सोमवार, 16 सितंबर 2013

क्षेत्रवासियों को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना ही जीवन का लक्ष्य: चौ. मतीन अहमद

संवाददाता
पूर्वी दिल्ली। सीलमपुर क्षेत्र के विधायक एवं दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष चैधरी मतीन अहमद ने क्षेत्र के सीलमपुर डी-ब्लाॅेक में चैपाल के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। इसके अलावा उन्होंने क्षेत्र स्थित के-ब्लाॅक की झुग्गियों में चैपाल, जे-ब्लाॅेक  की सभी गलियों के निर्माण कार्य तथा डी-ब्लाॅक स्थित औषधालय में मरम्मत कार्य का भी शुभारंभ किया।

इस अवसर पर उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए विधायक चौ. मतीन अहमद ने कहा कि ये जो विकास कार्य हैं, इन्हें क्षेत्रवासियों की आवश्यकता के आधार पर कराये जा रहे हैं।  विधायक चौ. मतीन ने कहा कि अपने क्षेत्रवासियों को सभी प्रकार की बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना ही उनके जीवन का लक्ष्य है। उन्होेंने यह भी कहा कि जब तक क्षेत्र में पूर्ण रुप से चहुंमुखी विकास दिखाई नहीं देगा तब तक वह चैन से नहीं बैठेंगे और इसी प्रकार विकास कार्यों को पूरा कराने में अपना प्रयास निरंतर जारी रखेंगे। 

इस मौके पर कांग्रेस नेता मकसूद जमाल, जावेद बर्की, अनिल गौड, लियाकत मसूदी, सद्दाम हुसैन, रिज़वान, शाहिद सैफ, मो शकील, गुडडी गुप्ता, शिबा खान, किश्वर जहां, रियाज़ अहमद, सईद कुरैशी, सरदार भाई, विनोद प्रधान, राकेश कुमार, मकसूद भाई, राजेन्द्र प्रधान के अलावा क्षेत्रीय निवासी भारी संख्या में मौजूद थे। यह जानकारी विधायक चौ. मतीन अहमद के प्रेस सचिव सह मीडिया प्रभारी रविन्द्र शर्मा ने प्रेस को दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/