नई
दिल्ली। गांधी नगर विधानसभा के शास्त्री पार्क वार्ड ई-25 के कादरी
मस्जिद, शास्त्री पार्क क्षेत्र में मुस्लिम समुदाय की एक बैठक हुई इसमें
मुख्य अतिथि दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जाकिर खान थे व गांधीनगर
विधानसभा के मनोनीत निगम पार्षद हसीबुल हसन उर्फ राजू भी मौजूद थे।
यह
बैठक समाजसेवी फैजी खान उर्फ बबली भाई की दुकान के बाहर हुई। इस मौके पर
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जाकिर खान व
गांधीनगर विधानसभा के मनोनीत निगम पार्षद हसीबुल हसन उर्फ राजू का
फूलमालाओं से स्वागत करते हुए दोनों अतिथियों का बैठक में आने के लिए
शुक्रिया अदा किया। फैजी खान उर्फ बबली भाई बता कि इस बैठक को करने का मकसद
सिर्फ इतना था कि आज हमारे समाज के लोगों को अपने अधिकारों की जानकारी
नहीं है कि हम अपने अधिकारों के लिए कहां जा सकते हैं या किससे मदद ले सकते
हैं। इसलिए हमने आज चेयरमैन जाकिर खान साहब को बुलाया है जो आयोग के
अंतर्गत हमारे अधिकारों से हमें जानकारी देंगे। क्षेत्र की कुछ समस्याओं के
लिए हमने अपने मनोनीत निगम पार्षद हसीबुल हसन को बुलाया है। वह भी हमारी
परेशानी को दूर करेंगे।
समीर
मंसूरी ने कहा कि हम सभी मुख्यमंत्री केजरीवाल का शुक्रिया अदा करते हैं
कि उनकी परखी नजर ही है जिन्होंने जाकिर खान जैसे जमीनी स्तर के व्यक्ति को
अल्पसंख्यक आयोग का चेयरमैन बनाया जो समाज कि हर तकलीफ को समझते हैं और
उनके बीच जाकर उनका हल निकालने की कोशिश करते हैं।
समाजसेवी
मारूफ अली ने बताया कि बुलंद मस्जिद कालोनी में आयोग की ओर से एक
डिस्पेंसरी का काम काफी लंबे समय तक हुआ और लगभग डिस्पेंसरी तैयार है पर
उसका काम बीच में ही रुक गया है। चैयरमेन साहब इस ओर ध्यान दें ताकि लोगों
को इलाज के लिए कहीं ओर न जाना पड़े।
इस
पर दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन जाकिर खान ने कहा कि इसके बारे में
मैं पता करता हूं और किस कारण यह काम रुका हुआ है। मैं कोशिश करूंगा कि यह
जल्द चालू हो जाए। उन्होंने अल्पसंख्यकों के लिए आयोग द्वारा चलाई जा रही
योजनाओं से अवगत करवाया और भरोसा दिलाया कि दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग आपकी हर
परेशानी में आपके साथ है। उन्होंने कहा कि आप जब चाहें मेरे ऑफिस आ सकते
हो या मुझे बुला सकते हो। दिल्ली सरकार की कई सारी योजना अल्पसंख्यकों के
लिए बनी है उनको भी दिलावाने की हर संभव कोशिश की जाएगी। उन्होंने ने आगे
कहा कि मैं आपको बता दूं कि दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग छह अल्पसंख्यकों समुदाय
के लिए काम करता है जैसे मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई, बौद्ध, जैन ओर पारसी।
इसलिए आप की परेशानी में दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग आपकी पूरी मदद की जाएगी।
गांधीनगर
विधानसभा के मनोनीत निगम पार्षद हसीबुल हसन उर्फ राजू ने कहा कि मुझे कुछ
समस्याओं से अवगत करवाया गया है जिसे जल्द दूर कर दिया जाएगा। मैं आपकी
परेशानी में आपके साथ खड़ा हूँ आपकी परेशानी मेरी परेशानी है। आप कभी भी
मुझे बुलाएं या फोन कर दें आप लोगों की समस्याओं पर जल्द से जल्द कार्य
शुरू होगा और कार्य पूरा होने के बाद आपको सूचित भी कर दिया जाएगा।
उन्होंने
आगे कहा कि मैं आप सभी लोगों को भरोसा दिलाता हूं कि विधानसभा में जितनी
भी दिक्कत आ रही है उनको भी जल्द से जल्द दूर किया जाएगा और वादा किया आयोग
के साथ मिलकर काम करेंगे। सरकार से मिलने वाली सभी स्कीम घर-घर
पहुंचाएंगे।
इस
कार्यक्रम में समाजसेवी नियाज अहमद उर्फ पप्पू मंसूरी ने सभी मेहमानों का
शुक्रिया अदा किया। इस बैठक में समीर मंसूरी, रिजवान बेकरी वाले, सिद्दीक
भाई, मारूफ अली, दीपक जैन उर्फ दीपक हिन्दुस्तानी, शमीम कुरैशी व समाज के
वरिष्ठ लोगोंं ने हिस्सा लिया।