उत्तर-पूर्वी दिल्ली। आज श्री राम कॉलोनी के लोगों के चेहरे पर उस वक्त खुशी की लहर दौड़ गई जब निगम पार्षद हाजी आस मोहम्मद ने पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार के साथ मिलकर यहां विकास कार्यों की शुरूआत की। विकास कार्य की शुरूआत डी-ब्लॉक गली नंबर 1 से हुई। विकास कार्य शुरू होने से उन लोगों के ज़बान पर ताला लग गया जो नई अफ़वाह फैलाते फिर रहे थे।
इस मौके पर साबिर अली अंसारी, अबरार चौधरी, लुकमान भाई, मास्टर रफ़ीक, यामीन भाई एन.जी.ओ वाले, महफ़ूज़ आलम, ज़ानिश भाई, खलील कुरेशी, जमील भाई, यामीन हार्डवेयर वाले, लोधी बाबा, हसीब सिद्दीकी, डॉ. आच्चन, वाहिद परधान और भी यहां के जागरुक जनता मौजुद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें