शुक्रवार, 24 अक्टूबर 2025

क्या आपका भी नामांकन रद्द हुआ है, जाने क्यों हो जाते हैं नामांकन रद्द

क्या आप चुनाव में नामांकन भरने जा रहे हैं तो ध्यान रखें इन बातों को नहीं तो नामांकन हो सकता है रद्द


नई दिल्ली। मौजूदा समय में बिहार में विधानसभा चुनाव की बिगुल बज रही है और उम्मीदवार अपने नामांकन भी कर चुके हैं और कुछ करने वाले हैं। मगर चुनाव आयोग ने कई उम्मीदवारों के नामांकन रद्द कर दिए गए हैं। चुनाव आयोग की जांच में इनके दस्तावेज में कई बड़ी गलतियां पाई गईं। बिहार में मोहनिया विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन की उम्मीदवार श्वेता सुमन, सुगौली विधानसभा सीट से राजद विधायक शशि भूषण सिंह, लोजपा आर की छपरा मढौरा सीट से प्रत्याशी सीमा सिंह समेत अन्य उम्मीदवारों का नामांकन रद्द हो चुका है।

आइए जानते हैं आखिर किन वजहों से उम्मीदवारों का नामांकन रद्द हो जाता है...

1. उम्मीदवार किसी कारण से अयोग्य घोषित किया गया है।
2. नामांकन पत्र या जरूरी दस्तावेज समय पर जमा नहीं किए गए।
3. नामांकन पत्र उम्मीदवार या प्रस्तावक की जगह किसी और ने जमा किया।
4. नामांकन पत्र पर उम्मीदवार या प्रस्तावक के हस्ताक्षर का मिलान नहीं हो पाना।
5. नामांकन के लिए प्रस्तावकों की संख्या पूरी नहीं है।
6. उम्मीदवार उस वर्ग से नहीं है जिसके लिए सीट आरक्षित है।
7. प्रस्तावक उस विधानसभा क्षेत्र का मतदाता नहीं है।
8. उम्मीदवार ने नामांकन के साथ निर्धारित प्रारूप में हलफनामा नहीं दिया।
9. हलफनामे में कॉलम खाली छोड़े गए और नोटिस के बाद भी नया हलफनामा नहीं दिया।
10. उम्मीदवार उस क्षेत्र का मतदाता नहीं है।
11. उम्मीदवार ने अपने नाम वाली मतदाता सूची की प्रमाणित प्रति या अंश नहीं लगाया

क्या नामांकन रद्द होने के बाद उम्‍मीदवारी बहाल की जा सकती है?
चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार, एक बार नामांकन रद्द हो जाने पर, उम्मीदवार की उम्मीदवारी को तुरंत बहाल नहीं किया जा सकता है। लेकिन, ऐसे में उम्मीदवार के पास दो कानूनी विकल्प मौजूद होते हैं। पहला विकल्प है पुनर्विचार याचिका दायर करना। इस याचिका के माध्यम से उम्मीदवार चुनाव आयोग के सामने यह साबित करने की कोशिश कर सकता है कि उसका नामांकन रद्द करने की प्रक्रिया में कोई गलती हुई थी या यह अनुचित था। यदि चुनाव आयोग को लगता है कि यह गलती मामूली थी, तो वह अपने फैसले की समीक्षा कर सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/