बुधवार, 23 अप्रैल 2025

थाना सोनिया विहार की टीम ने कुछ ही घंटों में झपटमारी की घटना को सुलझाया, तीन झपटमारों को किया गिरफ्तार

◆शिकायतकर्ता का छीना गया मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की गई

असलम अल्वी

नई दिल्ली। दिनांक 22.04.2025 को थाना सोनिया विहार में एक झपटमारी की घटना की सूचना प्राप्त हुई, जिसमें शिकायतकर्ता सुखराम पुत्र बरोनी, निवासी सभा पुर, सोनिया विहार, दिल्ली, उम्र - 33 वर्ष, ने बताया कि वह सभा पुर में एक गोदाम में काम करता है। दिनांक 21.04.25 को रात लगभग 10:00 बजे जब वह ड्यूटी पर जा रहा था, तभी 'टोल टैक्स बैरियर' की ओर से तीन लोग मोटरसाइकिल पर आए, शिकायतकर्ता को रास्ते में रोककर उसका मोबाइल फोन छीन लिया और मौके से फरार हो गए।
इस संबंध में थाना सोनिया विहार में धारा 304(2)/3(5) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई।
जांच के दौरान निरीक्षक संजय प्रकाश भट्ट, थानाध्यक्ष सोनिया विहार  के नेतृत्व में HCs आदेश, कमल, Ct. मिलन और Ct.  विकास की एक पुलिस टीम का गठन किया गया। श्री विजयपाल सिंह तोमर, ACP/खजूरी खास के मार्गदर्शन में टीम ने सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय स्रोतों से सुराग इकट्ठा किए और एकत्रित सुरागों के आधार पर तीन संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इनकी पहचान निम्नलिखित रूप में हुई:
  1. बॉबी पुत्र भीषम निवासी सूर्य विहार, वेस्ट करावल नगर, दिल्ली, उम्र - 27 वर्ष,
  2. दुर्गेश पुत्र निरंजन निवासी ब्रिज पुरी, गोकुल पुरी, दिल्ली, उम्र - 20 वर्ष,
  3. शुभम गुप्ता पुत्र विपिन गुप्ता निवासी सूर्य विहार, वेस्ट करावल नगर, दिल्ली, उम्र - 20 वर्ष।
जांच के दौरान उन्होंने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। शिकायतकर्ता का छीना गया मोबाइल फोन और अपराध में प्रयुक्त मोटरसाइकिल नंबर DL-5SDJ-2175 इनके कब्जे से बरामद की गई है। अन्य मामलों में भी इनकी संलिप्तता की जांच की जा रही है। प्रकरण में आगे की जांच जारी है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/