संवाददाता
उत्तर-पूर्वी दिल्ली। आज श्री राम कॉलोनी में डीसी विजय सिंह विधूड़ी का दौरा एमसीडी स्कूल में था। इस मौके पर स्थानीय निगम पार्षद हाजी आस मोहम्मद ने डीसी साहब को स्कूल में होने वाली परीक्षाओं को सामने रखा। सफाई से लेकर सफाई तक, पढ़ाई से लेकर खानेदारी तक हर वो प्रेशानी जो स्कूल के फ़ायदे का था उनके सामने रखा, डीसी एसबी ने भी उनकी समस्याओं को सुना, और पूरा यकीन दिलाया कि हर प्रेशानी दूर होगी, और बहुत जल्दी उर्दू मीडियम स्कूल खजूरी में तामीर की जाएगी, इस मौके पर, हाजी आस मोहम्मद के साथ, साबिर अली अंसारी, खलील कुरेशी, महफूज आलम, हसीब सिद्दीकी, अबरार भाई, लुकमान भाई, यामीन भाई, वाहिद परधान, और भी इलाके के जाने माने लोग मौजूद हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें