रविवार, 29 सितंबर 2013

दिल्ली सरकार के 15 वर्ष पूरे होने पर सीएम शीला दीक्षित का अभिनंदन 3 अक्टूबर को सीलमपुर-III में

संवाददाता

उत्तर-पूर्वी दिल्ली। सीलमपुर के माननीय विधायक एवं दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष चै0 मतीन अहमद की अध्यक्षता में ट्रांस यमुना आयरन ट्रेडर्स एसोसिएशन (पंजी.)  की ओर से कांग्रेस सरकार के विकास के बेहतरीन 15 वर्ष पूरे होने पर दिल्ली की माननीया मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित का अभिनंदन समारोह आगामी 3 अक्टूबर (वीरवार) को शाम 5 बजे क्षेत्र स्थित लोहा मार्किट, वेलकम, सीलमपुर-III, दिल्ली,53 में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर माननीय शहरी विकास मंत्री श्री अरविंदर सिंह लवली विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित होंगे।

विधायक चौ. मतीन ने किया बेसिक कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन

संवाददाता

पूर्वी दिल्ली। सीलमपुर के विधायक एवं दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष चौ. मतीन अहमद ने क्षेत्र स्थित चौहान बांगर की गली नं. 4 में सामाजिक संस्था दीन बंधु सहायता समिति (पंजी) के नि:शुल्क बेसिक कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर संस्था के प्रमुख ओपी भगत व अध्यक्षा कु. प्रिया के अलावा अन्य कई पदाधिकारी मौजूद थे। इस मौके पर उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुये विधायक चौ. मतीन अहमद ने कहा कि संस्था द्वारा समाज के उत्थान एवं कल्याण के लिए किये जा रहे इस प्रकार के कार्याें की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है। उन्होंने कहा कि समाज में आज भी ऐसे बहुत लोग हैं जोकि समाज सेवा में तन, मन, धन से अपना भरपूर योगदान देते हैं, उनमें इस संस्था के लोग भी शामिल हैं। ये सभी लोग विशेष बधाई के पात्र हैं।

अध्यक्षा कु. प्रिया के अनुसार, यह संस्था आर्थिक रुप से कमजो़र अल्पसंख्यक, दलित वर्ग एवं अन्य पिछड़े वर्ग के जरुरतमंद छात्र-छात्राओं की सहायता के लिए कार्य करती है। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण केन्द्र के माध्यम से इन सभी वर्गेां के छात्र-छात्राओं को नाम मात्र के पंजीकरण शुल्क की एवज में कम्प्यूटर का बेसिक प्रशिक्षण दिया जायेगा।

शनिवार, 28 सितंबर 2013

अवारा किस्म की औरते मुझे और मेरे परिवार को फंसाने की दे रही है धमकी : नासरा बेगम

संवाददाता

पूर्वी दिल्ली । थाना सीलमपुर के अन्र्तगत आने वाली बुलन्द मस्जिद शास्त्री पार्क मे एक चौका देने वाला मामला सामने आया है नासरा बेगम ने डी.सी.पी व सीलमपुर एस.एच.ओ को एक शिकायत पत्र सौंपा है इस पत्र मे ७० वर्षी नासरा बेगम ने बताया कि हमारे क्षेत्र मे कुछ अवारा किस्म की औरतो की देहशत फैली हुई है । यह औरते किसी को भी अपना निशाना बनाती है । थाने या चौकी ले जाती पर उसपे कोई मुकदमा नही करती है बल्की उस व्यक्ति को छोडऩे की एबज मे पैसो की माँग करती है और पैसे लेकर इस थाने या चौकी से छोड़ दिया जाता है ।एसी ही एक औरत ने मेरे पुत्र कल्लु उर्फ शेर खान को भी अपने जाल मे फंसा लिया और उसे भी झुठे मुकदमे मे फंसा कर उससे पैसो की मांग की नासरा बेगम ने कहा कि इन औतो के  खिलाफ जाँचाकर कार्यवाही की जाए।

 






बुधवार, 25 सितंबर 2013

सीलमपुर में विधायक चौ. मतीन का अभिनंदन

संवाददाता

पूर्वी दिल्ली। सीलमपुर स्थित डबल स्टोरी क्वाटर्स की रेजिडेन्ट वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से क्षेत्रीय विधायक एवं दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष चौ. मतीन अहमद का अभिनन्दन किया गया। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने विधायक चाै. मतीन अहमद को सम्मान के तौर पर शाॅल व गदा भेंट किया। 

इस मौके पर प्रमुख समाज सेवी व कांग्रेस नेता मकसूद जमाल, जावेद बर्की, अनिल गौड़, लियाकत मसूदी, हाजी जिंदा हसन, मशकूर आलम, हाजी उमर, जावेद पप्पी, विनोद प्रधान, डॉ. हरीश, अय्यूब मसूदी, अमजद अली, जाहिद सैफी, युसूफ सिद्दीकी, सलीम लेफटी, फिरोज अंसारी, अय्यूब पहलवान, शाहिद सैफ, सुजान सिंह, त्रिलोक सिंह के अलावा क्षेत्रीय निवासी बडी़ संख्या में मौजूद थे।

श्रीराम कॉलोनी खजूरी में लगी विकास की झड़ी


संवाददाता

उत्तर-पूर्वी दिल्ली। श्रीराम कॉलोनी खजूरी में जैसे विकास की झड़ी लग गई हो, इन दिनों यहां की जनता यहां के निगम पार्षद हाजी आस मोहम्मद से बहुत खुश हैं। खुश हो भी क्यों ना हो क्योंकि जब से हाजी आस मोहम्मद यहां के निगम पार्षद बने हैं तब से अब तक विकास की लाइन लगा रखी है। आज वार्ड नंबर 269 में गली नंबर 12, खजूरी खास और ए-ब्लॉक गली नंबर 13, 15 का और श्रीराम कॉलोनी में ढलाव घर का उदघाटन भी जेपी अग्रवाल और हाजी आस मोहम्मद के हाथों अंजाम दिया गया। इस मौके पर चौधरी बेग राज, अबरार भाई, लुकमान भाई, खलील कुरेशी, महफूज आलम, हसीब सिद्दीकी, लोधी बाबा, शतन पाल दायमा, और आसिम भाई, यामीन भाई मौजूद थे।



 

मंगलवार, 24 सितंबर 2013

मृतक राजेश शुक्ला के हत्यारों को नहीं पकड़ पाई पुलिस

  • मृतक की मां और भाई का कहना है मोटी रकम खाकर नहीं हो रही है कार्यवाही
  • हत्यारे घूम रहे होंगे आजाद, इंसाफ के लिए दर दर भटक रहे हैं मृतक के परिजन, शासन प्रशासन से इंसाफ की गुहार

संवाददाता

उत्तरी पूर्वी दिल्ली। थाना उस्मानपुर के अंतर्गत उस्मानपुर में हत्या कर हत्यारे पफरार हो गये। पुलिस हत्या का पर्दापफाश करने और हत्यारों को पकड़ने में नाकाम साबित हुई। यहां वह बात जो दिल्ली पुलिस दावे करती है कि दिल्ली पुलिस आपके साथ है सदैव। मृतक के परिजन थाने के चक्कर काट काटकर परेशान हो गये है। हत्या के दो हफ्रते बाद भी पुलिस कोई सुराग नहीं लगा सकी या सुराग लगाना ही नहीं चाहती है। पुलिस ने क्षेत्रा के कई लोगों को उठाया है मगर उनसे पैसा लेकर उन्हें छोड़ दिया और पुलिस खामोश होकर बैठ गई। 

पुलिस को हत्या का सुराग लगाना कोई कठिन नहीं है अगर पुलिस चाहे तो मृतक राजेश शुक्ला पुत्रा श्री हरिदत्त शुक्ला के-1/243 चैथा पुस्ता सोनिया विहार निवासी की हत्या दिनांक 07.09.2013 को हनुमान मन्दिर गली दूसरा पुस्ता उस्मानपुर में हत्यारों ने ईंट मारकर हत्या कर दी थी जिसकी एपफआईआर डीडीएन.34ए 07.09.13 अंडर सेक्सन 302 आईपीसी की धरा के तहत मुकद्दमा उस्मानपुर थाने में दर्ज हुआ। 7 सितंबर से लेकर आज तक उस्मानपुर थाना पुलिस हत्यारों का पता लगाने व पकड़ने में नाकाम रही। या हत्यारों को जानबूझकर पकड़ ही नहीं रही है।

मृतक राजेश शुक्ला की मां राजवती देवी और बड़े भाई बृजेश शुक्ला का कहना है कि थाना उस्मानपुर पुलिस हत्या का राज खोलना ही नहीं चाहती है। पुलिस ने हत्यारों से सांठगांठ कर मोटी रकम डकार ली है। इसीलिए कोई भी ठोस कदम  उठाने में संकोच कर रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने कई लोगों को उठाया और उनसे पैसा ऐंठकर छोड़ दिया गया। यदि पुलिस का यही रवैÕया रहा तो कौन करेगा पुलिस पर विश्वास उन्होंने शासन प्रशासन से अपील की है कि मृतक राजेश शुक्ला के हत्यारों को पकड़ कर सजा दिलवाई जाय।


सोमवार, 23 सितंबर 2013

विधायक चौ. मतीन के सम्मान में समारोह आयोजित

संवाददाता

पूर्वी दिल्ली। सीलमपुर विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत मौजपुर स्थित माता मन्दिर मार्ग में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में चहुंमुखी विकास कराये जाने पर क्षेत्रीय विधायक एवं दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष चौ. मतीन अहमद के सम्मान में समारोह का आयोजन किया। 

इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरि भगवान शर्मा, जयपाल शर्मा, मकसूद जमाल,सुलतान अहमद, श्याम बिहारी, अनिल शर्मा, रामकिशन शर्मा, विनोद शर्मा, अनिल गौड़ के अलावा युवा नेता ललित सारस्वत, महेन्द्र उपाध्याय, ब्रजेश चैहान, सद्दाम मलिक एवं भारी संख्या में क्षेत्रीय निवासी व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। समारोह की अध्यक्षता कांग्रेस नेता चमन लाल शर्मा ने की तथा मंच संचालन युवा नेता अजय शर्मा ने किया।

समारोह में मौजूद कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए विधायक चौ. मतीन अहमद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी को बराबर का महत्व देती है, फिर चाहे कोई व्यक्ति किसी भी जाति या धर्म का हो। कांग्रेस का हाथ हमेशा आम आदमी के साथ होता है।उन्होंने कि वर्तमान में सीलमपुर क्षेत्रवासी जिस एकता व मोहब्बत से आपस में मिलजुल कर रहते हैं, उसके लिए वे सभी बधाई के पात्र हैं।

दूसरी ओर क्षेत्र स्थित ब्रहमपुरी की गली नं. 13 व 18 में विधायक चौ. मतीन अहमद ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की अलग-अलग विशेष बैठकों में भी भाग लिया। ये बैठक कांग्रेस नेता राजीव शर्मा व  चांद सैफी द्वारा आयोजित की गई।

शनिवार, 21 सितंबर 2013

विधायक चौ. मतीन अहमद ने शास्त्री पार्क में किया बारात घर का शिलान्यास

संवाददता

पूर्वी दिल्ली। सीलमपुर क्षेत्र के विधायक एवं दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष चौधरी मतीन अहमद
व सांसद जय प्रकाष अग्रवाल ने क्षेत्र स्थित शास्त्री पार्क में बारात घर का संयुक्त रुप से शिलान्यास किया।
इस मौके पर उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए विधायक चौ. मतीन अहमद ने कहा कि यह बारात घर डीडीए द्वारा करीब पौने दो करोड़ रूपये की लागत से बनाया जाएगा । उन्होंने कहा कि इस बारात घर की
विशेषता यह होगी कि यह दो मंजिला होने के साथ-साथ इसमें लिफ्ट की सुविधा होगी। इसके अलावा
इसमें रसोई घर, स्टोर, टाॅयलेट, बाथरूम व पार्किंग की भी सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि यह
बारात घर आगामी 6 माह में बनकर तैयार हो जाएगा। इस अवसर पर काॅंग्रेस नेता मकसूद जमाल, राजेन्द्र प्रधान, अनिल गौड़, लियाकत मसूदी, मोईन हीरोवाला, अनिल षर्मा, जावेद खान, शकील प्रधान, राकेश शर्मा, चांद सैफी, रियाज़ अहमद, नदीम, हाजी हयात, आबाद अहमद, विनोद प्रधान, के.एस. कमल, सईद कुरैशी, सुरेश गुप्ता, रिजवान, नासिर जावेद, मौ. षकील, नईम, अयूब मसूदी, आर.के. शर्मा, बल्लू भाई के अलावा महिला कांग्रेस नेता गुड्डी गुप्ता, डाॅ. सीमा, नफीसा, सुमन, कमल व डीडीए के कई वरिश्ठ अधिकारी तथा क्षेत्रीय निवासी भारी संख्या में मौजूद थे।

शुक्रवार, 20 सितंबर 2013

निगम पार्षद जाकिर खान द्वारा विकास की लगाई छड़ी, वेस्ट गोरख पार्क में तीन गलियों का उद्घाटन

संवाददाता
उत्तरी पूर्वी दिल्ली 20 सितम्बर विधन सभा क्षेत्रा बाबरपुर के अंतर्गत गोरख पार्क में निगम पार्षद द्वारा गलियों का उद्घाटन कर अपने वार्ड में एक और कड़ी जोड़ दी।
निगम पार्षद जाकिर खान द्वारा अपने वार्ड में कई बड़े-2 कार्य किये और अनगिनत विकास कार्य किये हैं। दिनांक 19 सितम्बर को वेस्ट गोरख पार्क में तीन गलियां 4, 5 और 11 नं. गली का उद्घाटन कर रिकार्ड बनाया है। लगभग 10 लाख रुपये की लागत से ईडीएमसी द्वारा बनाई जा रही है। ईडीएमसी के कनिष्क अभियंता शेलेन्द्र के साथ जाकिर खान ने उद्घाटन किया। इस मौके पर शमीम राजपूत, बाबर भाई, आमीर खान, संजीव शर्मा, चै0 राजपाल व अन्य के अलावा सैकड़ों लोग मौजूद थे।


गुरुवार, 19 सितंबर 2013

निःशुल्क हड्डियों की जांच शिविर का आयोजन किया गया

संवाददाता

नई दिल्ली। नई पीढ़ी नई-सोच संस्था के तत्वावधान में संस्था के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ. आर. अंसारी की जनता क्लीनिक में निःशुल्क नसों व हड्डियों का जांच शिविर लगाया गया। यह कैम्प मैवरिक फार्मा के सहयोग से सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगाया गया जिसमें लगभग 100 लोगों ने जांच करवाई और दवाई लेकर इस कैंप का फायदा उठाया।
इस जांच शिविर का उद्घाटन संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष श्री साबिर हुसैन ने किया। इस जांच शिविर में लम्बे समय से नसों व हड्डियों में हो रही तकलीफ की जांच कम्प्यूटर द्वारा गई।
डॉ. अंसारी ने बताया कि इस शिविर में 100 लोगों ने नसों व हड्डियों में हो रही तकलीफों की जांच कराई व दवाई भी दी गई। उन्होंने कहा कि आज नसों व हड्डियों में दर्द आम बीमारी बनती जा रही है। यदि इसे समय रहते दिखा लिया जाए तो यह तकलीफ नहीं देती।
संस्था के अध्यक्ष साबिर हुसैन ने बताया कि इस शिविर में 100 लोगों ने अपनी हड्डियों व नसों की कम्प्यूटर से जांच कराईं व दवाई प्राप्त की।
इस अवसर पर कालोनी के जिम्मेदार जुबैर आजम ने कहा कि मैं इन नौजावानों को जितनी तारिफ करूं वह कम है। यह लोगों की पूरी तरह से मदद करते हैं। यह जनता के लिए हमेशा पूर्ण रूप से समर्पित रहते हैं यह रोजाना सुबह 10 से 12 बजे तक आधार कार्ड बांट रहे हैं और साथ ही लोगों के खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत आने वाले लोगों के राशन कार्ड के फार्म भी भर रहे हैं व उनकी परेशानी को भी सुन रहे हैं।
इस अवसर पर संस्था के कई पदाधिकारी, सदस्य व आमजन मौजूद था, उन्होंने इसमें पूरा सहयोग दिया। यह कैम्प मैवरिक फार्मा के सहयोग से लगाया गया व इसी कम्पनी द्वारा दवा भी दी गई।
 
 



























विधायक चौ. मतीन अहमद ने कैथवाड़ा में किया चैपाल का शिलान्यास


संवाददाता

पूर्वी दिल्ली। सीलमपुर क्षेत्र के विधायक एवं दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष चैधरी मतीन अहमद ने क्षेत्र स्थित कैथवाडा में चैपाल का शिलान्यास किया। इस अवसर पर सांसद जे,पी,अग्रवाल मुख्य रुप से उपस्थित थे। यह चैपाल  आगामी छह महीने में बनकर तैयार हो जाएगी। इस मौके पर कांग्रेस नेता मकसूद जमाल, राजेन्द्र प्रधान, अनिल गौड़, जावेद बर्की, नौशाद आलम, अब्दुल अलीम बर्नी, अंसार खान, मशकूर आलम, केएस कमल, संतोष गुप्ता, इकबाल मलिक, राजमणि मिश्रा, अब्दुल समद के अलावा संबंधित विभाग के अघिकारी एवं क्षेत्र के निवासी भारी संख्या मे उपस्थित थे।

                                   

सोमवार, 16 सितंबर 2013

क्षेत्रवासियों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना ही जीवन का लक्ष्य: चौ. मतीन अहमद

संवाददाता
पूर्वी दिल्ली। सीलमपुर क्षेत्र के विधायक एवं दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष चैधरी मतीन अहमद ने क्षेत्र के सीलमपुर डी-ब्लाॅेक में चैपाल के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। इसके अलावा उन्होंने क्षेत्र स्थित के-ब्लाॅक की झुग्गियों में चैपाल, जे-ब्लाॅेक  की सभी गलियों के निर्माण कार्य तथा डी-ब्लाॅक स्थित औषधालय में मरम्मत कार्य का भी शुभारंभ किया।

इस अवसर पर उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए विधायक चौ. मतीन अहमद ने कहा कि ये जो विकास कार्य हैं, इन्हें क्षेत्रवासियों की आवश्यकता के आधार पर कराये जा रहे हैं।  विधायक चौ. मतीन ने कहा कि अपने क्षेत्रवासियों को सभी प्रकार की बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना ही उनके जीवन का लक्ष्य है। उन्होेंने यह भी कहा कि जब तक क्षेत्र में पूर्ण रुप से चहुंमुखी विकास दिखाई नहीं देगा तब तक वह चैन से नहीं बैठेंगे और इसी प्रकार विकास कार्यों को पूरा कराने में अपना प्रयास निरंतर जारी रखेंगे। 

इस मौके पर कांग्रेस नेता मकसूद जमाल, जावेद बर्की, अनिल गौड, लियाकत मसूदी, सद्दाम हुसैन, रिज़वान, शाहिद सैफ, मो शकील, गुडडी गुप्ता, शिबा खान, किश्वर जहां, रियाज़ अहमद, सईद कुरैशी, सरदार भाई, विनोद प्रधान, राकेश कुमार, मकसूद भाई, राजेन्द्र प्रधान के अलावा क्षेत्रीय निवासी भारी संख्या में मौजूद थे। यह जानकारी विधायक चौ. मतीन अहमद के प्रेस सचिव सह मीडिया प्रभारी रविन्द्र शर्मा ने प्रेस को दी।

शुक्रवार, 6 सितंबर 2013

डीसी विजय सिंह विधूड़ी ने श्रीराम कॉलोनी के एमसीडी स्कूल का दौरा किया

संवाददाता

उत्तर-पूर्वी दिल्ली। आज श्री राम कॉलोनी में डीसी विजय सिंह विधूड़ी का दौरा एमसीडी स्कूल में था। इस मौके पर स्थानीय निगम पार्षद हाजी आस मोहम्मद ने डीसी साहब को स्कूल में होने वाली परीक्षाओं को सामने रखा। सफाई से लेकर सफाई तक, पढ़ाई से लेकर खानेदारी तक हर वो प्रेशानी जो स्कूल के फ़ायदे का था उनके सामने रखा, डीसी एसबी ने भी उनकी समस्याओं को सुना, और पूरा यकीन दिलाया कि हर प्रेशानी दूर होगी, और बहुत जल्दी उर्दू मीडियम स्कूल खजूरी में तामीर की जाएगी, इस मौके पर, हाजी आस मोहम्मद के साथ, साबिर अली अंसारी, खलील कुरेशी, महफूज आलम, हसीब सिद्दीकी, अबरार भाई, लुकमान भाई, यामीन भाई, वाहिद परधान, और भी इलाके के जाने माने लोग मौजूद हैं।


 



 

http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/