गुरुवार, 6 दिसंबर 2012

सैर करने गए बुजुर्ग चाकू मारकर हत्या

संवाददाता

दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के न्यू अशोक नगर में सुबह को मोर्निंग वॉक के लिए गए कोर्प्रेसन बैंक के  मैनेजर की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शव को पोस्ट-मार्टम के लिए अस्पताल में भिजवाहत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु की।
त्रिलोकपुरी  के रहने वाले विनोद कुमार ( 50 साल ) सुबह की सैर करने के लिए अपने  घर से वसुंधरा पुल की तरफ गए। जब विनोद कुमार सुबह की  सैर  से घर वापस लौट  रहे थे
तो अचानक  एक शक्स  ने उन पर  सरेआम  चाकू से  ताबड़तोड़  हमला कर दिया ...जब तक विनोद कुछ समझ पाता  तब तक हमलावर ने उनके पेट में  चाकू से कई बार  कर आरोपी शक्स  मोके से फरार हो गया
घायल विनोद मोके पर  ही गिर पडा
बाद में  राहगीरों ने वारदात के सुचना पुलिस को दी मोके पर पहुची पुलिस ने घायल विनोद  लाल बहादुर  अस्पताल में भर्ती  करायाअस्पताल में विनोद ने पुलिस को बयान  दिया की उस पर हमला उसके साडू भरत सिंह (विनोद की पत्नी का जीजा) ने किया थाअस्पताल में इलाज के दौरान  विनोद की   हो गईदरअसल विनोद कुमार और भरत सिंह में  आपसी रंजिश थीजिसके चलते भरत  विनोद की हत्या करने की फ़िराक में थाविनोद के  परिजन का कहना है की परिवार में  आपसी विवाद चल रहा थाविनोद कोरर्पोरेशन बैंक की जनकपुरी  शाखा  में मैनेजर के पद पर कार्यरत थाभरत और विनोद दोनों त्रिलोकपुरी में  पास - पास  रहते हैफ़िलहाल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया हैं और आपसी रंजिश के चलते सरेआम हुई हत्या के आरोपी की तलाश कर रही है

सोमवार, 12 नवंबर 2012

थाना भजनपुरा में सर्वजनहित समाज कल्याण समिति ने उच्च अधिकारियों को संस्था प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया

संवाददाता

पूर्वी दिल्ली। दीपावली की पूर्व संध्या पर थाना भजनपुरा में सर्वजनहित समाज कल्याण समिति के सौजन्य से थाने में आयोजित कार्यक्रम में संस्थाध्यक्ष योगेश कुमार के साथ सदस्य सुरेन्द्र वर्मा, इसरार अहमद ने अतिरिक्त आयुक्त दिल्ली पुलिस उत्तर-पूर्वी जिला वी.वी. चौधरी के साथ अति.सहायक आयुक्त सीमापुरी वी.पी. सूर्या, गोकलपुरी वी.के.यादव को संस्था प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। 

कार्यक्रम में थाना गोकलपुरी, ज्योति नगर, भजनपुरा थानाध्यक्ष के साथ अन्य दिल्ली पुलिस के जवान मौजूद थे। इस मौके पर अति. आयुक्त ने संस्था की प्रशंसा करते हुए संस्थाध्यक्ष का सम्मान बढाया। और संस्था के जनहित और समाज में किए कार्यों की सराहना की। 

उन्होंने दिल्लीवासियों को प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने की अपील की। अतिरिक्त सहायक आयुक्त गोकलपुरी वी.के. यादव ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए संस्था के समस्त पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया। कहा कि इस तरह की संस्था ही समाज को आगे बढाने में कारगर साबित होती है। जिससे समाज का उत्थान और विकास निरन्तर होता रहता है। 

संस्था अध्यक्ष योगेश कुमार ने बताया कि संस्था सदैव समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान और विकास के निरंतर प्रयासरत है। साथ ही उन्हौने इस दिवाली पर पटाखे न छोडने की अपील की। दिल्ली में प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने का लोगों से आग्रह किया।

रविवार, 28 अक्टूबर 2012

भिखारियों का नया अड्डा बनी दिल्ली मेट्रो

संवाददाता

नई दिल्ली। मेट्रो आने के बाद दिल्ली वालों का ट्रांसपोर्ट सिस्टम बदला तो प्रॉडक्ट बेचने वाली कंपनियों और भिखारियों ने भी अपना नया अड्डा तलाश लिया। दिल्ली के सिग्नलों पर ही नहीं , अब भिखारी मेट्रो में भी पहुंच रहे हैं, खासकर लेडीज कोच में। द्वारका से नोएडा की तरफ जाने वाली मेट्रो के लेडीज कोच में अचानक से एक आदमी को देख पहले तो सभी उसे घूरने लगे। लगा कि कोई गलती है लेडीज कोच में चढ़ गया है और क्रॉस करके वह जनरल कोच में चला जाएगा। लेकिन कोई कुछ कहता उससे पहले वह पैसे मांगने लगा। वह कुछ साफ नहीं बोल रहा था, लेकिन खाने के लिए पैसे मांग रहा था। एक लड़की ने जब अपने बैग से निकाल कर उसे खाने के लिए सेब दिया तो उसने मना कर दिया। बिस्कुट के पैकेट के लिए भी मना कर दिया पर कोल्ड ड्रिंक की बोतल ले ली। कई महिलाओं ने उसे पैसे दिए। 

लेडीज कोच में भीड़ भी जनरल कोच के मुकाबले कम होती है इसलिए वह घूम घूम कर आराम से सभी से पैसे मांगने लगा। एक लड़की ने कहा कि जनरल कोच में क्यों नहीं जाते, तो उसने वहां जाने से मना कर दिया। किसी ने भी उसे लेडीज कोच में चढ़ने के लिए नहीं कोसा और किसी ने 5 तो किसी ने दस रुपये दिए। पैसे लेकर वह लेडीज कोच के ही कोने पर खड़ा हो गया।सिर्फ भिखारी ही नहीं बल्कि मार्केटिंग एग्जेक्युटिव भी मेट्रो में प्रचार कर रहे हैं। मेट्रो में ये पैम्फलेट लेकर चढ़ जाते हैं और यात्रियों को प्रॉडक्ट के बारे में बताते हैं। 

वक्त काटने के लिए लोग भी इनकी बातें सुन रहे हैं। एक शख्स ने बताया कि मेट्रो में जब सेल्समैन ने पर्चे निकालकर अपने प्रॉडक्ट के बारे में बताना शुरू किया तो कुछ लोग उसकी बातें सुनने लगे , लेकिन जब एक आदमी ने कहा कि ये बस नहीं है मेट्रो है और मेट्रो में इसकी इजाजत नहीं , तो वह अपने पर्चे समेटकर दूसरे कंपार्टमेंट में चला गया।कई कंपनियों के प्रतिनिधि बड़ा सा बैच लगाकर मेट्रो में चढ़ते हैं और बार - बार सहयात्रियों का ध्यान बैच की तरफ ध्यान आकर्षित करने की कोशिश करते हैं। 

अगर किसी ने देखा तो वह बातचीत इस तरह शुरू करते हैं - आपने सुना है इसका नाम ? इस कंपनी के बारे में आप जानते हैं ... ये कंपनी एक प्रॉडक्ट बनाती है जो मार्केट में नहीं मिलते .... और इस तरह वह अपना प्रचार शुरू कर देते हैं। जहां बसों में भिखारी से लेकर प्रॉडक्ट बेचने वाले बिना टिकट घुस जाते हैं , वहीं मेट्रो में बकायदा टिकट लेकर ही इन्हें आना होता है।

सोमवार, 8 अक्टूबर 2012

किग को लेकर झगड़े मे युवक की मौत

संवाददाता

दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के थाऩा जाफराबाद इलाके में पार्किंग को लेकर आपस में हुए झगडे़ मे एक युवक की मौत हो गई। दरअसल मामला पार्किग लेकर था। शनिवार की रात को गाड़ी खड़ी करने के उपर दो पड़ोसीयों मे झगड़ा हुआ। झगड़ा इतना बढ़ गया कि हाथापई की नौबत आ गई और विनीत और उसके भाई मीतू को तीनों आरोपियों विकास, आकोश और मनोज ने इतनी बुरी तरह मारा कि दोनों अधमरे हो गए। इससे भी जब अपराधियो का दिल नही भरा तो उन्होने दोनो भाईयो को चाकूओ से गोद डाला जिससे दोनो भाई बुरी तरह जख्मी हो गए दोनो भाईयो को गूरू तेग बहादुर अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहां पर विनीत को मृत घोषित कर दिया गया और मीतू की हालत गंभीर है पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है मामले की जांच चल रही है।

रविवार, 7 अक्टूबर 2012

सर्वजनहित समाज कल्याण समिति के नेतृत्व में एसजीएल इंफोटैक का प्रथम वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया

संवाददाता

उत्तर-पूर्वी दिल्ली। 7 अक्टूबर रविवार को सर्वजनहित समाज कल्याण समिति के नेतृत्व में एसजीएल इंफोटैक का प्रथम वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर संस्था ने दिल्ली पुलिस स्वागत समारोह का आयोजन भी किया। मंच संचालन अध्यक्ष योगेश सोलंकी ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था संरक्षक अनिल शर्मा ने की। 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिले के सांसद/दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल रहे। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में गोकलपुरी थानाध्यक्ष करण सिंह राना, सुप्रसिद्ध जादूगर राजकुमार, फिल्मी कलाकार उत्तर कुमार व प्रियांशी जोशी, विशाल छिब्बर (छिब्बर मार्बल) भारत विकास परिषद जितेन्द्र बंसल, वरिष्ठ समाजसेवी विजेन्द्र कुमार वर्मा (मंडोली) रहे।

विश्व भारती पब्लिक स्कूल के बच्चों ने स्वागत गान से कार्यक्रम को आगे बढ़ाया 

और राजकुमार जादूगर के शार्गिदों ने अपने करिश्मे भरे जादू के कारनामों को पेश कर उपस्थित जन-समूह का मन मोह लिया।

एसजीएल इंफोटैक के एक साल पूर्ण होने की खुशी में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर संस्था ने कार्यक्रम में उपस्थित दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का गुलदस्ते और स्मृति चिन्ह भेट कर किया। 

संस्था संरक्षक अनिल शर्मा संस्थापक भारत टीवी, टी.सी. शर्मा पूर्व निगम पार्षद, डॉक्टर यू.के. चौधरी, प्रधानाचार्य कालका डेन्टल कॉलेज मेरठ भी मौजूद रहे। इस मौके पर संस्था ने अपने केन्द्रों पर प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके बच्चों को प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र मुख्य और विशिष्ठ अथितियों द्धारा प्रदान कराए।

 एसजीएल इंफॉटेक की प्रबंधक इंदू वर्मा ने बताया कि उनके इस केन्द्र ने कामयाबी का एक वर्ष पूरा कर लिया है। बीते वर्ष मिले जन सहयोग की सराहना करते हुए उन्हौने कहा कि आगे भी इसी तरह इलाके में शिक्षण और प्रशिक्षण का कार्य बेखूबी से करती रहेंगी।

इस मौके सर्वजनहित समाज कल्याण के संरक्षक अनिल शर्मा ने बताया कि पिछले सात सालों से संस्था जनहित में कार्यरत है। आगे भी इसी तरह जन सेवा में प्रयासरत रहेगी। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष योगेश सोलंकी ने बताया कि संस्था ने जौहरीपुर अपने मुख्य कार्यालय पर संचालित सर्वजनहित प्रशिक्षण केन्द से सैकड़ों गरीब, बेसहारा वालिकाओं/महिलाओं/वच्चों

को रोजगार एवं स्वरोजगार देने के प्रयास से विभिन्न कोर्सों में प्रशिक्षण दे चुकी है और अब संस्था जिले की अन्य जरुरतमंद कॉलोनियों में इसी तरह के केन्द्र खोलने का प्रयास कर रही है।

संस्था का उद्देश्य इलाके में गरीब, बेसहाराओं के प्रशिक्षण देकर उनको स्वरोजगार और रोजगार के क्षेत्र में अग्रसर करना है। इस मौके पर संस्था ने नवगठित महिला विंग की घोषणा की, जिसमें शिव विहार से नितिका महेश्वरी, दिलशाद गार्डन से डॉ. उषा रानी, ज्योति नगर से पूनम गुप्ता, गंगा विहार से इंदू वर्मा, सुन्दर नगरी से नीरु सारस्वत को जिम्मेदारी सौंपी गई। इस मौके पर छोटू राम, जगवीर सिंह, विरेन्द्र सिंह तोमर, सुरेन्द्र वर्मा (एसजीएल), विजेन्द्र कुमार, विशाल छिब्बर (छिब्बर मार्बल शहादरा) विकास चौधरी नंद किशोर, सुभाष शर्मा, हरेन्द्र पाल, सहित आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

मंगलवार, 25 सितंबर 2012

थाना वेलकम इलाके में लूट के आरोपी महिला सहित 4 लोग गिरफ्तार

संवाददाता
दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में हुई लूट के आरोप में 4 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। डॉ. सुनीत के यहाँ दिनांक 17 सितंबर, 2012 के यहां लूट के लिए थाना वेलकम के एसीपी ने एक टीम को गठित किया और महज़ आठ दिन में ही लूट के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया जिनकी पहचान मोहम्मद हुसैन, मोहम्मद जावेद, धर्मेन्द्र व एक 24 साल की लड़की ममता क रूप में हुई है। तीनों पकड़े गए आरोपी युवक दिल्ली के निजामुद्दीन व आंबेडकर नगर के रहने वाले बताये जा रहे हैं जबकि पकड़ी गयी युवती पहाड़गंज की रहने वाली है। मिली सूचना के अनुसार इन अपराधियों को पकड़ने में लूटे गए मोबाइल फोन ने काफी मदद की। इनमें से एक अपराधी ने इस फोन में एक सिम का प्रयोग किया और पकड़ा गया। पकड़े जाने पर जो रिजल्ट सामने आया उसके अनुसार ये सारे अपराधी 10वीं व 12वीं के स्टूडेंट है और अपने शौक को पूरा करने के लिए इन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। ये आरोपी नकली बिजली बीएसईएस कर्मचारी बनकर घर में मीटर चेक करने के बहाने घुस गए थे और लूट को अंजाम दिया। शाहदरा एसीपी श्री शाकिर हसन ने बताया की वेलकम थाना पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और इनके कब्ज़े से 13900 रूपये, बीएसईएस का बेग व लूटा हुआ मोबाइल पुलिस ने बरामद कर लिया है और पुलिस ने सभी अपराधियों को कोर्ट में पेश करने के बाद गहन पूछताछ के लिए इन्हें पुलिस रिमांड पर ले आई है अब इन्हें कानून के अनुसार सजा दिलवाई जाएगी।

सोमवार, 24 सितंबर 2012

डा.अय्यूब ने किया एफडीआई का समर्थन

संवाददाता

नई दिल्ली। दिल्ली के प्रेस क्लब आँफ इंडिया मे आज पीस पार्टी के सूप्रीमो डा.अय्यूब न सरकार को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि देश काफी कमजोर दौर से गुजर रहा है सरकार वादे तो बहुत करती है परंतु पूरे नही करती और तो और सरकार के सभी लोग अपनी-अपनी जिम्मेदारियो से बच रहे है।डा. अय्यबू ने कहा कि देश क्रान्ति की तरफ जा रहा है परंतु कांग्रेस सरकार को इससे कुछ लेना देना नही है।डा.अय्यूब का कहना था कि सरकार मुस्लिम विरोधी है क्योकि देश मे मुस्लमानो की स्थिति काफी दयनीय हो चुकी है लेकिन सरकार सोई हुई है उसे सिर्फ अपने लाभ से मतलब है न कि देश की जनता से सरकार आए दिन कोई न कोई घोटाले करती रहती है परंतु कोई कुछ नही करता।

उन्होने अमेरिका मे मारे गए 6 सिक्खो का ज़िक्र करते हुए कहा कि अगर अमेरिका मे 6 सिक्ख मारे जाते है तो पूरी सरकार हिल जाती है और यह राष्ट्रीय खबर बन जाती है जिसे पूरा मीडिया खूब जोर-शोर से दिखाता है लेकिन जब मुस्लमानो पर अत्याचार होता है कोई आवाज क्यो नही उठाता अय्यूब ने असम और बर्मा के दंगो का ज़िक्र करते हुए कहा कि वहा पर हजारो की तादाद मे मुस्लमान मारा गया परंतु भारत सरकार ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नही दी अय्यबू ने कहा कि जबकि असम मे तो सरकार कांग्रेस की थी फिर भी सरकार इन दंगो को रोकने मे सक्षम नही रही। 

इसके साथ ही उन्होने यूपी सरकार को भी खरी खोटी सुनाने मे कोई कसर नही छोड़ी उन्होने सीधे अखिलेष सरकार पर ताना कसते हुए कहा कि अखिलेश सरकार सामने तो मुस्लमानो की हिमायती बनता है और पीछे से वही पीठ मे छूरा घोपती है उन्होने कहा सपा की सरकार को बने हुए मात्र 6 महीने हुए है।और इन 6 महीनो मे 7 दंगे हो गए जिनमे सेकड़ो की तादाद मे लोग मारे गए लेकिन अखिलेश सरकार ने इस पर भी कोई कार्यवाही नही की डा.अय्यूब के मुताबिक सपा की सरकार आर.एस.एस के एजेण्डे पर चलती है जिसका मकसद है मुस्लमान को परेशान करना और बाद मे मरहम लगाना जिससे मुस्लमान हार थक कर सपा को ही वोट दे डा.अय्यूब ने असम और यूपी गाजियाबाद मे मारे गए मुस्लमानो के परिजनो को सरकार द्वारा 15 लाख रूपए दिलाने की मांग की और घायलो को 1-1 लाख रूपए दिलाने की।

डा.अय्यूब ने किया एफडीआई का समर्थन- डा. अय्यूब ने एफडीआई का समर्थन करते हुए कहा कि मे  एफडीआई का समर्थन हु और चाहता हु बाहरी दुकाने यहा खुले ताकि सभी लोगो को उनकी मनपंसद की वस्तुए मिल सके और थोक विक्रेताओ के द्वारा बढ़ता हुआ भ्रष्ट्राचार कम हो सके उन्होने कालाबाजिरयो की तांग खीचते हुए कहा कि देश मे जो कालाबाजारी है  एफडीआई से उन पर नकेल कसेगी और देश मे जनता को ताजी और पोष्टिक भरी वस्तुए मिल सकेगी अगर छोटे व्यापारी भी अपना काम इमानदारी से करेगे तो उनका इससे कोई नुकसान नही होगा।

अनवर चौहान को बनाया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष- पीस पार्टी के सुप्रीमो ने तमाम मीडिया और पीस पार्टी के कार्यकर्ताओ के सामने अनवर चौहान को पीस पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया और आने वाले समय मे पीस पार्टी को देश मे हिस्सेदारी होने की भी बात कही

 

शुक्रवार, 21 सितंबर 2012

अंधविश्वास के चलते महिला ने गवाई अपनी जान

संवाददाता
 
दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके की रहने वाली शाहजहां ने खुद को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतका शाहजहां वेलकम मकान संख्या ई-310 में अपने परिवार के साथ रहती थी। शाहजहां के परिवार में पांच लड़के और दो लड़की हैं। लडकियों की शादी हो चुकी है और तीन बेटे दिल्ली से बहार रहते हैं और उसके साथ में दो बेटे और पति रहता है। पति इरफ़ान ऑटो ड्राईवर है और अक्सर रात की गाड़ी चलाता है। अगर इलाके के लोगों की मानें तो शाहजहां पहले भी कई बार अपनी जान देने की कोशिश कर चुकी है। सूत्रों की अगर माने तो शाहजहां को अक्सर भूत-प्रेत आत्माएं नज़र आती थीं जिसके चलते व अक्सर डिपरेशन में रहती थी। डिपरेशन के कारण शाहजहां पहले भी कई बार अपनी जान देने की भी कोशिश कर चुकी है। शाहजहां की आयु 55 साल थी। पुलिस ने मृत शरीर को कब्जे में लेकर मामले की जांच हर पहलु से कर रही है।

सोमवार, 17 सितंबर 2012

क्षेत्र के विकास को लेकर सीलमपुर के विधायक चौधरी मतीन का पुतला दहन

संवाददाता

पूर्वी दिल्ली। दिल्ली के सीलमपुर विधायक के खिलाफ आज हजारो की तादाद मे जनता जनार्धन ने प्रदर्शन किया यह प्रदर्शन बह्मपुरी  की गली न. 3 से शूरू होकर इंदिरा चौक (मौहम्मदी चौक) पर समाप्त हुआ। इस बीच सीलमपुर विकास मौर्चा के सदस्यो ने चौधरी मतीन के खिलाफ नारे लगाएं और इंदिरा चौक (मौहम्मदी चौक) जाफराबाद पर विधायक चौधरी मतीन का पुतला फूंका यह प्रदर्शन सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र मे कोई तरक्की न होने की वजह से था क्षेत्र के लोगो की नाराज़गी इस वजह से भी थी क्योकि क्षेत्र मे पिछले 20 साल से कोई विकास नही हुआ न ही स्कूलों मे अच्छी तालीम और किसी भी स्कूल मे साईस और काँमर्स का न होना न ही पीने का साफ सूथरा पानी और न ही क्षेत्र के किसी पढ़े लिखे नौजवान को सरकारी नौकरी पर कार्यरत न कराना व क्षेत्र की छोटी बड़ी समस्याओ को लेकर यह प्रदर्शन हुआ-

हालाकि इस प्रदर्शन मे लगभग सभी पार्टी के नेता गण शामिल रहे जिन्होंने अपनी-अपनी बाते कही-
एम.ए चाँद राष्ट्रीय अध्यक्ष अली सेना- हमारे क्षेत्र के विधायक चौधरी मतीन ने इलाके मे कोई विकास तो किया नही बल्कि मुर्दो को दफनाने वाला कब्रिस्तान तक का बेंच दिया एम.ए चांद ने यह भी कहा कि चौधरी मतीन मुस्लमानो के नाम पर धब्बा है और राजपूत के नाम पर कलंक है।जिसके लिए उसे हम और क्षेत्र की जनता उसे कभी माफ नही कर सकती।
मसूद अली खान नेता बसपा- कांग्रेस की गलत नितियो की वजह से आज मंहगाई हद से पार हो गई है दिल्ली की जनता के लिए मंहगाई एक डायन की तरह हो रही है और कमाई न के बराबर है जिससे गरीब और गरीब होता जा रहा है।इसके साथ ही उन्होने एफ.डी आई के ऊपर भी बात कही।
शेर खान मलिक नेता सपा- शेर खाने मलिक ने कहा कि पिछले बीस साल से सीवर की समस्या ज्यो की त्यो है और आस-पास के इलाके जैसे बहुमपुरी मे सीवर चार्ज 80रूपए गज है लेकिन जाफराबाद चौहान बांगर मे 455 रपए सीवर चार्ज वसूला जा रहा है यह जनता के साभ भेदभाव और घोर अन्याय है।हम इसका पूर्ण तरीके स विरोध करते रहेगे।

अनवर चौहान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पीस पार्टी व वरिष्ठ पत्रकार- अनवर चौहान ने कहा की इलाके मे बिजली पानी की समस्या एक घनिष्ठ समस्या है।जिसके चलते क्षेत्र के लोगो को काफी कठिनाईयो का सामना करना पड़ता है और यह विधायक का परम कर्तव्य होता है कि वह जनता की देखभाल करें लेकिन विधायक ही जनता की जान पर बना हुआ है वह आए दिन किसी भी गरीब रोजमर्रा के काम करने वाले की फेक्ट्री और घरो पर नाजायज छापे लगवाता है जिससे जनता काफी परेशान है और इसका बदला आने वाले चुनाव मे चौधरी मतीन से लेगीं।

अरशद नेता लोकजनशक्ति पार्टी- अरशद के मुताबिक क्षेत्र मे जनता बदलाव चाहती है और बेरहम विधायक चौधरी मतीन के गलत रवैय्ये के चलते आज जनता उसके खिलाफ खड़ी नजर आ रही है।
जीनत नफिस नेता मुस्लिम लींग- कांग्रेस पार्टी एक भ्रष्ठ पार्टी है जिसने भ्रष्टाचारप को बढ़ावा दिया है तथा बड़े-बड़े घोटाले किये है जिससे जनता मे आक्रोश है।
मौ. रूस्तम जिला अध्यक्ष पीस पार्टी- हम इलाके मे बदलाव चाहते है और जब तक चौधरी मतीन विधायक की कुर्सी पर काबिज है हमारे क्षेत्र का कोई भला या विकास नही हो सकता।

मुजफ्फर खान नेता सपा- मुजफ्फर ने कहा की हम इलाके को साऊथ इलाको की गिनती मे लाना चाहते है लेकिन इसके लिए हमे चौधरी मतीन का सर्वानाश करना होगा और इसके लिए हम कुछ भी करेगे।
इसके साथ ही क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्तियो का गुस्सा विधायक चौधरी मतीन के खिलाफ देखने लायक था अली सेना के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष लियाकत अली दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष अली सेना पार्टी जाकिर हुसेन , समाजसेवी खालिद बाबा, अय्यूब अंसारी अली सेना पार्टी के जिला सचिव,मुनाजिर हुसेन, सैय्यद नफीस, ताहिर पठान, सुलेमान चौधरी तथा हजारो की तादाद मे जनता ने क्षेत्र के विधायक चौधरी मतीन के खिलाफ इंदिरा चौक पुतला दहन किया व आगे की रणनीति तैयार करने की बात कही।

 





बुधवार, 12 सितंबर 2012

दिल्ली के थाना उस्मानपुर इलाके मै फायरिंग

संवाददाता

उत्तर-पूर्वी दिल्ली। दिल्ली में बदमाशो के हौंसले बुलंद हैं। ताज़ा मामला थाना उस्मानपुर का है शास्त्री पार्क लाल बत्ती पर सरे आम अंधाधुंध फायरिंग में एक युवक घायल हो गया। युवक का नाम इमरान है जो सीलमपुर निवासी बताया जा रहा है। इमरान अपने चाचा मोबीन के लिए अस्पताल खाना लेकर जा रहा था तभी अचानक पीछे से कुछ बदमाशों ने इमरान पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी जिसमें इमरान को कुछ गोलियां लगी। घायल इमरान को पुलिस ने ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है जहां युवक की हालत नाजुक बनी है। समाचार लिखे जाने तक युवक की हालत नाजुक बनी हुई थी जबकि वारदात कुछ कदम की दूरी पर यातायात और थाना उस्मानपुर पुलिस मौजूद थी पर बदमाशों को उनका भी खौफ नहीं था।


बुधवार, 22 अगस्त 2012

दिल्ली के शकरपुर इलाके में बुजुर्ग दम्पति की गला रेत कर हत्या

संवाददाता

पूर्वी दिल्ली। राजधानी में बदमाशो के हौंसले लगातार बुलंद है। हालत ये है कि दिन-दहाड़े वारदातों को अंजाम देने में थोड़ा भी गुरेज नहीं कर रहे है। दिल्ली के शकरपुर इलाके में बदमाशो ने ऐसे ही एक खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है। जहां एक बुजुर्ग दम्पत्ति की गला रेट कर हत्या कर दी गयी है। पति का नाम आर.के.अरारू है जबकि पत्नी का नाम रानी है। इनकी उम्र पैसठ से सत्तर साल के बीच है।

बताया जा रहा है कि ये दोनों घर में अकेले रहते है। जब नौकरानी शाम का खाना बनाने आई तो उसने देखा कि घर में लाश पड़ी है। उसके शोर मचाने के बाद आस-पास के लोग इकट्ठे हुए। इनके बेटे कि मानें तो घर का सामान बिखरा पड़ा था और कई कीमती समान गायब है जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वारदात लूट-पाट के इरादे से किया गया है।

आर.के.अररु के बड़े बेटे ने बताया कि आर.के. अरारू दूरदर्शन में म्युजिक एंड ड्रम विभाग में डाइरेक्टर के पद से रिटायर हुए थे और अपनी पत्नी के साथ शकरपुर में अकेले रहते थे जबकि इनके दो बेटे और एक बेटी दिल्ली से बाहर रहती हैं। घटना के बाद मौके पर पुलिस मामले कि जाँच-पड़ताल कह रही है।
पूर्वी दिल्ली के डीसीपी के प्रभाकर कुमार ने बताया कि राजधानी में बदमाशों ने हमेशा से बुजुर्गों को निशाने पर रखा है। इसके पहले भी दर्जनों मामले बुजुर्गो के साथ हो चुके हैं। इसलिए आप सभी लोगों से अपील है कि अपने बुजुर्गों से संपर्क में रहें। हम भी आपके साथ हैं, अगर कोई भी संदिग्ध देखें तो तुरंत हमसे संपर्क करें।

मंगलवार, 17 अप्रैल 2012

वैश्याओ की हकीकत..

संवाददाता वाजिद अली

दिल्ली। वैश्या जिसे हमारे समाज मे बड़ी गिरी हुई नजरो से देखा जाता और अगर किसी वैश्या के बारे मे समाज के लोगो को पता चल जाता है तो वह उससे किनारा कर लेते है।दिल्ली मे वैश्यावर्ति के लिए मशहुर जगह जीबी रोड जिसे सुन कर औरतो को लाज और युवको के कान खड़े हो जाते है वहा की वैश्याओ की हकीकत ही कुछ निराली है हमारे संवाददाता ने जीबीरोड की वैश्याओ पर एक सर्वे किया जिसमे पता चला है कि वैश्याओ की वैश्यावर्ति से होने वाली कमाई का एक चौथाई भाग ही वैश्याओ तक पहुंच पाता है बाकी का तिहाई हिस्सा दलाल, मकान के मालिक और पुलिस को जाता है। 

इस बारे मे हमारे संवाददाता ने वही की एक वैश्या से बातचीत की जिसका नाम अनामिका (बदला हुआ नाम)था उससे पूछने पर जो पता चला वो काफी चौकाने वाला सच था। दरसअल जो ग्राहक दलाल अपने साथ लेकर आते है ग्राहक की कमाई का एक हिस्सा वह ले जाता है और एक हिस्सा जहा पर देह व्यापार होता है वहा के मालिक का होता है और बचा हुआ तीसरा हिस्सा इलाके की पुलिस को बतौर मंथली के तौर पर दिया जाता है...? यानि अगर देखा जाएं तो 200 रू ग्राहक किसी वैश्या के लिए देता है तो उसमे से महज 50 रू ही वैश्या के पास जाते है और बाकी के 150 रू दलाल, पुलिस, मालिक को चले जाते है जिसे सुन यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोई महिला 50 रू की खातिर अपनी इज्जत का सौदा करती है।जब संवाददाता ने अनामिका से देह व्यापार मे आने का कारण पूछा तो उसने बताया कि उसकी नई-नई शादी हुई थी शादी के कुछ समय बाद ही उसके पति की मृत्यु हो गई थी म़ृत्यु के बाद ससुराल वालो ने भी घर से बाहर निकाल दिया।

 पश्चिम बंगाल की रहने वाली अनामिका जाती भी तो कहा दिल्ली आने वाली ट्रेन मे बिना कुछ सोचे समझे बैठ गई और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन आ गई जहा पर उसे एक दलाल बड़ी देर से देख रहा था।वही से वह उसे काम दिलाने के बहाने जीबी रोड ले आया और देह व्यापार के धंधे मे धकेल दिया अनामिका ने बताया वह मजबूर थी क्योकि खाने के लिए पैसे नही थे और न ही सोने के लिए घर तो उसने देह व्यापार करना कबूल कर लिया इसी तरह उसने कई और लड़कियों के बारे मे भी बताया के किस तरह से वह देह व्यापार के धंधे मे धकेली जाती कुछ वैश्या पेट की मजबूरी के कारण वैश्या बनती है तो कई को जबरन उठाकर वैश्यावर्ति के धंधे के धकेला जाता है।इस पर पुलिस भी चुप रहती है और किसी महिला की मदद को नही आती।

अनामिका के जरिए हमने जब कुछ और वैश्याओ से बातचीत की तो सबने यही बताया कि कोई महिला वैश्या नही बनना चाहती उन्है वैश्या उनकी मजबूरी और समाज बनाता है। क्योकि समाज मे रहने वाली अकेली लड़की को सही नही समझा जाता जिसके चलते उसे समाज मे गिरी हुई नजरो से देखा जाता है जिसके चलते कई महिलाएं वैश्यावर्ति पर उतर आती है कई महिलाएं पेट के लिए वैश्या बनती है तो कई को जबरन वैश्या बनाया जाता है..वजह चाहे जो भी हो पर उसमे कही न कही हमारी सरकार की कमी साफ दिखाई देती है जिसके चलते यह महिला ऐसे घिनोने काम को करने के लिए मजबूर होती है..।इसके लिए सरकार ने कई नए-नए कानून भी बनाए है पर वो खाली कागजो मे बने रह जाते है असल जिंदगी मे यह सब देखने को नही मिलता।

http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/