सोमवार, 1 मई 2023
गांधीनगर विधायक अनिल बाजपेई ने एमसीडी के मुख्य अभियंता अनिल त्यागी से गांधीनगर विधानसभा में विकास कार्यों को ले चर्चा की
'रत्ती' की वास्तविकता, यह आम बोलचाल में आया कैसे?
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर बिजली कर्मचारियों की समस्यायों को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया
नई दिल्ली। पूरी दिल्ली में बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड व बीएसईएस राजधानी में आउटसोर्सिंग व एएमसी आधार पर जैसे मीटर रीडर/ बिल डिस्टिब्यूटर/रिकवरी विभाग/ ड्राइवर/ आईटीआई - लाईन मैन इत्यादि काम करने वाले कर्मचारी अपनी जान पर खेलकर कार्य करते हैं। कभी-कभी तो कर्मचारियों की कार्य करते समय जान तक चली जाती है पर बीएसईएस में ऐसे कर्मचारियों की कोई गिनती नहीं होती। ऐसे कर्मचारी को कोई अपना मानने को तैयार नहीं होता है। इनकी समस्याओं के लिए हमेशा डेसू मजदूर संघ कार्य करती आ रही है। कई कर्मचारियों को उनका हक भी दिलवा है और दिलवा रहे हैं।
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर डेसू मजदूर संघ द्वारा बीआरपीएल बिजली कम्पनी के मुख्यालय नहेरू प्लेस नई दिल्ली में बिजली कर्मचारियों की समस्यायों को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डेसू मजदूर संघ अध्यक्ष किशन यादव ने की व इस कार्यक्रम में पूरी दिल्ली के अलग-अलग कर्मचारी शामिल हुए। इस कार्यक्रम में मजदूरों से संबंधित कई समस्याओं को रखा गया और कुछ मांग की गई जैसे (1) जिन बेकसूर कर्मचारियों को बिजली कंपनियों ने निकाला है उन्हें नौकरी पर वापस लिया जाए। (2) जिन कर्मचारियों को फोन का पैसा नहीं दिया जा रहा है उन्हें पैसा दिया जाए। (3) सरकारी अवकाश पर सरकारी कर्मचारियों की तरह ही आउटसोर्स कर्मचारियों को भी अवकाश दिया जाए या उनकी जगह पैसे दिए जाएं। ऐसे ही कई और समस्या को रखा गया जिसे जल्द से जल्द निपटने की बात कही गई।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंजी. डीसी कपिल, राष्ट्रीय अध्यक्ष, ठेकेदारी हटाओ राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा का भव्य स्वागत किया गया। इसके उपरांत डीसी कपिल ने अपने कुशल नेतृत्व में बिजली कर्मचारियों की विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं अब पहले से भी अच्छा मार्गदर्शन करता हुआ और मैं सभी आउटसोर्स कर्मचारियों की आवाज बुलंद करता रहूंगा और जिन बिजली कम्पनियों ने आउटसोर्स बिजली कर्मचारियों की आवाज को दबाने की कोशिश की वह अपने लिए मुसीबत खड़ी करेंगे।इस मौके पर डेसू मजदूर संघ के अध्यक्ष किशन यादव ने कार्यक्रम में पहुंचने वाले सभी बिजली कर्मचारियों को 'अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस’ की शुभकामनाएं देते हुए सभी को इस कार्यक्रम का सफल बनाने के लिए भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद नहीं थी कि इतनी संख्या में आप लोग आएंगे क्योंकि जिस तरह से बारिश हो रही है लग रहा था कि कार्यक्रम ही रद्द न करना पड़ जाए मगर आप लोगों की हिम्मत को सलाम है। आप लोगों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इसे सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है। इतना ही नहीं तीन घंटे लगातार भारी बारिश के बावजूद आप लोग मैदान में डटे हैं। जो एक संघर्ष और क्रांति की अच्छी शुरुआत का पोजिटिव संकेत है। हम इस तरह अपनी एकता को कायम रखेंगे और हमारी यूनियन भी आप लोगों के हक में हमेशा कार्य कर रही और ऐसे ही करती रहेगी। एक बार पुन: इस प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए सभी कर्मचारियों भाईयों का बहुत -बहुत धन्यवाद।इस अवसर पर प्रोग्राम में भारतीय मजदूर संघ - दिल्ली प्रदेश के प्रधान दीपेन्द्र कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष-ब्रिजेश कुमार, सगंठन मंत्री-राना सिंह, मीडिया प्रभारी अरविंद कुमार, प्रदीप कुमार बरगोति – सचिव, इकबाल खान - जिला मंत्री, राजेश पाल - जिला मंत्री, पंकज शर्मा – चेयरमैन, मनीष कुमार सिंह - जिला मंत्री, रवि शंकर यादव - जिला चेयरमैन, राजन गुर्जर - जिला मंत्री, दीपक कुमार – चेयरमैन, चंदन कुमार - जिला मंत्री, ललित एस कुमार – चेयरमैन, इरफान खान - वाइस चेयरमैन, जितेन्द्र कुमार उर्फ जीतू सरिता विहार, मनोज विद्रोही - मीडिया प्रभारी, विनोद सिंह – NDPL, सुभम सिंह पंवार - जिला मंत्री, वरूण सिंह पंवार – चेयरमैन, राजेश कुमार - जिला मंत्री, अशोक कुमार –अध्यक्ष, ऋषि पाल – महामंत्री, सेन्तुल त्यागी - सगंघन मंत्री, विनोद कुमार उर्फ गोलू - सह सचिव, दिनेश कुमार – चेयरमैन, बाबू लाल - जिला मंत्री, अब्दुल रज्जाक - सगंठन मंत्री, मुकेश यादव - मुख्य सलाहकार, दिनेश यादव - मुख्य सलाहकार, रविन्द्र सिंह पंवार - मुख्य सलाहकार, राजवंत सिंह - मुख्य सलाहकार, संदीप कुमार - जिला मंत्री, प्रमोद कुमार- चेयरमैन, आदि मौजूद थे।बेहटा हाजीपुर वार्ड से सभासद पद से आप के प्रत्याशी हैं अकील अहमद
मो. अनीस
बेहटा हाजीपुर। उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव अपने पूरे शबाब पर है और इसके पहले चरण की वोटिंग 4 मई को होगी वहीं दूसरे चरण की वोटिंग 11 मई को होगी। इस बार दिल्ली व पंजाब पर बढ़त बनाने, गुजरात व गोवा में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाकर राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में हो रहे निकाय चुनाव में भी अपने उम्मीदवार उतार 2024 की तैयारी भी शुरू कर दी है। इसके लिए पार्टी ने थीम सॉन्ग लॉन्च किया है और इसके जरिए भी पीएम मोदी और सीएम योगी पर निशाना साधा है। इसके साथ ही भाजपा को धोखेबाज बताया है।
आप ने उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव के लिए नया नारा भी गढ़ लिया है। इसके तहत कार्यकर्ता ‘यूपी निकाय में भी केजरीवाल’ का नारा लगा रहे हैं। थीम सॉन्ग में आप संयोजक और दिल्ली सीएम केजरीवाल की भी फोटो लगाई गई है।
वहीं जिला गाजियाबाद के तहसील लोनी के मौलाना आजाद कॉलोनी के बेहटा हाजीपुर वार्ड नंबर 8 से सभासद पद के लिए आम आदमी पार्टी की ओर से अकील अहमद को प्रत्याशी हैं। अकील अहमद भी पूरे जोर-शोर से अपना प्रचार कर रहे हैं। इनके समर्थन में भी काफी भीड़ नजर आ रही है। इनके मुख्य मुद्दे लोगों को स्वच्छ पानी उपलब्ध करवाना, 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाने के लिए समय-समय पर बिजली के ट्रांसफार्मर ठीक करवाना या लगवाना, वृद्धों व विधवाओं को पेंशन दिलवाना, आरसीसी रोड बनवाना, जर्जर तारों को सही करवाना, डिस्पेंसरी बनवाना, वार्ड में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना आदि।
http://nilimapalm.blogspot.com/
musarrat-times.blogspot.com