शनिवार, 3 जनवरी 2026

डॉ. प्रवेश कुमार की पुस्तक “विश्व हिन्दू परिषद: एक परिचय” का हुआ लोकार्पण

संवाददाता

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार एवं सुरुचि प्रकाशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय ‘शब्दोत्सव समारोह में विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. प्रवेश कुमार जी द्वारा लिखित पुस्तक “विश्व हिन्दू परिषद: एक परिचय” का विधिवत लोकार्पण हुआ। 

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आलोक कुमार जी ने अपने संबोधन में बांग्लादेश सहित विभिन्न देशों में हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचारों का संदर्भ देते हुए विश्वभर के हिंदुओं के संगठन और सांस्कृतिक एकजुटता की आवश्यकता पर बल दिया।

पुस्तक के प्रकाशक एवं सुरुचि प्रकाशन के प्रबंधक श्रीमान राजीव तुली जी ने पुस्तक की सराहना करते हुए इसे हिंदू समाज के संगठनात्मक इतिहास और वैचारिक यात्रा को समझने हेतु महत्वपूर्ण ग्रंथ बताया और लेखक डॉ. प्रवेश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया।

वीएचपी के प्रांत अध्यक्ष श्री कपिल खन्ना जी ने अपने वक्तव्य में सामाजिक एकजुटता और संगठनात्मक प्रतिबद्धता को समय की आवश्यकता बताते हुए पुस्तक को समसामयिक संदर्भों में प्रासंगिक बताया। इस अवसर पर महामंडलेश्वर महंत नवल किशोर दास जी महाराज ने कहा कि प्रवेश जी ने इस पुस्तक के माध्यम से करोड़ों हिंदुओं को वीएचपी में प्रवेश के लिए उद्गत किया है। 

कार्यक्रम का संचालन श्री विकास कौशिक जी द्वारा अत्यंत गरिमामय एवं संक्षिप्त शैली में किया गया। इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ-साथ दिल्ली विश्वविद्यालय एवं जेएनयू के सैकड़ों प्राध्यापक, शोधार्थी एवं गणमान्य उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/