उत्तरी पूर्वी दिल्ली 20 सितम्बर विधन सभा क्षेत्रा बाबरपुर के अंतर्गत गोरख पार्क में निगम पार्षद द्वारा गलियों का उद्घाटन कर अपने वार्ड में एक और कड़ी जोड़ दी।
निगम पार्षद जाकिर खान द्वारा अपने वार्ड में कई बड़े-2 कार्य किये और अनगिनत विकास कार्य किये हैं। दिनांक 19 सितम्बर को वेस्ट गोरख पार्क में तीन गलियां 4, 5 और 11 नं. गली का उद्घाटन कर रिकार्ड बनाया है। लगभग 10 लाख रुपये की लागत से ईडीएमसी द्वारा बनाई जा रही है। ईडीएमसी के कनिष्क अभियंता शेलेन्द्र के साथ जाकिर खान ने उद्घाटन किया। इस मौके पर शमीम राजपूत, बाबर भाई, आमीर खान, संजीव शर्मा, चै0 राजपाल व अन्य के अलावा सैकड़ों लोग मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें