संवाददाता
नई दिल्ली अल्पसंख्यक विकास परिषद, नुसरत इस्लामिक स्कूल ऑफ़ एक्सिलेंस, जामिया इस्लामिया दिल्ली की तीनों संस्थाओं के प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली के ग्रेटर कैलाश के पार्ट-3 में स्थित राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व चैयरमैन इकबाल सिंह लालपुरा के कार्यालय में मुलाकात करके पंजाब के हालात पर चर्चा की। पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की सहायता में सराहनीय कार्य करने पर तीनों संस्थाओं के सौजन्य से इकबाल सिंह लालपुरा को प्रशस्ति पत्र देते हुए मो. रियाज़ ने कहा आप और आपके पुत्र अजयवीर सिंह लालपुरा ने अपनी संस्था हयूमिटी फ्रस्ट के सौजन्य से बाढ़ पीड़ितों की निरंतर सहायता कर रहे हैं जो प्रषंस्नीय है इस बाढ़ में पंजाब के 1400 से अधिक गांव प्रभावित हुए हैं जहां मानव जीवन दरहम बरहम हो गया है जो काफी दुखद है। दुख और संकट की घड़ी में हम लोग पंजाब की जनता के साथ हैं इसी प्रकार के विचार व्यक्त किये डा. मो. एजाज, मज़ाहिर रज़ा ने।
अंत में इकबाल सिंह लालपुरा ने कहा मैं प्रशस्ति पत्र देने पर आप लोगों का धन्यवाद करता हूं, इस समय पंजाब की जनता को इंसानी हमदर्दी की ज़रूरत है। संकट की इस घड़ी में मुस्लिम भाइयों ने पंजाब के लोगों का बहुत साथ दिया जो सराहनीय है। बाढ़ के कारण जो माली नुकसान हुआ है उसे पूरा होने मे समय लगेगा, किसानों की फसल तबाह हो गई, मवेषी मारे गए इन सबकी भरपाई के लिए हम बराबर जनता के संपर्क में हैं पंजाब की राज्य सरकार ने दुख की इस घड़ी में जनता को अकेला छोड़ दिया है केन्द्रीय सरकार ने पंजाब सरकार को 16000 करोड़ का सहायता पेकेज दिया है जिससे काफी हद तक पंजाब के हालात बेहतर होंगे। इस अवसर पर उपस्थिित लोग जो इस प्रकार हैं डा. एस. एम कामरान, मो. आदिल सैफ़ी आदि।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें