संवाददाता
दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके में हुई लूट के आरोप में 4 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। डॉ. सुनीत के यहाँ दिनांक 17 सितंबर, 2012 के यहां लूट के लिए थाना वेलकम के एसीपी ने एक टीम को गठित किया और महज़ आठ दिन में ही लूट के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया जिनकी पहचान मोहम्मद हुसैन, मोहम्मद जावेद, धर्मेन्द्र व एक 24 साल की लड़की ममता क रूप में हुई है। तीनों पकड़े गए आरोपी युवक दिल्ली के निजामुद्दीन व आंबेडकर नगर के रहने वाले बताये जा रहे हैं जबकि पकड़ी गयी युवती पहाड़गंज की रहने वाली है। मिली सूचना के अनुसार इन अपराधियों को पकड़ने में लूटे गए मोबाइल फोन ने काफी मदद की। इनमें से एक अपराधी ने इस फोन में एक सिम का प्रयोग किया और पकड़ा गया। पकड़े जाने पर जो रिजल्ट सामने आया उसके अनुसार ये सारे अपराधी 10वीं व 12वीं के स्टूडेंट है और अपने शौक को पूरा करने के लिए इन्होंने इस घटना को अंजाम दिया। ये आरोपी नकली बिजली बीएसईएस कर्मचारी बनकर घर में मीटर चेक करने के बहाने घुस गए थे और लूट को अंजाम दिया। शाहदरा एसीपी श्री शाकिर हसन ने बताया की वेलकम थाना पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और इनके कब्ज़े से 13900 रूपये, बीएसईएस का बेग व लूटा हुआ मोबाइल पुलिस ने बरामद कर लिया है और पुलिस ने सभी अपराधियों को कोर्ट में पेश करने के बाद गहन पूछताछ के लिए इन्हें पुलिस रिमांड पर ले आई है अब इन्हें कानून के अनुसार सजा दिलवाई जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें