बुधवार, 14 अगस्त 2024

सर्वोदय बाल विद्यालय, बुलन्द मस्जिद स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस

संवाददाता

नई दिल्ली। सर्वोदय बाल विद्यालय, बुलन्द मस्जिद स्कूल के प्रांगण में आज 78वां स्वतंत्रता दिवस प्रधानाचार्य श्री चांद बाबू की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद गांधी नगर के विधायक श्री अनिल वाजपेयी ने ध्वजारोहण किया और स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए सेनानियों को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और स्वतंत्रता दिवस के महत्व को समझाया गया। विधायक अनिल बाजपेयी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी को बधाई दी और देश के विकास में सहयोग करने का संकल्प लेने का आह्वान किया।


















कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/