मंगलवार, 25 सितंबर 2012
थाना वेलकम इलाके में लूट के आरोपी महिला सहित 4 लोग गिरफ्तार
सोमवार, 24 सितंबर 2012
डा.अय्यूब ने किया एफडीआई का समर्थन
नई दिल्ली। दिल्ली के प्रेस क्लब आँफ इंडिया मे आज पीस पार्टी के सूप्रीमो डा.अय्यूब न सरकार को आड़े हाथो लेते हुए कहा कि देश काफी कमजोर दौर से गुजर रहा है सरकार वादे तो बहुत करती है परंतु पूरे नही करती और तो और सरकार के सभी लोग अपनी-अपनी जिम्मेदारियो से बच रहे है।डा. अय्यबू ने कहा कि देश क्रान्ति की तरफ जा रहा है परंतु कांग्रेस सरकार को इससे कुछ लेना देना नही है।डा.अय्यूब का कहना था कि सरकार मुस्लिम विरोधी है क्योकि देश मे मुस्लमानो की स्थिति काफी दयनीय हो चुकी है लेकिन सरकार सोई हुई है उसे सिर्फ अपने लाभ से मतलब है न कि देश की जनता से सरकार आए दिन कोई न कोई घोटाले करती रहती है परंतु कोई कुछ नही करता।
उन्होने अमेरिका मे मारे गए 6 सिक्खो का ज़िक्र करते हुए कहा कि अगर अमेरिका मे 6 सिक्ख मारे जाते है तो पूरी सरकार हिल जाती है और यह राष्ट्रीय खबर बन जाती है जिसे पूरा मीडिया खूब जोर-शोर से दिखाता है लेकिन जब मुस्लमानो पर अत्याचार होता है कोई आवाज क्यो नही उठाता अय्यूब ने असम और बर्मा के दंगो का ज़िक्र करते हुए कहा कि वहा पर हजारो की तादाद मे मुस्लमान मारा गया परंतु भारत सरकार ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नही दी अय्यबू ने कहा कि जबकि असम मे तो सरकार कांग्रेस की थी फिर भी सरकार इन दंगो को रोकने मे सक्षम नही रही।
इसके साथ ही उन्होने यूपी सरकार को भी खरी खोटी सुनाने मे कोई कसर नही छोड़ी उन्होने सीधे अखिलेष सरकार पर ताना कसते हुए कहा कि अखिलेश सरकार सामने तो मुस्लमानो की हिमायती बनता है और पीछे से वही पीठ मे छूरा घोपती है उन्होने कहा सपा की सरकार को बने हुए मात्र 6 महीने हुए है।और इन 6 महीनो मे 7 दंगे हो गए जिनमे सेकड़ो की तादाद मे लोग मारे गए लेकिन अखिलेश सरकार ने इस पर भी कोई कार्यवाही नही की डा.अय्यूब के मुताबिक सपा की सरकार आर.एस.एस के एजेण्डे पर चलती है जिसका मकसद है मुस्लमान को परेशान करना और बाद मे मरहम लगाना जिससे मुस्लमान हार थक कर सपा को ही वोट दे डा.अय्यूब ने असम और यूपी गाजियाबाद मे मारे गए मुस्लमानो के परिजनो को सरकार द्वारा 15 लाख रूपए दिलाने की मांग की और घायलो को 1-1 लाख रूपए दिलाने की।
डा.अय्यूब ने किया एफडीआई का समर्थन- डा. अय्यूब ने एफडीआई का समर्थन करते हुए कहा कि मे एफडीआई का समर्थन हु और चाहता हु बाहरी दुकाने यहा खुले ताकि सभी लोगो को उनकी मनपंसद की वस्तुए मिल सके और थोक विक्रेताओ के द्वारा बढ़ता हुआ भ्रष्ट्राचार कम हो सके उन्होने कालाबाजिरयो की तांग खीचते हुए कहा कि देश मे जो कालाबाजारी है एफडीआई से उन पर नकेल कसेगी और देश मे जनता को ताजी और पोष्टिक भरी वस्तुए मिल सकेगी अगर छोटे व्यापारी भी अपना काम इमानदारी से करेगे तो उनका इससे कोई नुकसान नही होगा।
अनवर चौहान को बनाया राष्ट्रीय उपाध्यक्ष- पीस पार्टी के सुप्रीमो ने तमाम मीडिया और पीस पार्टी के कार्यकर्ताओ के सामने अनवर चौहान को पीस पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया और आने वाले समय मे पीस पार्टी को देश मे हिस्सेदारी होने की भी बात कही
शुक्रवार, 21 सितंबर 2012
अंधविश्वास के चलते महिला ने गवाई अपनी जान
सोमवार, 17 सितंबर 2012
क्षेत्र के विकास को लेकर सीलमपुर के विधायक चौधरी मतीन का पुतला दहन
पूर्वी दिल्ली। दिल्ली के सीलमपुर विधायक के खिलाफ आज हजारो की तादाद मे जनता जनार्धन ने प्रदर्शन किया यह प्रदर्शन बह्मपुरी की गली न. 3 से शूरू होकर इंदिरा चौक (मौहम्मदी चौक) पर समाप्त हुआ। इस बीच सीलमपुर विकास मौर्चा के सदस्यो ने चौधरी मतीन के खिलाफ नारे लगाएं और इंदिरा चौक (मौहम्मदी चौक) जाफराबाद पर विधायक चौधरी मतीन का पुतला फूंका यह प्रदर्शन सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र मे कोई तरक्की न होने की वजह से था क्षेत्र के लोगो की नाराज़गी इस वजह से भी थी क्योकि क्षेत्र मे पिछले 20 साल से कोई विकास नही हुआ न ही स्कूलों मे अच्छी तालीम और किसी भी स्कूल मे साईस और काँमर्स का न होना न ही पीने का साफ सूथरा पानी और न ही क्षेत्र के किसी पढ़े लिखे नौजवान को सरकारी नौकरी पर कार्यरत न कराना व क्षेत्र की छोटी बड़ी समस्याओ को लेकर यह प्रदर्शन हुआ-
हालाकि इस प्रदर्शन मे लगभग सभी पार्टी के नेता गण शामिल रहे जिन्होंने अपनी-अपनी बाते कही-
एम.ए चाँद राष्ट्रीय अध्यक्ष अली सेना- हमारे
क्षेत्र के विधायक चौधरी मतीन ने इलाके मे कोई विकास तो किया नही बल्कि
मुर्दो को दफनाने वाला कब्रिस्तान तक का बेंच दिया एम.ए चांद ने यह भी कहा
कि चौधरी मतीन मुस्लमानो के नाम पर धब्बा है और राजपूत के नाम पर कलंक
है।जिसके लिए उसे हम और क्षेत्र की जनता उसे कभी माफ नही कर सकती।
मसूद अली खान नेता बसपा- कांग्रेस
की गलत नितियो की वजह से आज मंहगाई हद से पार हो गई है दिल्ली की जनता के
लिए मंहगाई एक डायन की तरह हो रही है और कमाई न के बराबर है जिससे गरीब और
गरीब होता जा रहा है।इसके साथ ही उन्होने एफ.डी आई के ऊपर भी बात कही।
शेर खान मलिक नेता सपा- शेर
खाने मलिक ने कहा कि पिछले बीस साल से सीवर की समस्या ज्यो की त्यो है और
आस-पास के इलाके जैसे बहुमपुरी मे सीवर चार्ज 80रूपए गज है लेकिन जाफराबाद
चौहान बांगर मे 455 रपए सीवर चार्ज वसूला जा रहा है यह जनता के साभ भेदभाव
और घोर अन्याय है।हम इसका पूर्ण तरीके स विरोध करते रहेगे।
अनवर चौहान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पीस पार्टी व वरिष्ठ पत्रकार- अनवर चौहान ने कहा की इलाके मे बिजली पानी की समस्या एक घनिष्ठ समस्या है।जिसके चलते क्षेत्र के लोगो को काफी कठिनाईयो का सामना करना पड़ता है और यह विधायक का परम कर्तव्य होता है कि वह जनता की देखभाल करें लेकिन विधायक ही जनता की जान पर बना हुआ है वह आए दिन किसी भी गरीब रोजमर्रा के काम करने वाले की फेक्ट्री और घरो पर नाजायज छापे लगवाता है जिससे जनता काफी परेशान है और इसका बदला आने वाले चुनाव मे चौधरी मतीन से लेगीं।
अरशद नेता लोकजनशक्ति पार्टी- अरशद
के मुताबिक क्षेत्र मे जनता बदलाव चाहती है और बेरहम विधायक चौधरी मतीन के
गलत रवैय्ये के चलते आज जनता उसके खिलाफ खड़ी नजर आ रही है।
जीनत नफिस नेता मुस्लिम लींग- कांग्रेस पार्टी एक भ्रष्ठ पार्टी है जिसने भ्रष्टाचारप को बढ़ावा दिया है तथा बड़े-बड़े घोटाले किये है जिससे जनता मे आक्रोश है।
मौ. रूस्तम जिला अध्यक्ष पीस पार्टी- हम इलाके मे बदलाव चाहते है और जब तक चौधरी मतीन विधायक की कुर्सी पर काबिज है हमारे क्षेत्र का कोई भला या विकास नही हो सकता।
मुजफ्फर खान नेता सपा- मुजफ्फर ने कहा की हम इलाके को साऊथ इलाको की गिनती मे लाना चाहते है लेकिन इसके लिए हमे चौधरी मतीन का सर्वानाश करना होगा और इसके लिए हम कुछ भी करेगे।
इसके साथ ही क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्तियो का गुस्सा विधायक चौधरी मतीन के खिलाफ देखने लायक था अली सेना के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष लियाकत अली दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष अली सेना पार्टी जाकिर हुसेन , समाजसेवी खालिद बाबा, अय्यूब अंसारी अली सेना पार्टी के जिला सचिव,मुनाजिर हुसेन, सैय्यद नफीस, ताहिर पठान, सुलेमान चौधरी तथा हजारो की तादाद मे जनता ने क्षेत्र के विधायक चौधरी मतीन के खिलाफ इंदिरा चौक पुतला दहन किया व आगे की रणनीति तैयार करने की बात कही।
बुधवार, 12 सितंबर 2012
दिल्ली के थाना उस्मानपुर इलाके मै फायरिंग
उत्तर-पूर्वी दिल्ली। दिल्ली में बदमाशो के हौंसले बुलंद हैं। ताज़ा मामला थाना उस्मानपुर का है शास्त्री पार्क लाल बत्ती पर सरे आम अंधाधुंध फायरिंग में एक युवक घायल हो गया। युवक का नाम इमरान है जो सीलमपुर निवासी बताया जा रहा है। इमरान अपने चाचा मोबीन के लिए अस्पताल खाना लेकर जा रहा था तभी अचानक पीछे से कुछ बदमाशों ने इमरान पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी जिसमें इमरान को कुछ गोलियां लगी। घायल इमरान को पुलिस ने ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है जहां युवक की हालत नाजुक बनी है। समाचार लिखे जाने तक युवक की हालत नाजुक बनी हुई थी जबकि वारदात कुछ कदम की दूरी पर यातायात और थाना उस्मानपुर पुलिस मौजूद थी पर बदमाशों को उनका भी खौफ नहीं था।
http://nilimapalm.blogspot.com/
musarrat-times.blogspot.com