बुधवार, 6 दिसंबर 2023

चुनाव परिणामों पर आश्चर्य कैसा

अवधेश कुमार

राज्य विधानसभाओं के चुनाव परिणाम उनके लिए किंचित भी आश्चर्य का विषय नहीं है जो भारत और इन राज्यों के बदले हुए राजनीतिक वातावरण को देख रहे थे। ये चुनाव परिणाम मतदाताओं के तात्कालिक संवेग की अभिव्यक्ति नहीं हैं। ये परिणाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और राज्य स्तर पर भाजपा के संदर्भ में बने संपूर्ण माहौल की परिणिति हैं। देश का माहौल बिल्कुल वैसा नहीं है जैसा भाजपा विरोधी प्रस्तुत कर रहे थे। अगर आप उनके पूर्व आकलनों को आधार बनाएं तो भाजपा को एक राज्य में भी विजय नहीं मिलनी चाहिए थी। मध्यप्रदेश में अगर बीच के 15 महीने के कमलनाथ सरकार को छोड़ दें तो करीब 19 वर्ष तक शासन करने के बावजूद भाजपा इतनी बड़ी विजय प्राप्त करती है तो फिर समान्य विश्लेषणों से परिणाम की सच्चाई नहीं समझी जा सकती। मध्यप्रदेश में भाजपा को करीब 49% और कांग्रेस को 40% मत मिला है। 9% बहुत बड़ा अंतर है। राजस्थान में भी लगभग दो प्रतिशत मतों का अंतर है जबकि पिछली बार कांग्रेस को बीजेपी से केवल करीब.25  प्रतिशत ज्यादा वोट मिले थे। छत्तीसगढ़ में भाजपा ने पिछली बार करीब 33 प्रतिशत और कांग्रेस ने 43 प्रतिशत वोट पाया था जबकि इस बार भाजपा को 45% से अधिक तथा कांग्रेस का वोट लगभग 39% तक सिमटा है। यानी भाजपा ने 12% से ज्यादा मत हासिल किया, जबकि कांग्रेस का 4% वोट कट गया। तो इस तरह के परिणामों के कारण क्या हैं?

परंपरागत आधार पर विश्लेषण करने वाले मध्यप्रदेश में कमलनाथ और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जाति कारक से लेकर लाडली योजना, राजस्थान में पेपर लीक से लेकर भ्रष्टाचार तथा इसी तरह छत्तीसगढ़ में भी बघेल सरकार के विरुद्ध भ्रष्टाचार आदि का उल्लेख कर रहे हैं। ये सब भी मुद्दे के रूप में थे। शिवराज सिंह भाजपा के मुख्यमंत्री के घोषित उम्मीदवार नहीं थे। चुनावों में शीर्ष पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम था। कांग्रेस की गारंटी घोषणाओं के समानांतर मोदी ने कहा कि मेरा नाम ही गारंटी है। परिणामों को आधार बनाएं तो स्वीकारना पड़ेगा कि फ्री बीज यानी मुफ्त घोषणाओं के समानांतर मतदाताओं ने मोदी को स्वीकार किया। कांग्रेस ने सभी राज्यों में पुरानी पेंशन योजना लागू करने की घोषणा की थी। यह सरकारी कर्मचारियों की दृष्टि से सर्वाधिक आकर्षक घोषणा थी और इसे लेकर देशव्यापी आंदोलन का भी ऐलान हो चुका है। हिमाचल और कर्नाटक विधानसभा चुनाव के परिणामों का एक बड़ा कारण पुरानी पेंशन योजना लागू करने की घोषणा मानी गई थी। इन राज्यों में यह सफल क्यों हो गया? तेलंगाना में के चन्द्रशेखर राव भी इसके लिए तैयार थे। इस पहलू को आधार बनाकर विचार करें तो न केवल इन परिणामों की सच्चाई बल्कि 2024 लोकसभा चुनाव की भी झलक मिल जाएगी।

राजनीति में नेतृत्व मात्र चेहरा नहीं होता। वह विचारों और व्यवहार का समुच्चय होता है जिसके आधार पर मतदाता अपना मत तय करते हैं। नरेंद्र मोदी स्पष्ट विचारधारा को प्रतिबिंबित करते हैं जिसे केंद्र और भाजपा की राज्य सरकारें नीतियों और व्यवहारों में लागू कर रहीं हैं। इसके साथ वक्तव्यों और व्यवहारों से भावी कदमों की झलक भी दिया है। दरअसल, 2014 के बाद राजनीति, सत्ता और नेतृत्व को लेकर भारत के बदले हुए सामूहिक मनोविज्ञान और मतदाताओं के व्यवहार को न समझने के कारण ही ऐसे परिणाम आश्चर्य में डालते हैं। राजनीति में भाजपा और राजनीति से बाहर पूरे संगठन परिवार ने हिंदुत्व और उसके इर्द-गिर राष्ट्र भाव का धीरे-धीरे सशक्त माहौल बनाया है जिससे देश का सामूहिक मनोविज्ञान बदला है। कर्नाटक और हिमाचल में भी भाजपा के मत नहीं घटे, जबकि दोनों जगह कार्यकर्ताओं और समर्थकों के अंदर व्यापक असंतोष प्रकट हो रहा था। इन परिणामों को किसी ने भाजपा की विचारधारा, नीतियों और नरेंद्र मोदी की अस्वीकृति मान ली तो यह उनकी गलती है। इसके आधार पर मतदाता मत निर्धारित नहीं कर सकते। राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश तीनों राज्यों में कांग्रेस ने हिंदुत्व संबंधी घोषणाओं में अपने बीच ही प्रतिस्पर्धा की। कुछ घोषणाएं ऐसी थीं जहां तक भाजपा भी नहीं जाती। अगर हिंदुत्व और उससे जुड़ा राष्ट्रबोध अंतर्धारा में नहीं होता तो अशोक गहलोत, कमलनाथ और भूपेश बघेल हिंदुत्व पर उस सीमा तक नहीं जाते। लेकिन मतदाताओं के सामने स्पष्ट था कि इस समय हिंदुत्व और हिंदुत्व अभिप्रेरित राष्ट्रबोध पर जितना भी कर सकती है वह भाजपा ही है। भाजपा नेताओं ने जब कांग्रेस को चुनावी हिंदू कहा तो इसकी प्रतिक्रिया जैसी भी दी गई, मतदाताओं ने स्वीकार किया। इसी बीच तमिलनाडु से सनातन विरोधी आक्रामक वक्तव्य के साथ उत्तर प्रदेश, बिहार से आईएनडीआईए के नेताओं ने हिंदू धर्म पुस्तकों, देवी- देवताओं के विरुद्ध जहर उगला उसके विरुद्ध केवल भाजपा सामने आई। कांग्रेस ने चुप्पी साधे रखी। 

स्वाभाविक ही मतदाताओं के मन में प्रश्न उठा कि कांग्रेस हिंदुत्ववादी है तो उनके विरुद्ध खड़ा क्यों नहीं हो रही? नई संसद भवन की धार्मिक कर्मकांडीय तरीके से उद्घाटन और सिंगोल की पुनर्स्थापना के संदेश को भी कांग्रेस और विरोधी नहीं समझ सके तथा उसका बहिष्कार किया। भाजपा ने राम मंदिर से लेकर काशी, महाकाल, केदारनाथ, बद्रीनाथ ,समान नागरिक संहिता, मजहबी कट्टरवाद व आतंकवाद सबको मुख्य मुद्दा बनाया तथा कांग्रेस को रक्षात्मक होना पड़ा। क्या यह संभव है कि भारत में आजादी के बाद आतंकवादी संगठन आइसिस की शैली में उदयपुर में कन्हैयालाल को जिबह की घटना जनता भूल जाएगी? हिंदू धर्म संबंधी शोभा यात्राओं पर हमले की शुरुआत राजस्थान से हुई। शोभा यात्राओं पर हमले कई राज्यों में ज्यादा खतरनाक रूप में सामने आए इसलिए यह संपूर्ण देश के लिए मुद्दा है। कोई कहे कि भाजपा केवल हिंदू मुस्लिम की बात करती है इससे लोगों के अंदर पैठा भाव खत्म नहीं होता। राजस्थान में सन् 2008 में जयपुर आतंकवादी हमले के सारे आरोपियों के न्यायालय से रिहा होने की भी जनता में प्रतिक्रिया थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह दोनों ने अपनी सभाओं में इन्हें प्रमुखता से उठाया।

हिंदुत्व को नकारात्मक या सांप्रदायिक मुस्लिम विरोधी आदि विचार मानने वाले भारत के बदले हुए माहौल को नहीं समझ पाते। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने हिंदुत्व और राष्ट्रबोध को सकारात्मक और व्यावहारिक रूप में उतारने की पहल की है जिसमें गरीबों, किसानों, मजदूरों ,व्यापारियों सहित समाज के सभी तबके के लिए सरकारी नीतियों में जगह है। सामाजिक न्याय तथा दलित, पिछड़े और आदिवासियों के कल्याण संबंधी व्यवहारिक अवधारणा को नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र और भाजपा की राज्य सरकारों ने परिवर्तित किया है। प्रधानमंत्री आवास योजना से लेकर किसान सम्मान निधि, मुद्रा योजना, उज्ज्वला योजना, घर-घर बिजली, प्रधानमंत्री सड़क योजना आदि के माध्यम से केंद्र सरकार भी गांव-गांव तक दिखाई देती है। इसमें जातीय जनगणना पर भाजपा को घेरने की रणनीति सफल नहीं हो सकती क्योंकि धरातल पर पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों को सरकार के काम दिखते हैं। पढ़े लिखे पिछड़े वर्ग को पता है कि पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा मोदी सरकार ने दिया। निस्संदेह, संसद का विशेष सत्र बुलाकर महिला आरक्षण के लिए नारी सम्मान वंदन कानून बनाने का भी असर हुआ है।

विधानसभा चुनाव में भाजपा की पराजय का मुख्य कारण पार्टी एवं समर्थकों का असंतोष और विद्रोह रहा है। सच है कि भाजपा सरकारों में उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं की दर्दनाक अनदेखी हुई है। भाजपा ने मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान को चुनाव का बागडोर कमाने की जगह केंद्रीय नेताओं को उतार कर पार्टी के अंदरूनी विरोधी रुझान को लगभग खत्म कर दिया। सत्ता में न रहते हुए भी छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में भाजपा ने यही कदम उठाया और वहां के नेतृत्व के प्रति जो असंतोष था वह भी लगभग खत्म हो गया। नरेंद्र मोदी के नाम से भाजपा के अंदर मतभेद है नहीं। दूसरी ओर कांग्रेस ने चुनावों को एक हद तक अपनी फ्रीबीज घोषणाओं हिंदुत्व तथा नरेंद्र मोदी, संघ और भाजपा के विरुद्ध नकारात्मक अभियानों में सिमट दिया। जब कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी प्रधानमंत्री को पनौती तथा उनके साथ गृह मंत्री को पॉकेटमारों के गैंग का हिस्सा बताएंगे तो जनता में उसकी प्रतिक्रिया होगी। तेलंगाना में भी भाजपा अगर 2019 की विचारधारा और मुद्दों पर प्रखरता तथा सरकार के विरुद्ध आक्रामकता कायम रखती, ठाकुर राजा सिंह के निष्कासन की घोषणा नहीं करती और उसे दूसरे तरीके से संभालती तो परिणाम अलग आते। लोग बीआरएस की सत्ता बदलना चाहते थे, पर भाजपा हराने वाली सक्षम विकल्प नहीं थी। मतदाता कांग्रेस के साथ गए। बावजूद भाजपा को लगभग 14% मत आए हैं। इस तरह सारे चुनाव परिणाम नरेंद्र मोदी, भाजपा, हिंदुत्व और‌ उससे संबद्ध राष्ट्रबोध संबंधी विचारधारा तथा जमीन पर उसके व्यवहारिक रूप को प्रकट करने वाले हैं। स्थिति यही रही जिसकी संभावना है तो इसके आधार पर आप 2024 के चुनाव परिणाम का भी पूर्व आकलन कर सकते हैं।

