बुधवार, 23 अप्रैल 2025

दिल्ली के इमाम व उलेमा ने पहलगाम कश्मीर आतंकवादी हमलों की कड़ी निंदा की

  • मदरसा बाबुल उलूम जफराबाद नार्थ ईस्ट दिल्ली में देश में अमन व शांति और आपसी सौहार्द बरकरार रखने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया 

असलम अल्वी

नई दिल्ली। मदरसा बाबुल उलूम जफराबाद में दिल्ली के इमाम व उलेमा और मुस्लिम समाज के लोग जमा हुए और सभी ने अपने हाथ उठाकर इस आतंकवादी व हैवानी हमलों की कड़ी निंदा की और सभी ने देश मे अमन व शांति बरकरार रखने के लिए दुआएं की. मौलाना दाऊद अमीनी सदर दीनी तालीमी बोर्ड जमीअत उलमा ए हिन्द दिल्ली स्टेट व मौलाना जावेद सिद्दीकी क़ासमी  सदभावना मंच जमीअत उलमा ए हिन्द व इमाम उलमाओं ने कहा कि हम पहलगाम कश्मीर की दुखद घटना में जान गँवाने वालों व घायल होने वालों के परिजनों के दुख मे बराबर के शरीक हैं. उन्होंने आगे कहा कि हिन्दू-मुस्लिम के बीच किसी भी तरह की दूरी और कोई बाधा ना पनपने पाएं. भारत देश की एकता व आपसी सौहार्द में कोई फ़र्क़ ना पड़ने पाए।

मुस्लिम समाज के कई अहम ज़िम्मेदारों ने इस मौके पर कहा की हम सभी हिन्दू-मुस्लिम साथ हैं और आगे भी साथ रहेंगे, हमारी न कोई धार्मिक लड़ाई है और न ही समाजी लड़ाई है. जो लोग हिन्दू-मुस्लिम करके दूरियां बढ़ाने के काम कर रहे हैं व देश के लिए कभी भी सही नहीं हो सकते हैं. इस लिए किसी भी तरह की अफवाह या कोई गलत फहमी फैलाने की कौशिश न करें. आतंकवाद को आतंकवाद हि समझना चाहिए किसी भी धर्म या जाती से नहीं जोड़ना चाहीए. समाज के ताने बाने को ख़राब करने वाले लोग अच्छे नहीं हो सकते हैं यह बात सभी को समझने की ज़रूरत है. इस बैठक में पहलगाम आतंकी हमले में जान गँवाने वालों की आत्मा की शांति और जो घायल हैं उन के जल्द स्वस्थ होने के लिए दुआएं की गईं. इस मौके पर सभी लौगों ने देश के सभी वर्गों से अमन व शांति बनाए रखने की अपील की।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/