सोमवार, 13 फ़रवरी 2023

सामाजिक एकता फॉउंडेशन की ओर से आयोजित ऑल इंडिया मुशायरे में आए शायरों ने बांधा समां

 मो. रियाज

नई दिल्ली। सामाजिक एकता फाउंडेशन की ओर सोमवार को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक गौसिया मस्जिद ग्राउंड, बुलंद मस्जिद, शास्त्री पार्क में ऑल इंडिया मुशायरा का आयोजन किया गया। इस मुशायरे में देश के विभिन्न प्रांतों से आए हुए शायरों ने अपने कलाम पढ़ लोगों की वाहवाही बटोरी। पूरे मुशायरे में अपनी ओर ध्यान खींचा सबसे छोटी आठ साल की शायरा आसिमा चाँदपुरी ने। इनके एक शेर ने पूरी महफिल को ही अपना दीवाना बना लिया। आसिमा चांदपुरी ने अपने शेर में पढ़ा जन्नत का घर है मां तो दरवाजा बाप है, बच्चों की परवरिश का शीराज़ा बाप है।
मुशायरे में दिल्ली उर्दू अकेडमी के वाइस चेयरमैन हाजी ताज मोहम्मद मुख्य अतिथि थे। इस मुशायरे के कन्वीनर मोहम्मद आसिम चांदपुरी ने मुख्य अतिथि हाजी ताज मोहम्मद स्मृति चिन्ह व गुलदस्ता देकर स्वागत किया। 
मुशायरे के मुख्य अतिथि हाजी ताज मोहम्मद ने कहा कि इस तरह कार्यक्रम सामाजिक एकता के संदेश और सिद्धांतों को फैलाएंगे, वहीं दूसरी ओर ये समाज में सामाजिक सद्भाव और भाईचारे को भी मजबूत करेंगे। 
मुशायरे कार्यक्रम का निजमात क़ासिर सहसवानी द्वारा किया गया। इस मुशायरे में नामी शायर शर्फ नान पारवी, ज़फर कानपुरी, डा. ज़ाहिद एहसास, आरिफ़ देहलवी, समर बुग्रासवी, फैसल स्योहारवी, फरीद अहसास, अमीर अमरोही, जनाब आसिम चाँदपुरी साहब, जनाब ख़ुमार देहलवी, शमशाद बदायूंनी, महबूब आलम, सूफी गुलफाम शाहजहाँपुरी, बिलाल आबिद जैसे शायरों ने अपने कलाम लोगों को बीच रख समां बांधे रखा।
इस मुशायरे में चौधरी जावेद राणा, हनीफ अली, इरफान अम्बरी, अब्दुल मन्नान, रिज़वान अहमद, इशरत खान उर्फ मामू आदि ने अपना सहयोग दिया।
http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/