वेदांतु देश भर में 30 से अधिक ऑफलाईन सेंटरों के साथ बढ़ा रहा है अपनी शैक्षणिक पहुंच

वेदांतु देश के विभिन्न शहरों में कोचिंग उपलब्ध कराने के लिए जेईई, नीट और फाउन्डेशन कोर्सेज़ के लिए 30 से अधिक ऑफलाईन सेंटर लॉन्च कर रहा है वेदांतु का मेगा वेदांतु स्कॉलरशिप एडमिशन टेस्ट अब ऑनलाईन एवं ऑफलनाईन दोनों फोर्मेट्स में उपलब्ध है, जिसके तहत छात्रों को आकर्षक रिवॉईस मिलेंगे

 

नई दिल्ली। जाने-माने ऑनलाईन ऐडटेक प्लेटफॉर्म वेदांतु ने देश के विभिन्न शहरों में जेईई, नीट एवं फाउन्डेशन कोर्सेज़ के लिए 30 से अधिक ऑफलाईन सेंटर खोलने की योजनाओं के साथ अपनी सेवाओं के विस्तार की घोषणा की है। ऑनलाईन एवं ऑफलाईन दोनों तरह के कोर्सेज़ के साथ वेदांतु गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की पहुंच बढ़ाने के लिए प्रयासरत है और इस बातकी गारंटी देता है कि जेईई/नीट परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों को भारत के टॉप अध्यापकों से सर्वश्रेष्ठ मार्गदर्शन मिलेगा।
वेदांतु के संस्थापकों के पास शिक्षा के क्षेत्र में 18 साल का समृद्ध अनुभव है, जिन्होंने छात्रों को लर्निंग का व्यक्तिगत अनुभव प्रदान करने के लिए उत्कृष्ट सिस्टम का निर्माण किया है। वेदांतु का जांचा-परखा गया लर्निंग सिस्टम सुनिश्चित करता है कि हर छात्र की ज़रूरतों को पूरा किया जाए और हर बच्चे को उसकी क्षमता के अनुसार पूरा सहयोग मिले।
अब वेदांतु ऑफलाईन कोचिंग में बदलाव लाने जा रहा है। इसके सभी ऑफलाईन सेंटरों में हाई-टेक क्लासरूम होंगे जो सभी छात्रों की सक्रिय भागीदारी को सुनिश्चित कर उन्हें लर्निंग का इंटरैक्टिव वातावरण उपलब्ध कराएंगे।
वेदांतु का छात्रों के अनुकूल वातावरण उन्हें सवाल पूछने हर जानकारी पाने और 24/7 सीखने का मौका देता है।
इसके व्यापक लर्निंग टूलकिट में एक डाउट ऐप है, जिसके ज़रिए लाईव वन-टू-वन सैशन्स के द्वारा छात्रों के सवाल हल किए जाते हैं। इसी तरह पैडागॉजी ऐप में छात्रों को पुस्तकों की व्यापक लाइब्रेरी, ढेरों प्रेक्टिस सवालों, कस्टमाइज़्ड फ्लैशकाईस, अडैप्टिव प्रेक्टिस का एक्सेस मिलता है, जो छात्रों के व्यक्तिगत विकास को सुनिश्चित करते हैं। टेक-इनेबल्ड क्लासेज़ एवं वेदांतु का टेक इन्फ्रा, छात्रों की सभी गतिविधियों जैसे कक्षा में भागीदारी, टेस्ट, असाइनमेन्ट आदि का मूल्यांकन करते हैं, और अभिभावकों को उनके बच्चों की प्रगति के बारे में ज़रूरी जानकारी देते हैं। साथ वेदांतु छात्रों को आपसी सहयोग, लर्निंग एवं मार्गदर्शन पाकर सफलता के पथ पर बढ़ने के लिए प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराता है।
ऑफलाईन सेंटर इन शहरों में खोले जाएंगेः दिल्ली, पटियाला, पुणे, नागपुर, मुज़फ्फरपुर, बैंगलोर, चेन्नई, कोयम्बटूर, मदुराई, त्रिची, पुडुचैरी, हैदराबाद, विशाखापटनम और विजयवाड़ा।
आधुनिक बुनियादी सुविधाओं एवं विशेषज्ञों के मार्गदर्शन के साथ ये नई ऑफलाईन सेंटर छात्रों को अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराएंगे, और उन्हें लर्निंग का बेहतर अनुभव प्रदान करेंगे।
मेगा वेदांतु स्कॉलरशिप एडमिशन टेस्ट ऑनलाईन एवं ऑफलाईन वेदांतु ने मेगा वेदांतु स्कॉलरशिप एडमिशन टेस्ट के लॉन्च की घोषणा भी की है जो पहली बार ऑनलाईन एवं ऑफलाईन दोनों फोर्मेट्स में उपलब्ध होगा। इसके अलावा देश भर में ऑफलाईन सेंटरों का विस्तार भी किया जा रहा है। परीक्षा 9 और 10 दिसम्बर 2023 को होगी।
मेगा वेदांतु स्कॉलरशिप एडमिशन टेस्ट के तहत छात्रों का आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे
• कक्षा 9-12 के छात्रों के लिए नीट / जेईईटी के लिए वेदांतु के ऑफलाईन कोर्सेज के लिए 100 फीसदी तक की गारंटीड स्कॉलरशिप 5 दिनों के लिए फुली-फंडेड रीसर्च प्रोग्राम में एनरोलमेन्ट का मौका, जो सिर्फ ऑफलाईन टेस्ट टॉपर्स के लिए है।
• ड्रोन, स्मार्टवॉच, टेलीस्कोप और अन्य स्मार्ट डिवाइसेज़ जैसे पुरस्कार • वेदांतु डाउट एक्सपर्ट ऐप का 3 महीने का मुफ्त सब्सक्रिप्शन, इसके अलावा मेगा वेदांतु स्कॉलरशिप एडमिशन टेस्ट के द्वारा छात्रों को ऑल इंडिया रैंकिंग के आधार पर परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के साथ तुलना करने और अपनी नेशनल लैवल स्टैंडिंग जानने का मौका मिलेगा।
 
 
वेदांतु के संस्थापकों की ओर से संदेश
वेदांतु में हम छात्रों को न सिर्फ परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग देते हैं, बल्कि उन्हें जीवन की यात्रा के लिए तैयार भी करते हैं। हम हर कदम पर सहयोग देते हुए उनके साथ खड़े रहने और उन्हें उनकी क्षमता को उपयोग के लिए प्रेरित करने का वादा करते हैं। सभी के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सुलभ बनाने के लिए ऑफलाईन सेंटरों के रूप में विस्तार वेदांतु के लिए स्वाभाविक कदम है। वेदांतु ने भविष्य में और अधिक विस्तार तथा देश के दूर-दराज के इलाकों के छात्रों को सहयोग प्रदान करने की योजनाएं बनाई हैं।'
वेदांतु एवं मेगा वेदांतु स्कॉलरशिप एडमिशन टेस्ट के बारे में अधिक जानकारी के लिए विज़िट करें https://mvsat.vedantu.com/.
http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/