शनिवार, 24 जून 2017

क्या चीन पाकिस्तान में अपने नागरिकों तथा परियोजना की रक्षा के लिए सुरक्षा बल भी तैनात करेगा

अवधेश कुमार

चीन पाकिस्तान में अपनी आर्थिक एवं सामरिक स्थिति मजबूत करने के इरादे से यदि चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारा में अरबों डॉलर झोंक रहा है, हजारों चीनी पाकिस्तान में इस काम में लगे हैं, तो स्वाभाविक है कि वह पाकिस्तान से संबंध किसी कीमत पर खराब नहीं कर सकता। लेकिन बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा से दो चीनी नागरिकों के अपहरण के बाद उनकी हत्या ने दोनों के संबंधांे में कुछ समय के लिए समस्याएं अवश्य पैदा की हैं। कजाकिस्तान की राजधानी अस्ताना में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में चीनी राष्ट्रपति शि जिनपिंग का पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से द्विपक्षीय मुलाकात न होने के पीछे यही कारण बताया जा रहा है। दुनिया भर के अनेक पर्यवेक्षकांे का मानना है कि चीन ने इसके द्वारा अपनी नाराजगी प्रकट की है। चीनी राष्ट्रपति द्वारा अप्रत्याशित रूप से की गई पाक प्रधानमंत्री की उपेक्षा की तात्कालिक वजह चीन के दो नागरिकों की हत्या के अलावा कुछ नहीं हो सकता।  हालांकि इस प्रकार की खबरें दुनिया भर में प्रसारित-प्रकाशित होेने के बाद चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लू कैंग ने बयान दिया कि एससीओ राष्ट्राध्यक्षों की 17वीं बैठक के दौरान राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की कई बार भेंट हुई। उन्होंने यह भी कहा कि चीन और पाकिस्तान सदाबहार रणनीतिक साझेदार हैं। किंतु इस खंडन में भी यह नहीं बताया कि दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक कब हुई। जब बैठक हुई ही नही ंतो फिर बताएंगे कैसे? चीन ने इसका जवाब भी नहीं दिया कि दोनों नेताआंे के बीच द्विपक्षीय बैठक क्यों नहीं हुई?

इतना तो स्वीकार किया जा सकता है कि कम से कम उस समय चीनी राष्ट्रपति ने नवाज शरीफ से बैठक को नजरअंदाज किया ताकि पाकिस्तान को सही संदेश जाए। चीनी नागरिकों की नृशंस हत्या को लेकर स्वाभाविक ही चीन में गहरी निराशा और आक्रोश का माहौल है। इसे पाकिस्तान नजरअंदाज नहीं कर सकता। अब पाकिस्तान के गृह मंत्री चौधरी निसार कह रहे हैं कि बलूचिस्तान में मारे गए दोनों चीनी नागरिक कारोबारी गतिविधियों के बजाय धर्म प्रचार में शामिल थे, जबकि उन्होंने पाकिस्तान आने का अपना घोषित उद्देश्य कारोबारी गतिविधियों को बताया था। निसार के बयान के अनुसार अगवा किये गये दोनों चीनी नागरिक क्वेटा गये थे और वे जुआन वोन सीओ नामक कोरियाई नागरिक से उर्दू सीखने की आड़ में धर्म प्रचार के काम में शामिल थे। जुआन एआरके इन्फो टेक का मालिक था।  ध्यान रखिए इससे पहले दोनों को चीनी भाषा का शिक्षक बताया गया था। ली जिंग यांग (24) और मेंग ली सी (26) नाम के दोनों नागरिकों को 24 मई को हथियारबंद लोगों ने बलूचिस्तान प्रांत में क्वेटा शहर के जिन्ना से अगवा किया था। आतंकवादी संगठन आइएस की समाचार एजेंसी अमाक ने कहा था कि हथियारबंद लोग उसके जिहादी थे और अगवा किये गए चीनी नागरिकों की हत्या कर दी गई है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि चीनी नागरिक धर्म के प्रचार के किन तरीकों का इस्तेमाल कर रहे थे। दोनों के शव अभी बरामद नहीं हुए हैं।

यह पाकिस्तान का मत है। चीन इसे स्वीकार करेगा या नहीं यह अभी देखना होगा। चीन ने इतना तो मान लिया है कि उसके दोनों नागरिक सीपैक के लिए काम नहीं कर रहे थे। किंतु वे यदि धर्म प्रचार भी कर रहे थे तो फिर उनकी हत्या हो जाने को कौन तार्किक ठहरा सकता है? चीन के लोगों का मानना है कि अगर उनकी गतिविधियां ठीक नहीं लगीं तो पाकिस्तान उन्हें चीन वापस भेज सकता था। निश्चय ही इनकी हत्या के बाद चीन की चिंता अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर बढ़ गई है। चीन भले इसे प्रकट न करे लेकिन पाकिस्तान में रह रहे अपने नागरिकों की सुरक्षा पर इस्लामाबाद द्वारा खास ध्यान नहीं दिए जाने से वह नाखुश तो है ही। शायद यही कारण हो कि एससीओ के सम्मेलन में शि जिनपिंग ने नवाज को नजरअंदाज किया हो। ध्यान रखिए दोनों की हत्या की खबर को 8-9 जून को हुए एसओएस सम्मेलन के ठीक पहले सार्वजनिक किया गया था। चीन खुलकर पाकिस्तान से इस हालत में नाराजगी प्रकट नहीं कर सकता। उसे पता है कि ऐसा कोई भी बयान विश्व की सुर्खियां बनेंगी और उसके अलग-अलग मतलब निकाले जाएंगे। इसलिए उसे जो करना होगा वह अंदर अंदर ही करेगा। यह मानने का कोई कारण नहीं है कि जो जिनफिंग अस्ताना में कई अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों व नेताओं से मुलाकात कर रहे थे वे  जिसे सदबहार साझेदार मानते हैं उस पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से न मिलें। हमारे आपके लिए यह हैरान वाली घटना तो है ही।

पाकिस्तान किसी भी कीमत पर चीन की नाराजगी मोल नहीं लेना चाहेगा। यह बात साफ है कि इस घटना के बाद इस्लामाबाद नुकसान की भरपाई करने की पूरी कोशिश में लग गया है। रायटर्स की एक खबर के अनुसार पाकिस्तानी अधिकारियों ने उन्हें बताया कि पूरे देश में सुरक्षा-व्यवस्था की स्थिति मजबूत करने के लिए विस्तृत योजना तैयार की जा रही है। बलूचिस्तान पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बलूचिस्तान के लोग लंबे समय से सीपैक का विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि सीपैक बलूचिस्तान के प्राकृतिक संसाधनों का दोहन करने की एक नई तरकीब है। यहां के लोगों का आरोप है कि पाकिस्तान उनके प्राकृतिक संसाधनों का भरपूर दोहन तो करता है, लेकिन इसका फायदा बलूचों को नहीं दिया जाता। सीपैक की सुरक्षा के लिए पाकिस्तान ने पहले ही 15,000 सैनिकों और अधिकारियों की एक खास टुकड़ी का गठन किया था। शायद उसका ध्यान चीनी नागरिकों की सुरक्षा की ओर तब नहीं था। इसलिए वर्तमान घटना के बाद चीन के नागरिकों की सुरक्षा के लिए खास इंतजाम कर पाकिस्तान चीन की नाराजगी खत्म करना चाहता है। जो खबरें आई हैं उसके अनुसार पाकिस्तान अलग-अलग राज्यों में तथा राष्ट्र स्तर पर विशेष बल गठित कर रहा है। इसका घोषित उद्देश्य विदेशियों की हिफाजत करना होगा। विदेशियों का नाम भले दिया जा रहा हो, उसका मुख्य उद्देश्य चीन के नागरिकों की हिफाजत करना है। हम जानते हैं कि चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारा या सीपैक से जुड़ी परियोजनाओं के कारण चीन के कई हजार नागरिक पाकिस्तान में रह रहे हैं।

पाकिस्तान के राज्यों से जो खबर है उसके अनुसार खैबर-पख्तूनख्वा की सरकार ने अपने यहां रह रहे विदेशियों की सुरक्षा के नाम पर 4,200 सुरक्षाकर्मियों का एक विशेष फोर्स तैयार कर रहा है।यह फौज खासतौर पर विदेशियों की हिफाजत पर ध्यान देगी। कहने की आवश्यकता नहीं कि ये विदेशी पाकिस्तान में रहने वाले चीन के नागरिक ही हैं। खैबर-पख्तूनख्वा सरकार अपने इलाके में रहने वाले सभी चीनी नागरिकों का ब्योरा भी जमा करेगी, ताकि इनकी सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए जा सकें। खैबर-पख्तूख्वा के गृह व जनजातीय मामलों के सचिव सिराज अहमद खान के बयान के अनुसार परियोजनाओं के सिलसिले में चीन के सैकड़ों नागरिक हमारे यहां रह रहे हैं। हमें उनकी हिफाजत के लिए खास इंतजाम करने होंगे। उन्होंने जो कहा उसके अनुसार इन लोगों की सुरक्षा के लिए खास सुरक्षाबलों की टुकड़ी का गठन किया जाएगा तथ उन्हें नए और अत्याधुनिक वाहन व हथियार मुहैया कराए जाएंगे। सिंध प्रांत में भी इसी तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं। वहां चीन के लगभग 4,000 नागरिक सीपैक परियोजना पर काम कर रहे हैं। इसके अलावा कारोबार से जुड़े कामों के लिए भी यहां करीब 1,000 चीनी नागरिक रह रहे हैं। उनकी सुरक्षा के लिए 2,600 पुलिस अधिकारियों की एक विशेष टीम गठित की गई है।

प्रश्न है कि क्या चीन इन सारी तैयारियों से संतुष्ट हो जाएगा? उसे यह तो सोचना ही होगा कि जब पाकिस्तान की पूरी फौज और सारे सुरक्षा बल पाकिस्तान के नागरिकों की हिफाजत नहीं कर पा रहे हैंं तो कुछ हजार की टुकड़ियां उनके नागरिकों की रक्षा कैसे कर पाएंगी। चीन अपनी भावी आर्थिक और सामरिक विस्तार के मंसूबों के लिए पाकिस्तान को पूरी तरह अपने शिकंजे में रखने के लिए सीपैक पर काम अवश्य कर रहा है, लेकिन उसके लिए यह बहुत बड़ा जोखिम भी है। आतंकवाद से झुलस रहे पाकिस्तान में कोई सुरक्षित नहीं है। तो क्या चीन आने वाले समय में पाकिस्तान से कहेगा कि वह उसे अपने नागरिकों तथा समूचे सीपैक की सुरक्षा की जिम्मेवार भी दे दे? अगर वह ऐसा प्रस्ताव रखता है जिसकी पूरी संभावना है तो फिर पाकिस्तान का इस पर क्या रुख होगा? यह ऐसा प्रश्न है जिसके लिए हमें भविष्य पर नजर रखनी होगी। अगर ऐसा होता है यानी चीन अपने नागरिकों तथा परियोजना की सुरक्षा की जिम्मेवारी स्वयं लेकर अपने बलों को वहां तैनात करता है तो फिर हमारे लिए भी यह चिंता का कारण होगा।

अवधेश कुमार, ई.ः30, गणेश नगर, पांडव नगर कॉम्प्लेक्स, दिल्लीः110092, दूर.ः01122483408, 09811027208

 

 

 

 

 

 

http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/