सोमवार, 1 मई 2023

गांधीनगर विधायक अनिल बाजपेई ने एमसीडी के मुख्य अभियंता अनिल त्यागी से गांधीनगर विधानसभा में विकास कार्यों को ले चर्चा की

आज गांधीनगर के विधायक श्री अनिल बाजपेई ने दिल्ली नगर निगम के मुख्य अभियंता श्री अनिल त्यागी जी से गांधीनगर विधानसभा में विकास कार्यों को लेकर चर्चा की।
1.गांधीनगर के विधायक श्री अनिल बाजपेई जी ने बताया कि मुख्य अभियंता जी ने कहा कि विधायक फंड से  शंकर नगर एक्सटेंशन की गली नंबर 1 में 1 करोड़ 35 लाख की लागत से कार्य का वर्क ऑर्डर हो गया है और शीघ्र ही इसका कार्य शुरू हो जायेगा।
2.चंद्रपुरी नाले की सफाई का भी टेंडर पास हो गया वहां पर भी जल्दी काम शुरू होगा।
3.अजीत नगर की जिन गलियों का विधायक फंड से काम होना था उसका भी वर्क ऑर्डर हो गया है जल्दी ही इन गलियों का काम शुरू हो जायेगा।
4.गांधीनगर विधानसभा के अन्तर्गत जितने MCD के पार्क आते हैं उन सभी का रखरखाव किया जाएगा।
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/