संवाददाता
दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के थाऩा जाफराबाद इलाके में पार्किंग को लेकर आपस में हुए झगडे़ मे एक युवक की मौत हो गई। दरअसल मामला पार्किग लेकर था। शनिवार की रात को गाड़ी खड़ी करने के उपर दो पड़ोसीयों मे झगड़ा हुआ। झगड़ा इतना बढ़ गया कि हाथापई की नौबत आ गई और विनीत और उसके भाई मीतू को तीनों आरोपियों विकास, आकोश और मनोज ने इतनी बुरी तरह मारा कि दोनों अधमरे हो गए। इससे भी जब अपराधियो का दिल नही भरा तो उन्होने दोनो भाईयो को चाकूओ से गोद डाला जिससे दोनो भाई बुरी तरह जख्मी हो गए दोनो भाईयो को गूरू तेग बहादुर अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहां पर विनीत को मृत घोषित कर दिया गया और मीतू की हालत गंभीर है पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज कर तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है मामले की जांच चल रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें