शनिवार, 21 सितंबर 2013

विधायक चौ. मतीन अहमद ने शास्त्री पार्क में किया बारात घर का शिलान्यास

संवाददता

पूर्वी दिल्ली। सीलमपुर क्षेत्र के विधायक एवं दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष चौधरी मतीन अहमद
व सांसद जय प्रकाष अग्रवाल ने क्षेत्र स्थित शास्त्री पार्क में बारात घर का संयुक्त रुप से शिलान्यास किया।
इस मौके पर उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए विधायक चौ. मतीन अहमद ने कहा कि यह बारात घर डीडीए द्वारा करीब पौने दो करोड़ रूपये की लागत से बनाया जाएगा । उन्होंने कहा कि इस बारात घर की
विशेषता यह होगी कि यह दो मंजिला होने के साथ-साथ इसमें लिफ्ट की सुविधा होगी। इसके अलावा
इसमें रसोई घर, स्टोर, टाॅयलेट, बाथरूम व पार्किंग की भी सुविधा उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि यह
बारात घर आगामी 6 माह में बनकर तैयार हो जाएगा। इस अवसर पर काॅंग्रेस नेता मकसूद जमाल, राजेन्द्र प्रधान, अनिल गौड़, लियाकत मसूदी, मोईन हीरोवाला, अनिल षर्मा, जावेद खान, शकील प्रधान, राकेश शर्मा, चांद सैफी, रियाज़ अहमद, नदीम, हाजी हयात, आबाद अहमद, विनोद प्रधान, के.एस. कमल, सईद कुरैशी, सुरेश गुप्ता, रिजवान, नासिर जावेद, मौ. षकील, नईम, अयूब मसूदी, आर.के. शर्मा, बल्लू भाई के अलावा महिला कांग्रेस नेता गुड्डी गुप्ता, डाॅ. सीमा, नफीसा, सुमन, कमल व डीडीए के कई वरिश्ठ अधिकारी तथा क्षेत्रीय निवासी भारी संख्या में मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/