शुक्रवार, 4 अक्तूबर 2013

सीलमपुर में अभिनन्दन समारोह आयोजित

संवाददाता

उत्तर पूर्वी दिल्ली। सीलमपुर के विधायक एवं दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष चौ. मतीन अहमद की अध्यक्षता में ट्रांस यमुना आयरन ट्रेडर्स एसोसिएशन (पंजी.)  की ओर से कांग्रेस सरकार के विकास के बेहतरीन 15 वर्ष पूरे होने पर दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित,सांसद जय प्रकाश अग्रवाल व शहरी विकास मंत्री अरविंदर सिंह लवली का अभिनंदन क्षेत्र स्थित लोहा मार्किट, वेलकम, सीलमपुर में किया गया।

इस अवसर पर पूर्व निगम पार्षद जमीर अहमद मुन्ना व रजि़या सुल्ताना के अलावा कांग्रेस नेता सुल्तान अहमद, मकसूद जमाल, नसीर अहमद, इकबाल मलिक, जावेद बर्की, अनिल गौड़, चांद सैफी, नासिर जावेद, लियाकत मसूदी,जावेद खान, विनोद प्रधान,राकेश कुमार, राजेन्द्र प्रधान, ट्रांस यमुना आयरन ट्रेडर्स एसोसिएशन (पंजी.) के अध्यक्ष हाजी रईस अहमद, उपाध्यक्ष शफीकुद्दीन, सलाउद्दीन, महासचिव शफीक अहमद, संयुक्त सचिव यूसुफ, संगठन सचिव असलम, कोषाध्यक्ष फरियाद, सलाहकार आकिल बख्श, अब्दुल हकीम, खलील अहमद, कन्वीनर आरके शर्मा, अबरार अहमद,जमील अहमद तथा युवा कांग्रेस नेता शाहिद सैफ, मोईन हीरोवाला, नदीम, मो. जीशान, सलीम, यूसुफ सिद्दीकी, रिया़ज अहमद, मो. शकील, अब्दुल समद, महिला कांग्रेस नेता डा. सीमा, गुड्डी गुप्ता, मंजू चैधरी, हज्जन नफीसा, किश्वर जहां, कमल, सुमन, शीबा खान सहित क्षेत्रीय निवासी बड़ी संख्या मेें उपस्थित थे। 

इस मौके पर अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने दिल्ली को सुविधाओं का शहर बताया। उन्होंने कहा कि हमने दिल्ली में जो विकास किया है वो एक आईने की तरह है। सांसद जय प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि दिल्ली में जो चहुंमुखी विकास हुआ है वो  कांग्रेस सरकार की देन है। 

शहरी विकास एवं राजस्व मंत्री अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि हम किसी की आलोचना नहीं करते। ये काम हमने विपक्ष को सौंप रखा है। 

विधायक चौ. मतीन अहमद ने विपक्ष पर हमला बोलते हुये अपने सम्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के कार्यकाल के दौरान दिल्ली में जितनी तेजी से विकास हुआ है उससे पहले उतना  कभी नहीं हुआ। 

समारोह में आये सभी अतिथियों ने क्षेत्रीय विधायक चौ मतीन अहमद की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए उन्हें एक कुशल राजनेता तथा मिलनसार व्यक्ति कहा।

 

 

http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/