संवाददाता
नई दिल्ली। नई पीढ़ी नई-सोच संस्था के तत्वावधान में संस्था के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ. आर. अंसारी की जनता क्लीनिक में निःशुल्क नसों व हड्डियों का जांच शिविर लगाया गया। यह कैम्प मैवरिक फार्मा के सहयोग से सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक लगाया गया जिसमें लगभग 100 लोगों ने जांच करवाई और दवाई लेकर इस कैंप का फायदा उठाया।
इस जांच शिविर का उद्घाटन संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष श्री साबिर हुसैन ने किया। इस जांच शिविर में लम्बे समय से नसों व हड्डियों में हो रही तकलीफ की जांच कम्प्यूटर द्वारा गई।
डॉ. अंसारी ने बताया कि इस शिविर में 100 लोगों ने नसों व हड्डियों में हो रही तकलीफों की जांच कराई व दवाई भी दी गई। उन्होंने कहा कि आज नसों व हड्डियों में दर्द आम बीमारी बनती जा रही है। यदि इसे समय रहते दिखा लिया जाए तो यह तकलीफ नहीं देती।
संस्था के अध्यक्ष साबिर हुसैन ने बताया कि इस शिविर में 100 लोगों ने अपनी हड्डियों व नसों की कम्प्यूटर से जांच कराईं व दवाई प्राप्त की।
इस अवसर पर कालोनी के जिम्मेदार जुबैर आजम ने कहा कि मैं इन नौजावानों को जितनी तारिफ करूं वह कम है। यह लोगों की पूरी तरह से मदद करते हैं। यह जनता के लिए हमेशा पूर्ण रूप से समर्पित रहते हैं यह रोजाना सुबह 10 से 12 बजे तक आधार कार्ड बांट रहे हैं और साथ ही लोगों के खाद्य सुरक्षा योजना के अंतर्गत आने वाले लोगों के राशन कार्ड के फार्म भी भर रहे हैं व उनकी परेशानी को भी सुन रहे हैं।
इस अवसर पर संस्था के कई पदाधिकारी, सदस्य व आमजन मौजूद था, उन्होंने इसमें पूरा सहयोग दिया। यह कैम्प मैवरिक फार्मा के सहयोग से लगाया गया व इसी कम्पनी द्वारा दवा भी दी गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें