बुधवार, 28 अगस्त 2013

15.5 करोड़ की लागत से श्रीराम कॉलोनी में होगा विकास कार्य: अरविंदर सिंह लवली

संवाददाता

उत्तर-पूर्वी दिल्ली। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के श्रीराम कालोनी में 15.5 करोड़ की लागत से जल्द विकास कार्य शुरू हो जाएंगे। इस विकास कार्य की घोषणा करते हुए अरविंद सिंह लवली ने कहा कि यहां कि जनता को पूरा विश्वास था कि हाजी आस मोहम्मद उनकी कालोनी में कार्य जरूर करवाएंगे। उन्होंने कहा कि हाजी आस मोहम्मद ही इस बेसहारा कॉलोनी को सहारा दे सकते हैं।

जेपी अग्रवाल ने भी कहा कि जिस आदमी को क्या काम करना है, क्या काम बाकी है मुह ज़ुबानी याद रहता है वही जनता का सच्चा साथी है।  अरविंद सिंह लवली जी ने घर-घर पानी और एक 12वीं क्लास तक का स्कूल का वादा कर गए, इस मौके पर पब्लिक की बेइंतेहा भीड़ जो आज से पहले कब किसी कार्यक्रम में दिखाई नहीं दी। भीड़ होती क्यों नहीं, कॉलोनी के विकास की बात थी जिसके हाजी आस मोहम्मद ने ऐसा कर दिखाया। 

इस मौके पर मुख्य अतिथि के अलावा इस कार्यक्रम में महफूज़ आलम, खलील हैं क़ुरैशी, वाहिद परधान, शैतान पाल दायमा, करीम क़ुरैशी, लोधी बाबा लुकमान भाई अबरार भाई, मास्टर रफ़ीक, जमील भाई, पप्पू भाई साबिर अली अंसारी और दीगर हज़रत शामिल हैं। 




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

http://mohdriyaz9540.blogspot.com/

http://nilimapalm.blogspot.com/

musarrat-times.blogspot.com

http://naipeedhi-naisoch.blogspot.com/

http://azadsochfoundationtrust.blogspot.com/