गुरुवार, 19 सितंबर 2013

विधायक चौ. मतीन अहमद ने कैथवाड़ा में किया चैपाल का शिलान्यास


संवाददाता

पूर्वी दिल्ली। सीलमपुर क्षेत्र के विधायक एवं दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष चैधरी मतीन अहमद ने क्षेत्र स्थित कैथवाडा में चैपाल का शिलान्यास किया। इस अवसर पर सांसद जे,पी,अग्रवाल मुख्य रुप से उपस्थित थे। यह चैपाल  आगामी छह महीने में बनकर तैयार हो जाएगी। इस मौके पर कांग्रेस नेता मकसूद जमाल, राजेन्द्र प्रधान, अनिल गौड़, जावेद बर्की, नौशाद आलम, अब्दुल अलीम बर्नी, अंसार खान, मशकूर आलम, केएस कमल, संतोष गुप्ता, इकबाल मलिक, राजमणि मिश्रा, अब्दुल समद के अलावा संबंधित विभाग के अघिकारी एवं क्षेत्र के निवासी भारी संख्या मे उपस्थित थे।

                                   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/