संवाददाता
पूर्वी दिल्ली। इस समय जिस प्रकार दिल्ली में प्याज 70-80 रूपये किलो बिक रहा है इस बात ने यह साबित कर दिया है कि दिल्ली में सरकार नाम की कोई चीज है ही नहीं। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही मंहगाई रोकने में पूरी तरह से नाकाम रही है और दोनों ने ही जमाखोरी को लाभ पहुंचाने का काम किया है। यदि कांग्रेस की सरकार ईमानदारी से काम करती तो आज जमाखोर जेल की सलाखों के पीछे होते। मंहगाई लगातार बढ़ रही है मगर कहीं कोई छापामरी नहीं की गई ना ही किसी जमाखोर को पकड़ा गया। क्या ये जमाखोरों के साथ सरकार की मिली भगत नहीं है? इसलिय हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव जी के द्वारा गरीबों के लिये किये गये कार्याे ने हमें हौसला दिया है किसानों, गरीबों और बेसहारा लोगों के लिये समाजवादी पार्टी की सरकारों ने हमेशा मदद करने का काम किया है किसानो की कर्ज माफी, कन्या विद्याधन, मुफ्त खेती के लिये सिंचाई का पानी और पढ़े लिखे नौजवानों के लिये लैपटाप देकर विकसित करने का काम किया है। दिल्ली समाजवादी युवजनसभा ने इन सभी कार्याें से प्रोत्साहित होकर यह निर्णय लिया है कि गरीबों के लिये राजकुमार उ.पू. लोकसभा क्षेत्रा की मदद एवं मुजफ्फर खान बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र की सपा दिल्ली इकाई के सहयोग से 10 रू. किलो प्याज गरीबों तक पहुंचाने में सफल रहे हैं।
एक व्यक्ति को केवल 2 किलो प्याज ही मिलेगा। सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक बाबरपुर विधानसभा क्षेत्र के न्यू जाफराबाद की मदर डेयरी के सामने दोपहर 2 बजे से 4 तक कर्दमपुरी की पुलिया पर 4 बजे से 6 बजे तक मेन रोड नूर ईलाही पर बेची जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें