शनिवार, 2 जनवरी 2021

गांधी नगर विधानसभा के मनोनीत निगम पार्षद हसीबुल हसन ने बांटे शास्त्री पार्क वार्ड में मास्क


  • शास्त्री पार्क वार्ड में बांटे गए जगह-जगह एक हजार से अधिक लोगों को मास्क
  • अरविंद केजरीवाल की अपील पर पूरी दिल्ली में विधायक, पार्षद और वॉलिंटियर जगह-जगह मास्क वितरित कर रहे हैं

 संवाददाता

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अपील पर दिल्ली की सभी 70 विधानसभाओं में काफी समय से आम आदमी पार्टी के विधायक, पार्षद और वॉलिंटियर जगह-जगह मास्क वितरित कर रहे हैं। इसी कड़ी में गांधी नगर विधानसभा के मनोनीत निगम पार्षद हसीबुल हसन ने शास्त्री पार्क वार्ड ई-25 में अपनी टीम के साथ जगह-जगह एक हजार से अधिक लोगों को मास्क वितरित किए।

इस मौके पर मनोनीत निगम पार्षद हसीबुल हसन ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं साथ ही लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक भी किया। उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ाई के लिए एक तरफ हम सभी लोगों से हाथ जोड़कर विनती कर रहे हैं कि सभी लोग मास्क लगाने और शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करें। लेकिन दूसरी ओर जो लोग इनकी अनदेखी या लापरवाही करते हैं, उन पर सरकार की सख्ती है और बिना मास्क के आपका 2000 का चालान भी हो सकता है इसलिए खुद भी मास्क पहने और दूसरों को भी मास्क पहनने के लिए कहें। मास्क लगाने पर आप खुद भी सुरक्षित रहते हैं और आपसे दूसरों को भी कोई नुकसान पहुंचने खतरा नहीं होता।

उन्होंने आगे कहा कि कोरोना महामारी एक बार फिर बढ़ रही है। इसलिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी से मास्क लगाने और कोरोना जागरूकता अभियान चलाने की अपील की है। आप लोगों को बता दूं कि दिल्ली सरकार ने कोरोना के इलाज के लिए सभी जरूरी मेडिकल व्यवस्था कर रखी है। लेकिन जरूरी यह है कि किसी को इलाज की नौबत ही न आए। जब तक कोरोना की कोई भरोसेमंद वैक्सीन नहीं आती, तब तक मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना ही प्रमुख उपाय है।

हसीबुल हसन ने आगे कहा कि आप लोगों को पता कि दिल्ली में कोरोना के जो मामले तेजी से बढ़ रहे थे उस पर सरकार की व्यवस्था की वजह से कमी तो आई है पर अब भी ऐसे में सावधानी ही सबसे बड़ा इलाज है। हमारे प्रिय सीएम केजरीवाल समेत सरकार के सभी मंत्री भी लोगों से यही अपील कर रहे हैं कि वे मास्क लगाएं, शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करें। 

इस अभियान में उनके साथ समीर अहमद, मारूफ अली, फिजी खान, दीपक हिंदुस्तानी, मोहम्मद सुहैल, वसीम, साजिद, मोहसीन, मोहम्मद जमाल, अब्दुल जब्बार, लियाकत खान, मोहम्मद अनीस, मोहम्मद रियाज़ आदि कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक शामिल हुए।





 

 

 

http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/