उपरोक्त पत्र के द्वारा अवगत कराया है कि भारत के समाचार पत्रों के पंजीयक कार्यालय (आर.एन.आई.) प्रेस एवं पुस्तकों के पंजीयन अधिनियम 1867 के अन्तर्गत सम्बन्धित जिला मजिस्ट्रेट के द्वारा संस्तुति किये गये घोषणा पत्र के आधार पर समाचार पत्रों/पत्रिकाओं का पंजीयन करता है। पंजीकृत प्रकाशनों के स्वामी/प्रकाशक के लिए यह अनिवार्य है कि वह निर्धारित प्रपत्र में प्रेस एवं पुस्तक पंजीयन अधिनियम 1867 की धारा-19डी के अनुसार प्रत्येक वर्ष 30 जून तक अथवा उससे पूर्व वार्षिक विवरणी आरएनआई कार्यालय में जमा कर दें। पत्र के द्वारा यह अवगत कराया गया है कि ऐसे प्रकाशक जिन्होनें विगत तीन वर्षो तक वार्षिक विवरणी प्रस्तुत नहीं की थी जनवरी 2020 में अवसर प्रदान किया गया था कि वे अपनी वार्षिक विवरणी जमा कर दें। अपर प्रेस पंजीयक आरएनआई द्वारा जारी पत्र व जनपद गौतमबुद्धनगर के 261 पंजीकृत प्रकाशनों की सूची प्रकाशन स्थल के आधार पर जिला सूचना कार्यालय गौतमबुद्धनगर में उपलब्ध है।
सम्बन्धित समाचार पत्र के स्वामी/प्रकाशक सूची देखकर वांछित सूचना जिला सूचना अधिकारी गौतमबुद्धनगर को 1 सप्ताह के भीतर अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा दें अन्यथा पीआरबी अधिनियम 1867 की धारा-8 के अन्तर्गत इन प्रकाशनों प्राधिकत घोषणा पत्र (फार्म-1) रदद् कर दिया जायेगा। आरएनआई के द्वारा जिन समाचार पत्रों के नाम पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी को प्रेषित किये है उसमें विकल्प चेतना, समय संबंध, लोकमंच जन चेतना, बाजार गाइड, वॉइस ऑफ इंडिया, नोएडा लाइफ, लोह स्तंभ, जनता विद्यालय एच एस स्कूल जेवर मैगजीन, मतदाता लोक संपर्क ऑन लोकसेवा सूत्र, भवानी मेल, आनंद धाम, बुद्धि प्रकाश, यथार्थ समाचार, विकासशील भारत, नोएडा दर्पण, नोएडा टाइम्स, रिफॉर्म इंडिया, उत्तरांचल गौरव, स्वर्ण विधान, निशा संदेश, युगांचल, स्वतंत्र हिंद सत्ता, वॉइस ऑफ दी कॉरपोरेट वर्ल्ड, पंच सत्ता, न्यू नोएडा बाजार, विस ए विस, गांव देहात, वर्तमान सच्चाई, मीडिया सत्ता, सुदर्शन इंडिया, प्रोफाइलर, कानून की कलम, मंत्रा माधव, भारत धाम, कर्ण मीडिया, चारुशील भारत, जन जन की आवाज जनचेतना, प्राकृत मार्ग, जी आई एस एंड डेवलपमेंट, दा फ्यूचर जेड टाइम्स, देहात मोर्चा, फाइंड टिप्स, द संडे पोस्ट, नोएडा किंग, सुदर्शन भारत, इंडिया एब्रॉड एक्सप्रेस, टूडेज इकोनॉमिक्स, वर्तमान सत्ता, रोजगार सूचना एवं मार्गदर्शन, गौरव मंच, राष्ट्रीय राजधानी स्टार, अर्चना सत्ता, स्वदेशी आंचल, लोक दृष्टि, हिंदी की राजनीति, तरुण मेघ, ग्रहण, राज सरोकार, रेडियो दुनिया, डिजिटल लर्निंग इंडिया, ईगोव, द्रोण रथ, गोल्फ प्लस, ग्रेट जेवर टाइम्स, मंगलमय जर्नल ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, अमर उजाला कॉन्पैक्ट, ट्रेड टाल्क, मानव युग, सिटी लाइफ लाइन, दा इंडिया पोस्ट जनरल, रिपोर्ट आप तक, सिटी वीकेंड, ग्रेटर नोएडा केशव आवाज, दा नेक्स्ट लोकेशन, गवर्नेंस नाउ, चैथी दुनिया, प्रणाम संदेश, मानस क्रांति, अमेठी जनरल ऑफ मार्केटिंग, अमेठी जनरल ऑफ हेल्थ केयर मैनेजमेंट, अमेठी जनरल ऑफ ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट, अमेठी जनरल ऑफ इकोनॉमिक्स,अमेठी जनरल ऑफ कॉर्पोरेट गवर्नेंस, अमेठी जनरल ऑफ ऑपरेशन मैनेजमेंट, अमेठी जनरल ऑफ इंटरप्रेन्योरशिप, अमेठी जनरल ऑफ फाइनेंस, अमेठी जनरल ऑफ मैनेजमेंट रिसर्च, अमेठी जनरल ऑफ एग्रीबिजनेस, सिटी चीयर्स, पॉलिटिकल मैगजीन, दमन का दस्तावेज, ग्रेट जेवर टाइम्स, वेब टुडे, प्रॉपर्टीज डॉट इन, ई ब्रोकर्स, एडवर्ट टाइम्स वर्ल्ड, आई एम एस क्षितिज, इलाइट दिल्ली, काजल, लैंड स्केप, ट्रीम, नोएडा परिक्रमा, हिंद के जज्बात, जर्नल ऑफ टीचर एजुकेशन एंड रिसर्च, आई एम एस मंथन, ग्राउंड ट्रुथ, खौफ, लिटिल बिग ब्रिज, शिर्डी साईं तपोवन, इनलाइटन मेंट, अफीबा टाइम्स, ई-गेमज, ई-लॉयर्स, दुनिया अब तक, पेट लाइफ, सर्कल, निर्भीक प्रहरी, एलपामा बुलेटिन, सिटी इन्फो, स्वास्थ्य सफलता समृद्धि, अथाह, पॉलिटिकल मैगजीन, नोएडा सिटी लुक, कानून की कलम, मकरंद, हमारा नोएडा, राष्ट्रीय धुरंधर, नोएडा फोकस, वर्ल्ड स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज न्यूज, नेशनल पॉलिटिक्स, तनुल टाइम्स, किसान परिवार, शोपी टुडे, अध्यात्मिक दर्पण, सिटी मार्केट अपडेट, प्रशासन पब्लिक और सरकार, राष्ट्रीय प्रधान, एजुकेशन वॉच ऑफ इंडिया, काव काव भारत, उज्जवल भारत समाचार, प्रज्ञा दर्शन, राष्ट्र शक्ति, भोर मेल, सजग साथी, भारतीय लेखक, पोर्ट्रेट ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री, तुम्हारा राज्य, नोएडा दूत, उद्योग अंकुर, डेवलपमेंट एजुकेशन, निर्माणशाला टाइम्स, दा पेकमैन, राष्ट्र की प्रगति, भारतीय सरोकार, पार्थ संदेश, जनरल ऑफ गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल एंड एब्डोमिनल रेडियोलॉजी इसगर, यूथ प्रेस एक्सप्रेस, ड्रीमलाइन एक्सप्रेस, प्रजातंत्र लाइव, खोड़ा एक्सप्रेस, दा इन्फ्राट्रक्चर कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग कनेक्ट, सक्षम समाचार दर्पण, जर्नल ऑफ क्लिनिकल इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी इसवीर, नोएडा मेल, दा मॉर्निंग मिनट्स, पान सम्राट, सियासी मुल्क, प्लस न्यूज लाइन, टेक्निकल टुडे, राष्ट्रीय धरोहर, सॉलिटेयर एक्सप्रेस, न्यूज इंडिया लाइव, जन कलरव, श्री मोहन कीर्ति आदर्श पत्रकाम, सॉलिटेयर एक्सप्रेस, श्री साईं की अनुभूति, रिसोर्ट एंड स्पा, बेबाक बोल, चीफ मिनिस्टर, कर्तव्य निष्ठा, सर्वे टुडे, लीडर्स स्पीक, जयपुरिया इंटरनेशनल जर्नल ऑफ मैनेजमेंट रिसर्च, दस्तक टुडे, तत्काल इंडिया न्यूज, मार्केट मंत्रा, उद्योग निर्माण, जर्नल ऑफ हेल्थ एंड एलाइड, साइंस न्यू, आज की पुकार, फार्च्यून फैशन, गगन मंच, डिस्कवरिंग नोएडा, इंडियन जर्नल ऑफ कार्डियोवैस्कुलर डिजीज इन विमेन विनकार्ड, दा बैंकिंग एंड फाइनेंस पोस्ट, बिमटेक बिजनेस परस्पेक्टिव, डिजाइन क्विस्ट एन एडवांस्ड रिसर्च जर्नल ऑन डिजाइन, एनल्स ऑफ ऑटोलॉजी एंड न्यूरोलॉजी आई एस ओ, अमेठी जनरल ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप एंड लीडरशिप, अमेठी जनरल ऑफ कॉमर्स एंड फाइनेंसियल रिव्यू, अमेठी इंटरनेशनल जर्नल ऑफ लीगल एंड मल्टी डिसीप्लिनरी स्टडीज, महर्षि जनरल ऑफ लॉ एंड सोसायटी, मिरर जेवर, जिओ चाइल्ड, हरपल रिपोर्टर, स्वराज खबर, दा सलून स्पा एंड फिटनेस टाइम्स, ब्रह्मज्ञान वाणी, सेव फ्यूचर इंडिया, सिटी आंदोलन, नवोदया प्रहरी, ग्रोविंग न्यूज, किसान करवान, अमेठी जनरल ऑफ स्ट्रेटेजिक मैनेजमेंट, जनरल ऑफ कार्डियक क्रिटिकल केयर टीएसएस, नोएडा कलम, पार्लियामेंट्री बिजनेस, अमेठी जनरल ऑफ कंप्यूटटीशनल साइंसेस, एफ एम एल न्यूज टाइम्स, प्रजा सप्तक, ट्रू वैल्यू येलो पेजेस,ई हेल्थ, पचैरी टाइम्स, प्रवासी प्रभात, व्यापार उद्योग समाचार, नोएडा मेगा बाजार, श्री निर्णय सिंधु सत्य, मेरिटोक्रेसी इंडिया इंटरनेशनल, बाजार हॉट डील्स, वीकेन्ड न्यूज, डेमी परवाज, नोएडा नजर, युवा प्रवाह, जिओ इंटेलिजेंस, संबंध सेतु, श्री मोहन योग दर्शन, पहल अनोखा कदम, प्रॉपर्टी फॉर सेल, ऐड मैग्नस, इयूफोरिक मैगजीन, श्री टाइम्स, किड्स मेल, नोएडा टुडे, एसएमपी न्यूज, प्योर एंड इको इंडिया, गो ग्रेटर नोएडा, हमारा विश्वास, इंडिया शिक्षा मिशन, भव्य भास्कर, क्लब 26 नमस्कार 26, नोएडा लाइव, दिल्ली मेरी जान, दिल्ली मेरी जान, सारनी टाइम्स, पलेनेट टुडे, तरुण रथ, चीफ मिनिस्टर, नेशनल दुनिया, शास्त्री टाइम्स, अजीजुल हिंद, हैवेंस सिटी, लोक शक्ति एक्सप्रेस सम्मलित है। यदि उपरोक्त में से किसी प्रकाशक ने अपना प्रकाशन जारी रखा है तो उसकी सूचना कार्यालय को दी जाये। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतमबुद्धनगर।