बुधवार, 15 मार्च 2017

स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत

राम निवास

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
चलो देश को स्वच्छ बनाएं
आओ भारत को स्वस्थ बनाएं
घर-घर में जीवन मुस्काएं।

गांधी जी का था ये सपना
स्वच्छ देश भारत हो अपना
संकल्प फिर से वही दोहराएं
चलो देश को ..............

प्रदूषण, राक्षस-सा विकराल खड़ा है
कैसे करें नियंत्रण ये संकट बहुत बड़ा है
छोड़ के दामन भौतिकता का प्रकृति से मेल बढ़ाएं।
चलो देश को ..............

जो कुछ दिया कुदरत ने, उसका सम्मान करो
धरती मात हमारी है, मत इसका अपमान करो
बनी रहे सुंदरता इसकी, ना करकट फैलाएं।
चलो देश को ..............

स्वच्छता और स्वस्थता का, है गहरा नाता
होंगे निरोग, तो बनेंगे खुद के भाग्य विधाता
हरियाली ही हरियाली हो, धरती को स्वर्ग बनाएं।
चलो देश को ..............

पवित्र-पावन नदियां अपनी, प्रदूषण को रोती हैं
गंदे नाले बनके रह गईं, आभा अपनी खोती हैं
जल ही जीवन ऐसा कहते, आओ पीने लायक बनाएं
चलो देश को ..............

आहार स्वस्थ हों, विचार स्वस्थ हों
हर गली मोहल्ला, परिवार स्वस्थ हों
दुनिया भर में रोशन हो, ऐसा हिन्दुस्तान बनाएं।
चलो देश को ..............

हर नगर, हर गांव स्वच्छ तो, सुधरेगा परिवेश
हर रोग मिटेंगे, ना होगा कोई क्लेश
मोदी जी का यह संदेश जन-जन में फैलाएं।
चलो देश को स्वच्छ बनाएं।
राम निवास,
डी-121, मोती बाग-1, नई दिल्ली-110021


http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/