सोमवार, 1 मई 2023

अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर बिजली कर्मचारियों की समस्यायों को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया

मो. रियाज़

नई दिल्ली। पूरी दिल्ली में बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड व बीएसईएस राजधानी में आउटसोर्सिंग व एएमसी आधार पर जैसे मीटर रीडर/ बिल डिस्टिब्यूटर/रिकवरी विभाग/ ड्राइवर/ आईटीआई - लाईन मैन इत्यादि काम करने वाले कर्मचारी अपनी जान पर खेलकर कार्य करते हैं। कभी-कभी तो कर्मचारियों की कार्य करते समय जान तक चली जाती है पर बीएसईएस में ऐसे कर्मचारियों की कोई गिनती नहीं होती। ऐसे कर्मचारी को कोई अपना मानने को तैयार नहीं होता है। इनकी समस्याओं के लिए हमेशा डेसू मजदूर संघ कार्य करती आ रही है। कई कर्मचारियों को उनका हक भी दिलवा है और दिलवा रहे हैं।

अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर डेसू मजदूर संघ द्वारा बीआरपीएल बिजली कम्पनी के मुख्यालय नहेरू प्लेस नई दिल्ली में बिजली कर्मचारियों की समस्यायों को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डेसू मजदूर संघ अध्यक्ष किशन यादव ने की व इस कार्यक्रम में पूरी दिल्ली के अलग-अलग कर्मचारी शामिल हुए। इस कार्यक्रम में मजदूरों से संबंधित कई समस्याओं को रखा गया और कुछ मांग की गई जैसे (1) जिन बेकसूर कर्मचारियों को बिजली कंपनियों ने निकाला है उन्हें नौकरी पर वापस लिया जाए। (2) जिन कर्मचारियों को फोन का पैसा नहीं दिया जा रहा है उन्हें पैसा दिया जाए। (3) सरकारी अवकाश पर सरकारी कर्मचारियों की तरह ही आउटसोर्स कर्मचारियों को भी अवकाश दिया जाए या उनकी जगह पैसे दिए जाएं। ऐसे ही कई और समस्या को रखा गया जिसे जल्द से जल्द निपटने की बात कही गई।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंजी. डीसी कपिल,  राष्ट्रीय अध्यक्ष, ठेकेदारी हटाओ राष्ट्रीय संयुक्त मोर्चा का भव्य स्वागत किया गया। इसके उपरांत डीसी कपिल ने अपने कुशल नेतृत्व में बिजली कर्मचारियों की विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं अब पहले से भी अच्छा मार्गदर्शन करता हुआ और मैं सभी आउटसोर्स कर्मचारियों की आवाज बुलंद करता रहूंगा और जिन बिजली कम्पनियों ने आउटसोर्स बिजली कर्मचारियों की आवाज को दबाने की कोशिश की वह अपने लिए मुसीबत खड़ी करेंगे।

इस मौके पर डेसू मजदूर संघ के अध्यक्ष किशन यादव ने कार्यक्रम में पहुंचने वाले सभी बिजली कर्मचारियों को 'अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस’ की शुभकामनाएं देते हुए सभी को इस कार्यक्रम का सफल बनाने के लिए भी बधाई दी। उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद नहीं थी कि इतनी संख्या में आप लोग आएंगे क्योंकि जिस तरह से बारिश हो रही है लग रहा था कि कार्यक्रम ही रद्द न करना पड़ जाए मगर आप लोगों की हिम्मत को सलाम है। आप लोगों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और इसे सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है। इतना ही नहीं तीन घंटे लगातार भारी बारिश के बावजूद आप लोग मैदान में डटे हैं। जो एक संघर्ष और क्रांति की अच्छी शुरुआत का पोजिटिव संकेत है। हम इस तरह अपनी एकता को कायम रखेंगे और हमारी यूनियन भी आप लोगों के हक में हमेशा कार्य कर रही और ऐसे ही करती रहेगी। एक बार पुन: इस प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए सभी कर्मचारियों भाईयों का बहुत -बहुत धन्यवाद।

इस अवसर पर प्रोग्राम में भारतीय मजदूर संघ - दिल्ली प्रदेश के प्रधान दीपेन्द्र कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष-ब्रिजेश कुमार, सगंठन  मंत्री-राना सिंह, मीडिया प्रभारी अरविंद कुमार, प्रदीप कुमार बरगोति – सचिव, इकबाल खान - जिला मंत्री, राजेश पाल - जिला मंत्री, पंकज शर्मा – चेयरमैन, मनीष कुमार सिंह - जिला मंत्री, रवि शंकर यादव - जिला चेयरमैन, राजन गुर्जर - जिला मंत्री, दीपक कुमार – चेयरमैन, चंदन कुमार - जिला मंत्री, ललित एस कुमार – चेयरमैन, इरफान खान - वाइस चेयरमैन, जितेन्द्र कुमार उर्फ जीतू सरिता विहार, मनोज विद्रोही - मीडिया प्रभारी, विनोद सिंह – NDPL, सुभम सिंह पंवार - जिला मंत्री, वरूण सिंह पंवार – चेयरमैन, राजेश कुमार - जिला मंत्री, अशोक कुमार –अध्यक्ष, ऋषि पाल – महामंत्री, सेन्तुल त्यागी - सगंघन मंत्री, विनोद कुमार उर्फ गोलू - सह सचिव, दिनेश कुमार – चेयरमैन, बाबू लाल - जिला मंत्री, अब्दुल रज्जाक - सगंठन मंत्री, मुकेश यादव - मुख्य सलाहकार, दिनेश यादव - मुख्य सलाहकार, रविन्द्र सिंह पंवार - मुख्य सलाहकार, राजवंत सिंह - मुख्य सलाहकार, संदीप कुमार - जिला मंत्री, प्रमोद कुमार- चेयरमैन, आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/