- जैन समुदाय ने दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जाकिर खान का जोरदार स्वागत किया
नई दिल्ली। गांधी नगर विधानसभा के शास्त्री पार्क वार्ड ई-25 के शास्त्री
पार्क क्षेत्र में जैन समुदाय की एक बैठक हुई जिसमें दिल्ली अल्पसंख्यक
आयोग के चेयरमैन जाकिर खान ने शिरकत की। इस मौके पर जैन समुदाय के लोगों ने
चेयरमैन जाकिर खान का जोरदार स्वागत किया गया। यह बैठक समाजसेवी अमित जैन
के घर पर हुई। इस बैठक में जैन समुदाय के लोगों ने दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग
के चेयरमैन जाकिर खान के सामने जैन समुदाय को आ रही समस्याओं के बारे में
जानकारी दी। समाजसेवी अमित जैन ने चेयरमैन जाकिर खान को बताया कि जैन
अल्पसंख्यक समुदाय के अंतर्गत आते हैं और जैन समुदाय के बच्चों को भी
अल्पसंख्यक कॉलेजों में सीट मिले ताकि जैन समुदाय के बच्चों भी आगे तरक्की
करें। चेयरमैन जाकिर खान ने जैन समुदाय को बताया कि अल्पसंख्यकों के लिए
आयोग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से अवगत करवाया और भरोसा दिलाया कि दिल्ली
अल्पसंख्यक आयोग आपकी हर परेशानी में आपके साथ है। उन्होंने कहा कि आप जब
चाहें मेरे ऑफिस आ सकते हो या मुझे बुला सकते हो। इसी पर जैन समुदाय के
लोगों ने भी उन्हें भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया।
इस बैठक में गांधीनगर के मनोनीत निगम पार्षद हसीबुल हसन राजू, समाजसेवी
नियाज मंसूरी, जैन समुदाय के अमित जैन, नरेंद्र जैन दीपक जैन, अरविंद जैन,
मनीष जैन, राकेश जैन, नरेंद्र जैन, पुनीत जैन, नितिन जैन, संजय जैन, अभय
जैन, मुकेश जैन, नवीन जैन, सुरेंद्र जैन, भरत लाल जैन, हेमराज जैन, रास
बिहारी यादव आदि लोग मौजूद थे।