संवाददाता
पूर्वी दिल्ली। सीलमपुर विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत मौजपुर स्थित माता मन्दिर मार्ग में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र में चहुंमुखी विकास कराये जाने पर क्षेत्रीय विधायक एवं दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष चौ. मतीन अहमद के सम्मान में समारोह का आयोजन किया।
इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरि भगवान शर्मा, जयपाल शर्मा, मकसूद जमाल,सुलतान अहमद, श्याम बिहारी, अनिल शर्मा, रामकिशन शर्मा, विनोद शर्मा, अनिल गौड़ के अलावा युवा नेता ललित सारस्वत, महेन्द्र उपाध्याय, ब्रजेश चैहान, सद्दाम मलिक एवं भारी संख्या में क्षेत्रीय निवासी व कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे। समारोह की अध्यक्षता कांग्रेस नेता चमन लाल शर्मा ने की तथा मंच संचालन युवा नेता अजय शर्मा ने किया।
समारोह में मौजूद कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए विधायक चौ. मतीन अहमद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सभी को बराबर का महत्व देती है, फिर चाहे कोई व्यक्ति किसी भी जाति या धर्म का हो। कांग्रेस का हाथ हमेशा आम आदमी के साथ होता है।उन्होंने कि वर्तमान में सीलमपुर क्षेत्रवासी जिस एकता व मोहब्बत से आपस में मिलजुल कर रहते हैं, उसके लिए वे सभी बधाई के पात्र हैं।
दूसरी ओर क्षेत्र स्थित ब्रहमपुरी की गली नं. 13 व 18 में विधायक चौ. मतीन अहमद ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की अलग-अलग विशेष बैठकों में भी भाग लिया। ये बैठक कांग्रेस नेता राजीव शर्मा व चांद सैफी द्वारा आयोजित की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें