संवाददाता
पूर्वी दिल्ली। कड़कड़डूमा स्थित सीबीडी ग्राउंड में जैन युवा क्लब की ओर से भव्य मेले का आयोजन 12 सितम्बर से 16 सितम्बर 2025 तक किया गया। इस मेले में बड़ी संख्या में स्थानीय निवासियों के साथ-साथ आसपास के इलाकों से भी लोग पहुंचे और उत्साह का माहौल बना रहा। मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया, जिसके बाद सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और आकर्षक कार्यक्रमों की श्रृंखला ने दर्शकों का मन मोह लिया।
मेले में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी के लिए कुछ न कुछ खास देखने को मिला। बच्चों के लिए झूले, गेम्स और रंग-बिरंगे स्टॉल लगाए गए थे, वहीं महिलाओं के लिए विभिन्न तरह की खानपान की चीजें और हस्तशिल्प के सामानों की दुकानें आकर्षण का केंद्र बनी रहीं। खासतौर पर स्थानीय कलाकारों द्वारा बनाई गई कलाकृतियों और हस्तनिर्मित सामानों ने लोगों का ध्यान खींचा। जैन युवा क्लब के संयोजक गौरव जैन व मेला मंत्री दीपक जैन ने बताया कि इस मेले का उद्देश्य समाज के बीच आपसी भाईचारे को बढ़ावा देना और युवाओं को सामाजिक गतिविधियों से जोड़ना है। क्लब के सदस्यों का कहना था
कि आज के दौर में जहां लोग भागदौड़ भरी जिंदगी जी रहे हैं, ऐसे आयोजनों से लोगों को एक-दूसरे से मिलने और सामाजिक संबंध मजबूत करने का अवसर मिलता है।खानपान के स्टॉलों पर उत्तर भारतीय, दक्षिण भारतीय और जैन व्यंजनों की विविधता देखने को मिली। स्वादिष्ट पकवानों का आनंद उठाने के लिए लोगों में खासा उत्साह देखा गया। बच्चों ने झूलों और खिलौनों का भरपूर लुत्फ उठाया तो वहीं बुजुर्ग पारंपरिक संगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में खोए नजर आए।
मेले में सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर विशेष इंतजाम किए गए थे। स्थानीय पुलिस और स्वयंसेवकों की टीम लगातार सक्रिय रही जिससे भीड़भाड़ के बावजूद पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के समापन पर जैन युवा क्लब की ओर से सभी आगंतुकों और सहयोगियों का धन्यवाद किया गया। क्लब ने आश्वासन दिया कि आगे भी ऐसे आयोजन होते रहेंगे जिससे समाज में सकारात्मकता और उत्साह का वातावरण बना रहे।
कुल मिलाकर, कड़कड़डूमा के सीबीडी ग्राउंड में आयोजित यह मेला केवल मनोरंजन का साधन नहीं रहा, बल्कि इसने समाज को जोड़ने और सामूहिक एकता का संदेश भी दिया। लोगों की भारी भागीदारी और उत्साह ने इस आयोजन को यादगार बना दिया।
--------------------------------------------
आने वाले साल फिर से मेले का धमाल होगा : गौरव जैन

'जैन युवा क्लब' की ओर से कड़कड़डूमा स्थित सीबीडी ग्राउंड में आयोजित भव्य मेले की सफलता ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि जब समाज और सहयोगी एकजुट होकर किसी कार्य में लग जाते हैं, तो परिणाम हमेशा उत्कृष्ट होते हैं। इस आयोजन के संयोजक के रूप में मेरे लिए यह अवसर गर्व और प्रसन्नता से भरा हुआ है।
.jpeg)
सबसे पहले मैं अपने सभी सहयोगियों, स्वयंसेवकों और पदाधिकारियों का हृदय से धन्यवाद करना चाहता हूँ, जिन्होंने इस मेले को सफल बनाने में दिन-रात मेहनत की। यह केवल मेरा नहीं, बल्कि हम सभी का संयुक्त प्रयास था, जिसने इस आयोजन को यादगार बना दिया। मेले की योजना बनाना, विभिन्न कार्यक्रमों का चयन करना, स्टॉलों की व्यवस्था से लेकर सुरक्षा प्रबंधन तक झ्र हर छोटे-बड़े कार्य में आप सबकी लगन और जिम्मेदारी साफ दिखाई दी।

मेले में स्थानीय निवासियों की भारी भागीदारी ने यह सिद्ध किया कि हमारे समाज में ऐसे आयोजनों की आवश्यकता और महत्व दोनों हैं। बच्चों के लिए मनोरंजन, महिलाओं के लिए खरीदारी और खानपान, युवाओं के लिए सांस्कृतिक गतिविधियाँ और बुजुर्गों के लिए सामाजिक संवाद झ्र हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ विशेष शामिल किया गया। इस संतुलन ने मेले को और भी खास बना दिया।
हमारे क्लब का उद्देश्य केवल मनोरंजन करना नहीं था, बल्कि समाज में आपसी भाईचारे और एकता की भावना को मजबूत करना भी था। मुझे गर्व है कि हम इस लक्ष्य को पाने में पूरी तरह सफल रहे। मेले के दौरान लोगों के चेहरों पर जो खुशी और संतोष था, वही हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि है।
मैं विशेष रूप से उन साथियों का आभार प्रकट करता हूँ जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा से निभाया। चाहे वह स्टॉल सजाना हो, मेहमानों का स्वागत करना हो, सुरक्षा की व्यवस्था हो या मंच संचालन - हर जगह हमारी टीम की प्रतिबद्धता झलक रही थी।
इस मेले ने न केवल हमें समाज से जोड़ा बल्कि हमारी टीम भावना को भी मजबूत किया। मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में भी हम ऐसे और कार्यक्रम आयोजित करेंगे और समाज को सकारात्मक ऊर्जा देने का कार्य करते रहेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें