शुक्रवार, 14 अप्रैल 2017

बुलंद मस्जिद कालोनी के सैंकड़ों मुसलमनों ने थामा भाजपा का दामन

  • शास्त्री पार्क वार्ड के बुलंद मस्जिद कालोनी में मुस्लिमों की 95 प्रतिशत आबादी
  • पिछले चुनाव में यहां से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार बने थे विधायक
  • भाजपा के उम्मीदवार को तौला लड्डूओं में
  • कार्यालय का भी उद्घाटन हुआ
  • सैंकड़ों मुसलमनों के भाजपा में शामिल होने के बाद आप और कांग्रेस को हो सकता है बड़ा नुकसान
संवाददाता
नई दिल्ली। दिल्ली में नगर निगम चुनावी की सरगर्मी सातवें आसमान पर है इसी के चलते आज दिल्ली के शास्त्री पार्क वार्ड 25-ई में बुलंद मस्जिद कालोनी के सैंकड़ों मुसलमानों ने आज भाजपा का दामन धाम लिया। भाजपा में अधिकतर लोग आम आदमी पार्टी और कांग्रेस छोड़कर शामिल हुए। भाजपा में शामिल होने वाले लोग ऐसा लग रहे थे जैसे यहां कोई मुस्लिम जलसा हो रहा हो मगर हकीकत यह थी कि लोगों का आप और कांग्रेस से मोहभंग हो गया है।

बुलंद मस्जिद वह कालोनी है जहां भाजपा को 180 से 250 के बीच ही वोट पड़ते थे और यह मुस्लिम बहुल इलाका है जहां पहले कांग्रेस को और पिछले 3 चुनाव से आप को वोट पड़ रहे हैं मगर आज के दृश्य को देखकर यह नहीं कहा जा सकता कि यह वही मुस्लिम इलाका है जिसे कांग्रेस या आप का गड़ कहा जाता है। इस इलाके की सबसे बड़ी खासियत यह है जिसको भी यहां के लोगों ने गले लगाया है वह विजय होकर ही गया है। यह पहला मौका है जब यहां के लोग भाजपा में इतनी बड़ी तादाद में शामिल हुए।

भाजपा के उम्मीदवार रोमेश चन्द्र गुप्ता ने कहा कि आज इस इलाके से इतनी बड़ी तादाद में मुस्लिम समाज मेरे साथ व भाजपा के साथ जुड़ा है यह जीत की निशानी है। आज बुलंद मस्जिद के लोगों ने मेरा जो स्वागत किया मैं उसको कभी नहीं भूल सकता यहां के लोगों ने फूल-मालाओं से स्वागत तो किया ही मुझे मेरे वजन के बराबर लड्डू से भी तोला। हमारे एक कार्यालय का भी उद्घाटन हो गया है। इस पर भाजपा के उम्मीदवार ने अपनी जीत का दावा करते हुए कहा की जीतने के बाद वह इस इलाके की सड़कें को पक्का करना और इलाके में जो कब्रिस्तान है उसका बड़ा कर सुन्दर बनाना है।

आज के प्रोग्राम की सरपरस्ती हाजी मुस्तकीम ने की और उन्होंने बताया की आज तक कांग्रेस के लोग मुसलमानों को भाजपा का डर दिखाकर अपना उल्लू सीधा करते थे मगर काम नहीं करते थे। काम के नाम पर अनाधिकृत कालोनी का राग अलाप दिया जाता था। यहां लगभग 11000 वोट है और सबसे ज्यादा वोट पड़ता है। इसके साथ ही यहां के वोट से ही जीत सुनिश्चित होती है जिस कारण कांग्रेस और आप वाले लोगों को फिर भाजपा का डर दिखा रहे हैं मगर अब मुस्लिम समाज इनके बहकावे में नहीं आने वाला।

हाजी मुस्तकीम ने आगे बताया है इस इलाके में पिछले निगम पार्षद ने कुछ काम नहीं किया है जिससे इलाके में कोई काम नहीं हुआ पाया है। इस इलाके को हमेशा से ही विकास कार्य से अछुता रखा गया है।
 


 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/