शनिवार, 6 फ़रवरी 2016

हिन्दू महासभा का प्रदर्शन 7 फरवरी को जंतर मंतर दिल्ली में

संवाददाता 

नई दिल्ली। अखिल भारत हिन्दू महासभा द्वारा 7 फरवरी को दिल्ली में जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें जिले से भी काफी संख्या में हिन्दूमहासभा कार्यकर्ता भाग लेगे। यह जानकारी देते हुए अखिल भारत  हिन्दू महासभा प्रवक्ता राकेश  आर्य  ने बताया कि इस प्रदर्शन का नेतृत्व अखिल भारत हिन्दू महासभा के तदर्थ अध्यक्ष आचार्य रमेश मिश्र करेगे। इसमें कार्यकारी अध्यक्ष बाबा नन्द किशोर ,महामंत्री आचार्य मदन सिंह,राकेश आर्य,रामनाथ लूथरा ,स्वामी कृपाविश्वास आदि नेता नेता भाग लेगे। प्रदर्शन के पश्चात गृहमंत्री राजनाथा सिंह को ज्ञापन भी दिया जाएगा। उन्होने कहा कि आज देश में हिन्दुओं को कमजोर समझ कर हर कोई हिन्दुओं की भावनाओं से खिलवाड़ करने का प्रयास कर है। कोई भगवान विष्णु का रूप धारण कर रहा है, सलमान खान और शाहरूख खान काली माता के मंदिर में जूते पहन कर नाटकों में आ रहे  है। राम रहीम द्वारा भगवान विष्णु का रूप धारण करने  की मुद्रा में फोटो खिचवाना हिन्दू धर्म का अपमान है। हिन्दू महासभा इसका कड़ा विरोध करती हे। अब इस तरह की गतिविधियाँ सहन नहीं होगी ।

उन्होंने कहा कि इस कदम से हिन्दुओं की  भावनाओं को ठैस पहुची है। भगवान विष्णु हिन्दुओं के परम आराध्य देव है। उनकी नकल करते हुए हाथ में शंख लेकर फोंटो खिचवाना सरासर गलत है। जिस व्यक्ति पर हत्या, साधुओं को नपुंसक बनाने जैसे गंभीर आरोपो के मुकदमे चल रहे हो ,उसे भगवान विष्णु का रूप धारण करने का कोई अधिकार नही है। उन्होने कहा कि  पश्श्चिम बंगाल में ममता सरकार को तुरंत बर्खास्त किया जाए ,ममता सरकार ने मालदा और पूर्णिया में मुसलमानों द्वारा किए गए दंगों को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाए। बंगाल में हिन्दू डर के  साए में जी रहे है। देश में हिन्दुओं की भावनाओं से खिलवाड़ अब सहन नहीं होगा।  




http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/