शुक्रवार, 19 दिसंबर 2025

अल्पसंख्यक दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग में कार्यक्रम का आयोजन


संवाददाता

नई दिल्ली। अल्पसंख्यक दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के सभागार में कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें अल्पसंख्यक समुदाय के शिक्षित, सामाजिक लोग उपस्थित हुए। इस अवसर पर आयोग के सौजन्य से छः अल्पसंख्यक समुदाय के गणमान्य व्यक्ति डा. माईकल वी विलियम्स, डा. मो. तौहीद आलम, प्रोफेसर हरबंस सिंह, आचार्य येषी फुंत्सोक, इंदू जैन और मरज़बान नरीमन ज़रीवाला इन सभी व्यक्तियों को अपने समुदाय का नेतृत्व करने के लिए वक्ता के तौर पर कार्यक्रम मे आमंत्रित किया गया। 

आयोग की सचिव अल्का उपाध्याय ने सभी वक्ताओं को फूलों का गुल्दस्ता, शाॅल और मोमेन्टो देकर स्वागत किया। इन सभी वक्ताओं ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपने अपने समुदाय के बुनियादी समस्याओं से आयोग को अवगत कराते हुए सचिव से मांग की आयोग में चेयरमेंन ओर सदस्यों को शीघ्र ही मनोनीत कराने के लिए अल्पसंख्यक कार्यमंत्री के संज्ञान में लाया जाए ताकि समस्याओं का समाधान हो इसके अलावा उपस्थित लोंगों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये जमात ए इस्लामी हिन्द के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. सलीम इंजीनियर ने कहा देश में इस समय अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहे हैं असमाजिक तत्वों पर आयोग के सौजन्य से कानून द्वारा कड़ी कानूनी कार्यवाही कराई जाए। विशेष समुदाय लव जिहाद, लेंड जिहाद, सिविल सर्विस जिहाद इस प्रकार की समस्याओं का शिकार मुस्लिम समुदाय को बनाया जा रहा है जिस पर आयोग संज्ञान ले और सरकार तक यह समस्या पहुंचाए। आर.आई. खान ने कहा देश मे एस.आई.आर का कार्य चल रहा है जिससे अल्पसंख्यक समुदाय भय में है इसके लिए आयोग की ओर से दस्तावेज़ी एडवायज़री जारी की जाए जिससे अल्पसंख्यक समुदाय एस. आई.आर. के लिए जागरूक हो। ईसाई, जैन, सिख इन सभी समुदाय के लोगों ने भी अपने विचार व्यक्त किये। 

डा. आमिर सलमान, एडवोकेट सद्दाम मुजीब ने कहा आयोग के द्वारा फेक्ट फाईंडिंग कमेटी का गठन किया जाए। कोई भी घटना होने पर आयोग को जमीनी स्तर की रिपोर्ट दी जाए। अंत में आयोग की सचिव अल्का उपाध्याय ने संबोधित करते हुए सभी लोगों को अल्पसंख्यक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा आयोग में अल्पसंख्यकों की आवाज़ उठाई जाती है और उनको न्याय दिलाने के लिए आयोग निरंतर कार्य कर रहा हैं श्क्षिा, स्किल, वित्तीय सहायता, सशक्तिकरण के लिए आयोग अपनी सेवाएं दे रहा है। कार्यक्रम में आने वाले सभी लोगों का सचिव ने धन्यवाद किया। इस अवसर पर उपस्थित लोग जो इस प्रकार हैंः डा. एस.एम.कामरान, एडवोकेट सनोबर अली कुरेशी, तारिक प्रवेज़, मुजाहिद खान, शाहिद रंगरेज़, हशकील हैदर, अनीस फातिमा, फराहदीबा हरविंदर सिंह, बलविंदर सिंह, संगीता जैन आदि।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/