- सीजन वन की कामयाबी के बाद “अखाड़ा फिर से सज रहा है”…
- मौत को मात देकर जिंदगी के अखाड़े में फिर से उतरेगा “करण”
- अपनी दमदार कहानी और मजबूत किरदारों के चलते लोगों को काफी पसंद आई थी अखाड़ा वेब सीरीज़
- ताकत, राजनीति, वफादारी और अस्तित्व को बचाने की जंग के साथ क्राइम थ्रिलर है अखाड़ा… फिर से
- अखाड़ा के पहले सीजन को मिली थी 8.7 रेटिंग, पुराने किरदारों के साथ कुछ नए किरदारों के संगम से इस बार और भी दमदार होगी सीरीज
- पहले सीजन में अधूरे रहे जवाबों को पूरा करेगी अखाड़ा-2, संदीप गोयत और मेघना ने अपने किरदारों से सभी को किया है प्रभावित
- 25 फरवरी से स्टेज ओटीटी पर हरियाणवी, राजस्थानी और भोजपुरी बोलियों में रिलीज़ होगी वेब सीरीज़
संवाददाता
पहले सीजन की शानदार कामयाबी के अखाड़ा फिर से सजने जा रहा है।पहले सीजन के अंत में जहां करण को गोली लग गई थी, वहीं अब मौत को मत देकर जिंदगी के अखाड़े में फिर से उतर रहा है करण। अखाड़ा का सीजन वन दो साल पहले स्टेज एप पर आया था और लोगों ने इसे काफी पसंद किया था। अब अखाड़ा फिर से… सीजन 2 स्टेज एप पर 25 फरवरी को रिलीज़ हो रहा है।ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब कोई हरियाणवी वेब सीरीज़ तीन अलग-अलग बोलियों - हरियाणवी, राजस्थानी और भोजपुरी में एक साथ रिलीज़ हो रही है। अखाड़ा का सीजन 2 ताकत, राजनीति, वफादारी और अस्तित्व को बचाने की जंग के साथ क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज़ है। पहले सीजन में अधूरे रहे सवालों के जवाब दूसरे सीजन में मिलेंगे। पहले सीजन में गरीब परिवार का एक लड़का करण जो पहलवान बनने के सपने देख रहा है वो अखाड़े के अंदर की राजनीति का शिकार हो जाता है। इसका खामियाजा उसके परिवार को भी उठाना पड़ता है, जिसके चलते करण का पहलवान बनने का सपना पीछे छूट जाता है और वह एक गैंगस्टर बनने की दिशा में चल पड़ता है। अब सीजन 2 में पता चलेगा कि करण जिंदा है या मर गया? अगर करण जिंदा है तो क्या वह अपने परिवार का बदला ले पाएगा? क्या करण दोबारा कभी पहलवानी कर पाएगा? क्या करण और मेघना का प्यार सिरे चढ़ पाएगा?
पहले सीजन को मिली थी शानदार कामयाबी : स्टेज एप पर 2 साल पहले आए अखाडा के सीजन वन को शानदार कामयाबी मिली थी। न केवल हरियाणा बल्कि आसपास के राज्यों में भी लोगों ने इसकी काफी सराहना की थी। आईएमडीबी पर पहले सीजन को 8.7 की रेटिंग मिली थी। अखाड़ा के लीड किरदार करण की भूमिका निभाने वाले संदीप गोयत को इसके लिए हरियणा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड भी मिला था। इतना ही नहीं अखाड़ा के सीजन वन को स्टेज एप पर एक करोड़ से भी ज्यादा मिनट देखा गया था। यह वेब सीरीज़ न केवल हरियाणा बल्कि आसपास के राज्यों में भी लोगों को काफी पसंद आई थी। पहले सीजन की कामयाबी को आगे बढ़ाते हुए ही सीजन 2 आ रहा है।
क्या है सीजन 2 की कहानी : अखाड़ा के सीजन 2 की कहानी वहीं से शुरू होती है जहां पर पहला सीजन खत्म हुआ था। पहले सीजन के अंत में करण को गोली लग जाती है लेकिन दूसरे सीजन में दिखाया गया है कि जब करण को गोली लगी तो देसी कट्टा बदमाश के हाथ में ही फट गया था। करण गंभीर स्थिति में एक ऑटो ड्राइवर कृष्ण को मिलता है जो उसकी जान बचाता है। बाद में करण, उसकी मां और कृष्ण एक साथ परिवार की तरह रहते हैं। करण शुरू से ही अपने परिवार का बदला लेना चाहता है लेकिन साथ ही चाहता है कि गांव में अखाड़ा फिर से शुरू हो और नए बच्चे पहलवानी करें। करण अपना बदला लेने के लिए आखन का पीछा करता है और वे दोनों अखाड़े में आमने-सामने भी होते हैं। दूसरी तरफ, पूनम जो अब थाने में सब इंस्पेक्टर है वहां एक नया इंस्पेक्टर आ जाता है। करण बार-बार पूनम को कहता है कि उसकी जिंदगी काली हो गई है और उसे किसी दूसरे से शादी करने के लिए कहता है। जिसके बाद पूनम इंस्पेक्टर के साथ शादी करने के लिए तैयार हो जाती है। दूसरे सीजन की कहानी में एएसआई का सस्पेंस से भरा और दमदार किरदार है जो पुलिस को ही धोखा दे रहा होता है। नए सीजन में कुछ नए किरदार भी अपने अभिनय से लोगों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करेंगे। कहानी में एक नेता गरीब परिवार और वहां रहने वाली महिलाओं करता है वह भी अलग और रोचक एंगल दिखाया गया है। कहानी के अंत में पता चलेगा कि बदले के लिए निकला करण बदला ले पाएगा या नहीं। पूनम, करण और इंस्पेक्टर के लव ट्रायंगल का क्या अंजाम रहेगा।