियन को पता चला तो वह लोग राजेश कुमार के घर गए और पूरी जानकारी ली। इसके बाद डेसू मजदूर संघ के अध्यक्ष किशन यादव व कर्मचारी यूनियन के सदस्य कंपनी के मालिक व बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड के सीईओ पीआर कुमार से मिले। सीईओ पीआर कुमार ने आश्वासन दिया कि राजेश कुमार को कंपनी की ओर से आर्थिक सहायता दिलवाई जाएगी।
डेसू मजदूर संघ व कर्मचारी यूनियन के अथक प्रयास से मृत्यु कर्मचारी के परिवार को एम्बुलेन्स के लिए 30 हजार, क्रियाकर्म आदि के लिए 50 हजार नगद तथा 5 लाख का चैक दिलवाया।
डेसू मजदूर संघ के अध्यक्ष किशन यादव ने बताया कि इस कार्य को जल्द पूरा करवाने में बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड के सीईओ पीआर कुमार जी का बहुत बड़ा योगदान है। उनके इस योगदान के लिए डेसू मजदूर संघ धन्यवाद करता है।
इस कार्य में डेसू मजदूर संघ के अध्यक्ष किशन यादव, महामंत्री सुभाष चन्द, अब्दुल रज्जाक, विजय कुमार, ऋषि पाल, कर्मचारी यूनियन के महामंत्री सौरभ सुदन ओर अन्य कर्मचारियों का योगदान रहा।
http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/