रविवार, 7 जनवरी 2024

नामी डोगरी संस्था ने पर्यावरण पर विशेष बहुभाषी कवि गोष्ठी का किया आयोजन

जम्मू। नामी डोगरी संस्था ने विशेष रूप से पर्यावरण पर एक विशेष बहुभाषी कवि गोष्ठी का आयोजन किया। मुशायरे की अध्यक्षता प्रसिद्ध डोगरी गीतकार और संगीतकार बृज मोहन ने की। कार्यक्रम का संचालन यशपाल यश महासचिव एनडीएस ने किया। पर्यावरण के विभिन्न आयामों पर डोगरी, हिंदी,उर्दू, पहाड़ी और पंजाबी के प्रख्यात कवियों द्वारा कविता सुनाई गई। कवियों ने वनों की कटाई, प्रदूषित होती नदियों, घटती समृद्ध जैव-विविधता, वायु प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन और मनुष्य और प्रकृति के बीच ढीले होते रिश्ते जैसी पर्यावरणीय चिंताओं को कवर किया। प्रोफैसर अनुपमा शर्मा एनडीएस ने अपने उद्घाटन भाषण में कहा कि एनडीएस संविधान डोगरी भाषा और डुग्गर संस्कृति के संरक्षण और प्रसार के अलावा पर्यावरण, सामाजिक मुद्दों के लिए काम करने का भी प्रावधान करता है जो इसका प्राथमिक उद्देश्य है। उन्होंने आगे कहा कि विशेषकर हमारे युवाओं में बढ़ती नशीली दवाओं की लत गंभीर चिंता का विषय है। भाग लेने वाले कवियों में गोपाल कृष्ण कोमल, अरुण बनथिया, डा. सुशील भोला, बलविंद्र सिंह, रणधीर सिंह रायपुरिया, अब्दुल कादिर कुंडरिया, संजय विद्रोही, बलवान सिंह जम्वाल, सुभाष शास्त्री, मदन मगोत्रा, नरिंद्र सिंह चिब, मंजीत सिंह कामरा, वरिद्र मिश्रा, चमन लाल सागोच, रितु सिंह, चंचल डोगरा, पंडित सुरेश पूंछी शामिल थे।

 

http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/