शुक्रवार, 21 सितंबर 2012

अंधविश्वास के चलते महिला ने गवाई अपनी जान

संवाददाता
 
दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के वेलकम इलाके की रहने वाली शाहजहां ने खुद को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतका शाहजहां वेलकम मकान संख्या ई-310 में अपने परिवार के साथ रहती थी। शाहजहां के परिवार में पांच लड़के और दो लड़की हैं। लडकियों की शादी हो चुकी है और तीन बेटे दिल्ली से बहार रहते हैं और उसके साथ में दो बेटे और पति रहता है। पति इरफ़ान ऑटो ड्राईवर है और अक्सर रात की गाड़ी चलाता है। अगर इलाके के लोगों की मानें तो शाहजहां पहले भी कई बार अपनी जान देने की कोशिश कर चुकी है। सूत्रों की अगर माने तो शाहजहां को अक्सर भूत-प्रेत आत्माएं नज़र आती थीं जिसके चलते व अक्सर डिपरेशन में रहती थी। डिपरेशन के कारण शाहजहां पहले भी कई बार अपनी जान देने की भी कोशिश कर चुकी है। शाहजहां की आयु 55 साल थी। पुलिस ने मृत शरीर को कब्जे में लेकर मामले की जांच हर पहलु से कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/