शनिवार, 15 नवंबर 2025

देश की जांच एजेंसियां दिल्ली बम धमाके की जांच कर रहीं हैं, शीघ्र ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे: इकबाल सिंह लालपुरा


संवाददाता

नई दिल्ली। नई दिल्ली के ग्रेटर केलाष पार्ट 2 में स्थित राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व चेयरमेंन इकबाल सिंह लालपुरा के कार्यालय में दिल्ली बम धमाके के संबंध में शोक सभा का आयोजन हुआ जिसमें आयोग के पेनल एडवायज़र मो. रियाज व उनकी टीम सदस्य उपस्थित हुए। सभा में गत दिनों 10 नवम्बर को दिल्ली लाल किले के नज़दीक पार्किग में बम धमाका हुआ जिसमें करीब 13 लोगों की मृत्यु हुई और कई लोग घायल हुए। 

इस घटना में मरने वालों की आत्मा की शांती के लिए 2 मिनट का मोन वृत रखकर श्रद्धांजलि दी और घायल होने वालों के बेहतर स्वास्थय के लिए प्रार्थना की इस अवसर पर इकबाल सिंह लालपुरा ने कहा दिल्ली बम धमाका से हम सबको बहुत दुख हुआ है। दुख की इस घड़ी में हम सब मरने वाले लोगों के परिजनों के साथ हैं। ईश्वर से प्रार्थना है ईश्वर उन सबको सब्र, हिम्मत और हौसला दे। देश की जांच एजेंसियां इस धमाके की जांच कर रही हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने मरने वालों को श्रद्धांजलि दी और घायलों से मिलने अस्पताल गए। 

इस घटना पर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री अपनी पूरी नज़र रखे हुए हैं बहुत जल्द अपराधी सलाखों के पीछे होंगे। मो. रियाज़ ने कहा देश के मुस्लिम समुदाय के लोग इस घटना की कड़े शब्दों में निन्दा करते हैं। इस घटना के अपराधियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दी जाए इस्लाम दुश्मन ताक़तें मुसलमानों को बदनाम करने और इस्लाम के विरूद्ध काम कर रहीं हैं ताकि इस्लाम को बदनाम किया जा सके। हम बेगुनाहों को कत्ल करने वालों को बिल्कुल मुसलमान नहीं समझते और ना ही इस्लाम बेगुनाहों के कत्ल करने की आज्ञा देता है। दुख की इस घड़ी में हम सब देश के साथ हैं और सरकार से अनुरोध करते हैं इन अपराधियों को ऐसी सज़ा दी जाए जो मिसाल बने।

इसके अलावा डा. मो. एजाज, मजा़हिर रज़ा ने कहा देश की सुरक्षा और शांती के लिए इस समय आपसी भाई चारा होना बहुत ज़रूरी है। सभा में उपस्थित सदस्य जो इस प्रकार हैंः सरदार सुरेन्द्र सिंह, प्रधान कालीचरण, मो. मुजाहिद खान, हाफिज़ मो. आदिल सैफ़ी, तारिक प्रवेज़ व आबिद हुसैन आदि।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/