सोमवार देर रात अचानक हुआ निधन
शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का लगा तांता
नमाज-ए-जनाजा में हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे
काफी संख्या में सामाजिक व राजनीतिक लोग उनके निवास स्थान पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे
गांव में ही उनके अपने निजी कब्रिस्तान में किया गया सपुर्द-ए-ख़ाक
संवाददाता
इजरा। मधुबनी जिले के रहिका प्रखंड के इजरा पंचायत की मुखिया जाहिदा खातुन के पति व आकाशवाणी के जिला संवाददाता आकिल हुसैन के पिता मो. जफर हुसैन (70) का सोमवार रात के आकस्मिक निधन हो गया। निधन की खबर सुनते ही लोगों में शोक की लहर दौड़ गई।
स्वर्गीय मो. जफर हुसैन अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं। स्वर्गीय मो. जफर हुसैन के बड़े बेटे मो. आदिल हुसैन गांव के ही मध्य विद्यालय में शिक्षक हैं जबकि छोटे बेटे मो. आकिल हुसैन पेशे से मधुबनी न्यायालय में बतौर अधिवक्ता व आकाशवाणी में जिला संवाददाता के रूप में कार्यरत हैं।
स्वर्गीय मो. जफर हुसैन के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में आरजेडी के राज्यसभा सांसद डॉ. फैयाज अहमद, पूर्व मंत्री विधायक समीर महासेठ, नगर निगम के डिप्टी मेयर अमानुल्लाह खान, मिथिला टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के डायरेक्टर हाफिज नियाज अहमद, क्रिप्स अस्पताल के चेयरमैन इम्तियाज नूरानी, पूर्व प्रमुख अब्दुल सलाम, मुखिया सनाउल्लाह, हेमंत सिंह, मनोज कुमार पूर्वे, हनुमान राउत, ब्रिलिएंट इंटरनेशनल स्कूल के अध्यक्ष अब्दुल हैई, राजद के युवा नेता आरिफ अंबर जिलानी, पत्रकार शैलेन्द्र कुमार, राम शरण साहु, मो. अली, मो. मुन्ना, अखलाक सिद्दीकी, मो. फिरोज, आर नेहाल, अशोक कुमार, अधिवक्ता सैफुल इस्लाम, पवन कुमार, कमरुल हुदा, तमन्ने, महताब आलम, कमालुददीन, मौलाना अनीसुर रहमान, आकिल अंजुम, नजरे आलम, मो. कामिल, असलम अंसारी, इश्तियाक समेत अन्य शामिल रहे।