बुधवार, 12 सितंबर 2012

दिल्ली के थाना उस्मानपुर इलाके मै फायरिंग

संवाददाता

उत्तर-पूर्वी दिल्ली। दिल्ली में बदमाशो के हौंसले बुलंद हैं। ताज़ा मामला थाना उस्मानपुर का है शास्त्री पार्क लाल बत्ती पर सरे आम अंधाधुंध फायरिंग में एक युवक घायल हो गया। युवक का नाम इमरान है जो सीलमपुर निवासी बताया जा रहा है। इमरान अपने चाचा मोबीन के लिए अस्पताल खाना लेकर जा रहा था तभी अचानक पीछे से कुछ बदमाशों ने इमरान पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी जिसमें इमरान को कुछ गोलियां लगी। घायल इमरान को पुलिस ने ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है जहां युवक की हालत नाजुक बनी है। समाचार लिखे जाने तक युवक की हालत नाजुक बनी हुई थी जबकि वारदात कुछ कदम की दूरी पर यातायात और थाना उस्मानपुर पुलिस मौजूद थी पर बदमाशों को उनका भी खौफ नहीं था।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/