सोमवार, 12 नवंबर 2012

थाना भजनपुरा में सर्वजनहित समाज कल्याण समिति ने उच्च अधिकारियों को संस्था प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया

संवाददाता

पूर्वी दिल्ली। दीपावली की पूर्व संध्या पर थाना भजनपुरा में सर्वजनहित समाज कल्याण समिति के सौजन्य से थाने में आयोजित कार्यक्रम में संस्थाध्यक्ष योगेश कुमार के साथ सदस्य सुरेन्द्र वर्मा, इसरार अहमद ने अतिरिक्त आयुक्त दिल्ली पुलिस उत्तर-पूर्वी जिला वी.वी. चौधरी के साथ अति.सहायक आयुक्त सीमापुरी वी.पी. सूर्या, गोकलपुरी वी.के.यादव को संस्था प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। 

कार्यक्रम में थाना गोकलपुरी, ज्योति नगर, भजनपुरा थानाध्यक्ष के साथ अन्य दिल्ली पुलिस के जवान मौजूद थे। इस मौके पर अति. आयुक्त ने संस्था की प्रशंसा करते हुए संस्थाध्यक्ष का सम्मान बढाया। और संस्था के जनहित और समाज में किए कार्यों की सराहना की। 

उन्होंने दिल्लीवासियों को प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने की अपील की। अतिरिक्त सहायक आयुक्त गोकलपुरी वी.के. यादव ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए संस्था के समस्त पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया। कहा कि इस तरह की संस्था ही समाज को आगे बढाने में कारगर साबित होती है। जिससे समाज का उत्थान और विकास निरन्तर होता रहता है। 

संस्था अध्यक्ष योगेश कुमार ने बताया कि संस्था सदैव समाज के कमजोर वर्गों के उत्थान और विकास के निरंतर प्रयासरत है। साथ ही उन्हौने इस दिवाली पर पटाखे न छोडने की अपील की। दिल्ली में प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाने का लोगों से आग्रह किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/